Today’s Current Affairs in Hindi | 1 अप्रैल 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 1 April 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 1 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

पीएम मोदी आज चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट के साथ वार्ता करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 1 अप्रैल को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट (Gabriel Boric Font) के साथ नई दिल्ली में वार्ता करेंगे और भारत-चिली संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। 
  • बताना चाहेंगे चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी।

भारत-अमरीका द्विपक्षीय HADR अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का चौथा संस्करण आज विशाखापत्तनम में शुरू होगा

  • भारत-अमरीका द्विपक्षीय मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का चौथा संस्करण मंगलवार 1 अप्रैल को विशाखापत्तनम में शुरू होगा। 
  • बता दें कि बंदरगाह चरण 1 से 7 अप्रैल तक चलेगा। जबकि आज INS जलाश्व पर संयुक्त ध्वज परेड के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह अभ्यास 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसका समापन समारोह अमरीकी नौसेना के जहाज कॉमस्टॉक पर होगा।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय आज तीन दिवसीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम शुरू करेगा

  • युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय मंगलवार 1 अप्रैल को नई दिल्ली में तीन दिवसीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम शुरू करेगा। 
  • बताना चाहेंगे पारंपरिक युवा संसद की तरह, यह आयोजन युवाओं को राजनीति और सार्वजनिक नीति से जोड़ने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य करेगा।

मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना व्‍यक्‍त की

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार 1 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है। वहीं असम, मेघालय, त्रिपुरा और गुजरात में गर्म और उमस भरा मौसम रहने का अनुमान है।

तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की

  • तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कमी की है। वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में यह बदलाव आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो गया है। 
  • इंडियन ऑयल के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमत 1,762 रुपये है।

केंद्र-सरकार की एकीकृत पेंशन योजना 1 अप्रैल से होगी लागू

  • केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना-UPS मंगलवार यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने UPS को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के विकल्प के रूप में प्रस्‍तुत किया है। 
  • बता दें कि पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने हाल ही में यूपीएस के संचालन के लिए नियम अधिसूचित किए थे। वहीं इस योजना से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज मुंबई में RBI की 90वीं वर्षगांठ समारोह के समापन सत्र में शामिल होंगी

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार 1 अप्रैल को मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 90वें स्थापना दिवस के समापन समारोह में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।

अप्रैल से जून के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान, मौसम विभाग 

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस वर्ष अप्रैल से जून के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। 
  • हालांकि, IMD के अनुसार दक्षिण महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के कुछ भागों में अधिकतम तापमान सामान्‍य से कम रहने की संभावना है।

CBI का 62वां स्थापना दिवस आज 

  • केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो-CBI मंगलवार 1 अप्रैल को नई दिल्ली में अपने 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर 21वें डीपी कोहली स्मारक व्याख्यान का आयोजन कर रही है। 
  • बताना चाहेंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ‘विकसित भारत@2047 – सीबीआई के लिए एक रोडमैप’ विषय पर डीपी कोहली स्मारक व्याख्यान देंगे।
  • इस अवसर पर श्री वैष्‍णव सीबीआई अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।

पीएम मोदी कश्‍मीर के लिए पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस 19 अप्रैल को रवाना करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से कश्‍मीर के लिए पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को रवाना करेंगे। इससे जम्मू और श्रीनगर के बीच की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

राष्ट्रमंडल की 7वीं महासचिव के रूप में 1 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगी शर्ली बोचवे

  • शर्ली बोचवे (Shirley Ayorkor Botchwey) राष्ट्रमंडल की 7वीं महासचिव के रूप में मंगलवार 1 अप्रैल को  पदभार ग्रहण करेंगी। इसके साथ ही, वह इस पद पर पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली महिला बन जाएंगी।

नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैम्प दो-दिवसीय दौरे पर भारत पहुंँचे

  • नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैम्प (Caspar Veldkamp) दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। बताना चाहेंगे यह भारत की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।

भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत म्यांमा को 50 टन राहत सामग्री की खेप सौंपी

  • भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत, INS सतपुरा और INS सावित्री जहाज से म्यांमा को 50 टन राहत सामग्री की एक और खेप सौंपी हैं। 

खेल करंट अफेयर्स

मेनोरका ओपन में आज भारतीय जोड़ी का सामना इटली के माटेओ वावस्सोरी और एंड्रिया वावस्सोरी से होगा

  • मेनोरका ओपन टेनिस में मंगलवार 1 अप्रैल को स्‍पेन में पुरुष डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी का सामना इटली की माटेओ वावस्सोरी और एंड्रिया वावस्सोरी से होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा।

2025 में बिहार के राजगीर में होगा एशिया कप हॉकी का आयोजन

  • बिहार के राजगीर में इस वर्ष अगस्त माह में एशिया कप हॉकी का आयोजन होगा। हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पटना में इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगी। एशिया कप के इस 12वें संस्करण में भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन और मलेशिया सहित 8 टीमें भाग लेंगी।

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अभय सिंह और अनाहत सिंह ने अपने करियर की सर्वोच्च पीएसए रैंकिंग हासिल की

  • भारतीय स्क्वैश खिलाड़ियों ने हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए इंडियन ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने करियर की सर्वोच्च पीएसए रैंकिंग हासिल की है। 
  • बताना चाहेंगे पुरुषों की रैंकिंग में अभय सिंह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 49वीं रैंकिंग पर पहुँच गए हैं। जबकि अनाहत सिंह ने सर्वोच्च 62वीं रैंकिंग हासिल की है।

1 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. 62वें राष्ट्रीय समुद्री दिवस और मर्चेंट नेवी सप्ताह का उद्घाटन किसने किया है?

(A) सी. पी. राधाकृष्णन
(B) देवेंद्र फडणवीस
(C) संजय मल्होत्रा
(D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
उत्तर- सी. पी. राधाकृष्णन

2. हिसार में महाराजा अग्रसेन चिकित्‍सा महाविद्यालय में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किसने किया है?

(A) नरेंद्र सिंह तोमर 
(B) राजीव रंजन 
(C) अमित शाह 
(D) अनुप्रिया पटेल 
उत्तर- अमित शाह 

3. यूरोप के किस देश में बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास का आयोजन किया गया है?

(A) जर्मनी 
(B) फिनलैंड 
(C) फ्रांस 
(D) ग्रीस 
उत्तर- ग्रीस 

4. इस्राइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का नया निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है?

(A) एली शारविट
(B) शिन बेट 
(C) रोनेन बार
(D) इजरायल काट्ज
उत्तर- एली शारविट

5. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 अप्रैल, 2025 को कहाँ “नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच” पोर्टल की शुरूआत करेंगी?

(A) जालंधर 
(B) नई दिल्ली 
(C) गांधीनगर 
(D) हैदराबाद 
उत्तर- नई दिल्ली 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*