यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 10 फरवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- 10 फरवरी, 2024 को ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ मनाया जाएगा।
- संयुक्त अरब अमीरात में ‘11वें विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024’ का आयोजन 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा।
- नई दिल्ली में ‘सुशासन महोत्सव 2024’ का आयोजन किया गया है।
- कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक ‘डॉ. एम एस स्वामीनाथन‘ को ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा।
- भारत और रवांडा की पहली संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक ‘किगाली’ में शुरू हुई है।
- हाल ही में ‘CSIR-NIScPR’ ने अपना तृतीय स्थापना दिवस मनाया है।
- हाल ही में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देश ने दक्षिण चीन सागर में ‘संयुक्त युद्धाभ्यास’ किया है।
- मशहूर संगीतकार ‘प्यारेलाल शर्मा’ को कला में उनके योगदान के लिए ‘लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नई दिल्ली में “रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग” सम्मेलन का आयोजन किया है।
- ‘विश्व पुस्तक मेला 2024′ का आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी तक नई दिल्ली में किया जाएगा।
- अरूणाचल प्रदेश राज्य में ‘तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है।
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑफिशियल स्पांसर के लिए विमानन कंपनी ‘इतिहाद एयरवेज’ के साथ समझौता किया है।
- इस वर्ष खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 का शुभंकर ‘अष्टलक्ष्मी’ है।
- एयरबस कंपनी ने भारत की ‘डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज’ कंपनी को विमान दरवाजे का सबसे बड़ा निर्यात ऑर्डर दिया है।
- भारत ने ‘सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2024′ जीती है।
यह भी पढ़ें – 1931 में आज ही के दिन भारत की राजधानी बनी थी नई दिल्ली
10 फरवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. किसे ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है?
(A) विहान तल्या
(B) रथिका रामासामी
(C) नीमा सरीखानी
(D) सुधीर शिवराम
उत्तर- नीमा सरीखानी
2. भारत के किस राजनयिक ने ‘BIMSTEC’ के महासचिव का पदभार संभाला है?
(A) शांतनु झा
(B) मनोज कुमार
(C) दलजीत सिंह
(D) इंद्रमणि पांडेय
उत्तर- इंद्रमणि पांडेय
3. किस देश में ‘7वें हिंद महासागर सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) हंगरी
(D) फ्रांस
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
4. ‘ओल्ज़ास बेक्टेनोव’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
(A) तुर्कमेनिस्तान
(B) कज़ाकिस्तान
(C) उज़्बेकिस्तान
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- कज़ाकिस्तान
5. ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है?
(A) नरेंद्र कुमार यादव
(B) रणवीर सिंह
(C) नीरज चोपड़ा
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- नरेंद्र कुमार यादव
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।