यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 09 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi
- भारत में हर वर्ष 09 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas 2025) मनाया जाता है। प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत साल 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घोषणा के साथ हुई थी। यह दिन भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर के जनता मैदान में 09 जनवरी की सुबह 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का विषय है- “विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान”।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 09 जनवरी से मेघालय और ओडिशा के दौरे पर रहेंगी।
- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार 09 जनवरी को एक दिन की मध्य प्रदेश यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह इंदौर में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
- बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक, कवि और लेखक ‘प्रीतीश नंदी’ (Pritish Nandy) का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-ISRO ने स्पैडेक्स मिशन के अंतर्गत पृथ्वी की निचली कक्षा में घूम रहे अपने दो उपग्रहों के डॉकिंग परीक्षण को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। इसरो ने पहले उपग्रहों की डॉकिंग 7 जनवरी और उसके बाद 09 जनवरी को निर्धारित की थी।
- सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में महाकुंभ 2025 (MahaKumbh 2025) को समर्पित आकाशवाणी और दूरदर्शन के दो विशेष गीतों का लोकार्पण किया है।
- रेल मंत्रालय के अनुसार कटरा से श्रीनगर के बीच ‘जम्मू श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस’ (Jammu-Srinagar Vande Bharat Express) शीघ्र शुरू होगी। इस ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे और यह यात्रा केवल तीन घंटे दस मिनट में पूरी होगी।
- डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के अंतर्गत स्वतंत्र व्यापार प्रभाग-IBD इंडिया एआई ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को अपनाने और विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार 08 जनवरी को कांडला में ‘दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण’ (Deendayal Port Authority-DPA) में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।
यह भी पढ़ें – 1811 में आज ही के दिन विश्व में पहली बार आयोजित हुआ था महिलाओं का पहला गोल्फ टूर्नामेंट
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- घाना में ‘जॉन ड्रामानी महामा’ ने पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राष्ट्रपति पद की शपथ ली है।
- बांग्लादेश के साथ केंद्र सरकार के खुले निविदा समझौते के तहत 27 हजार टन चावल की दूसरी खेप 10 जनवरी को भारत के काकीनाडा बंदरगाह से चटगाँव बंदरगाह पहुँचेगी। बता दें कि अंतरिम सरकार के गठन के बाद यह भारत से बांग्लादेश के लिए पहला चावल निर्यात है।
- हाल ही में बांग्लादेश के आव्रजन तथा पासपोर्ट विभाग ने अपदस्थ प्रधानमंत्री ‘शेख हसीना’ (Sheikh Hasina) सहित 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं।
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलावी आमिर खान मुत्तकी ने 08 जनवरी को दुबई में द्विपक्षीय संबंधों से जुडे विभिन्न मुद्दों और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की है।
- श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने द्वीप की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख प्राथमिकताओं की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक की 2025 नीति एजेंडा के तहत लचीले मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण ढांचे में 5 प्रतिशत लक्ष्य पर मुद्रास्फीति स्थिरीकरण पर जोर दिया है।
खेल करंट अफेयर्स
- न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ‘मार्टिन गुप्टिल’ (Martin Guptill Retirement) ने 38 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। गुप्टिल का क्रिकेट करियर करीब 14 साल का रहा है।
- इंडियन सुपर लीग में गुरुवार 09 जनवरी को चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब का सामना ओडिशा से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।
- मलेशिया ओपन बैडमिंटन में भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो मिश्रित युगल के अंतिम 16 में बाहर हो गए हैं।
- हॉकी इंडिया लीग में डच ड्रैग-फ्लिकर जिप जानसेन की शानदार हैट्रिक से तमिलनाडु ड्रैगन्स ने टीम गोनासिका को 6-5 से हराया है।
10 करंट अफेयर्स
यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:-
- राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम-NDFDC के माध्यम से 9 से 19 जनवरी 2025 तक अकोटा स्टेडियम, वडोदरा, गुजरात में 23वें दिव्य कला मेले का आयोजन किया जाएगा।
- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान-NIFT ने बुधवार 08 जनवरी को भारत का पहला AI और EI संचालित फैशन पूर्वानुमान मंच ‘विज़नेक्स्ट’ (VISIONXT) का उद्घाटन किया है।
- अमरीका में दो भारतवंशी, कन्नन श्रीनिवासन और जे. जे. सिंह, वर्जीनिया की स्टेट लेजिस्लेचर के लिए हुए विशेष चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। श्रीनिवासन को राज्य की सीनेट के लिए चुना गया, जबकि सिंह राज्य प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गये हैं।
- खनन मंत्रालय ने खनन के भविष्य की दिशा तय करने के लिए बुधवार 08 जनवरी को नई दिल्ली में एक चिंतन शिविर का आयोजन किया है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रयागराज एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस वर्ष 15 जनवरी तक काम करना शुरू कर देगा।
- भारत और यूरोपीय संघ की मानवाधिकार 11वीं वार्ता 08 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित की गई है। इस वार्ता की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव पीयूष श्रीवास्तव और भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फ़िन ने की है।
- हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से छह लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा 10 से 12 जनवरी को वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए टोकन जारी करने वाले काउंटर पर हुआ। वहीं भगदड़ (Tirupati Stampede) में घायल हुए 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घायलों की जानकारी देने और सहायता प्रदान करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 0877-2236007 जारी किया गया है।
- जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार 08 जनवरी को 55 सदस्यीय युवा दल को विकसित भारत युवा नेता संवाद- राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 (National Youth Festival 2025) में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना किया है।
- प्रयागराज नगर निगम ने पिछले दो वर्षों में अनेक ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने के लिए जापानी मियावाकी पद्धति (Miyawaki Method) का उपयोग कर पिछले दो वर्षों में प्रयागराज में लगभग 56,000 वर्ग मीटर घने जंगल उगाए गए हैं।
- भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन निष्पादन में लगातार चौथे वर्ष ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग प्राप्त की है।
09 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ISRO का नया अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव किसे नियुक्त किया है?
(A) एस. सोमनाथ
(B) वी. नारायणन
(C) अनिरुद्ध झा
(D) अरविंद मोहन
उत्तर- वी. नारायणन
2. इथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया-AFI का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) बहादुर सिंह सागू
(B) आदिल सुमरिवाला
(C) संजय शर्मा
(D) धनंजय सिंह रावत
उत्तर- बहादुर सिंह सागू
3. आगामी ‘इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) चेन्नई
(B) बेंगलुरु
(C) पटना
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
4. विश्व तेलुगु सम्मेलन (World Telugu Conference 2025) कहाँ शुरू हुआ है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) काकीनाडा
(C) राजामहेन्द्रवरम
(D) हैदराबाद
उत्तर- राजामहेन्द्रवरम
5. भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग की ‘पार्थ योजना’ (Paarth Scheme) का शुभारंभ किसने किया है?
(A) मंगूभाई छगनभाई पटेल
(B) मनसुख मंडाविया
(C) डॉ. मोहन यादव
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- डॉ. मोहन यादव
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 09 जनवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2025
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।