Today’s Current Affairs in Hindi | 15 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 15 April 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष दुनियाभर में 15 अप्रैल को ‘विश्व कला दिवस’ मनाया जाता है।
  2. बांग्लादेश में ‘पोइला बोइसाख’ का त्योहार मनाया गया है।
  3. ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ ने ऑनलाइन आधार एटीएम सेवा शुरू की है।
  4. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अनुराग कुमार’ को  सीबीआई के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  5. ‘रशिम कुमारी’ ने 12वीं बार राष्ट्रीय महिला कैरम का खिताब अपने नाम किया है।
  6. भारतीय दूतावास ने ‘नेपाल’ के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले कई संगठनों को 35 एम्बुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी हैं।
  7. ‘गोपी थोटाकुरा’ अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनेंगे।
  8. ‘पूर्वी क्षेत्र’ ने क्रिकेट की सीनियर महिला इंटर जोनल मल्टी डे ट्रॉफी 2023-24 का खिताब जीता है।
  9. भारतीय-अमेरिकी एक्ट्रेस ‘अवंतिका वंदनपु’ को हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने ‘साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।
  10. ‘वंदिता कौल’ ने डाक विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

यह भी पढ़ेंToday School Assembly News Headlines in Hindi (15 April) : स्कूल असेंबली के लिए 15 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

15 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. अंगारा-ए5 अंतरिक्ष रॉकेट का सफल परीक्षण किस देश ने किया है?

(A) भारत
(B) चीन 
(C) रूस 
(D) इजराइल 
उत्तर- रूस

2. अदाणी ग्रीन एनर्जी कहां दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बनाएंगी?

(A) इंदौर 
(B) कच्छ 
(C) संगरूर 
(D) बिजनौर 
उत्तर- कच्छ

3.  ‘अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड’ के तीसरे कार्यकाल के लिए पुन: किसे चयनित किया गया है?

(A) जगजीत पवाडिया
(B) सुनील अग्निहोत्री 
(C) दलजीत चौधरी 
(D) तरुण बजाज 
उत्तर- जगजीत पवाडिया

4. ‘20वीं एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) ओमान 
(B) किर्गिस्तान
(C) मोजाम्बिक 
(D) कजाकिस्तान 
उत्तर- किर्गिस्तान

5.  हाल ही में प्रो. रमन मित्तल और डॉ. सीमा सिंह की पुस्तक ‘द लॉ एंड स्पिरिचुअलिटी: रीकनेक्टिंग द बॉन्ड’ का विमोचन किसने किया है?

(A)  द्रौपदी मुर्मू 
(B) जगदीप धनखड़ 
(C) नरेंद्र मोदी 
(D) ओम बिड़ला 
उत्तर- जगदीप धनखड़

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*