यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 08 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
08 सितंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में 08 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया जाएगा।
- हाल ही में अमेरिका के केंटकी राज्य के लुइसविले शहर में 03 सितंबर को ‘सनातन घर्म दिवस’ घोषित किया गया है।
- हाल ही में G20 इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ‘10 भाषाओं’ में G20 संबंधित जानकारी दी जाएगी।
- हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय टीम ने ‘कांस्य पदक’ जीता है।
- हाल ही में 07 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में ‘INS सुमेघा’ ने मिस्र में अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भाग लिया है।
- हाल ही में भारतीय-अमेरिकी कैंसर डॉक्टर और शोधकर्ता ‘डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी’ को ब्रिटेन के टॉप नॉन फिक्शन पुरस्कारों की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज शहर की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सवेरा योजना’ शुरू की है।
- हाल ही में ‘इजरायल’ देश के शोधकर्ताओं ने स्टेम सेल से बिल्कुल इंसानी भ्रूण जैसा मॉडल तैयार किया है।
- हाल ही में फैशन ब्रांड ‘W’ ने अभिनेत्री ‘अनुष्का शर्मा‘ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
- हाल ही में ‘अदीब अहमद’ को ‘लीडिंग फिनटेक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका ‘मालिनी राजुकर’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने मेडिकल एजुकेशन में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए ‘10% आरक्षण’ को मंजूरी दी है।
- हाल ही में देश के पहले सोलर शहर का उद्घाटन ‘सांची’, मध्य प्रदेश में हुआ है।
- हाल ही में दूरसंचार विभाग के सचिव के रुप में ‘नीरज मित्तल’ ने पदभार संभाला है।
- हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना’ शुरू की है
- हाल ही में राधिका अयंगर के द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘फायर ऑन द गैंगेज’ का हार्पर कॉलिन्स ने विमोचन किया है।
- हाल ही में महिंद्रा ग्रुप ‘ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023’ को प्रायोजित करेगा।
- हाल ही में टाटा स्टील शतरंज इंडिया महिला रैपिड टूर्नामेंट 2023 में ‘दिव्या देशमुख’ विजेता रही है।
- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पारंपरिक चिकित्सा पर ‘गुजरात घोषणा पत्र’ जारी किया है।
08 सितंबर 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में भारत की ‘पहली सोलर सिटी‘ का उद्घाटन किस राज्य में किया जाएगा?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मेघालय
उत्तर- (B) मध्य प्रदेश
2. हाल ही में किस राज्य के कोरापुट के काला जीरा और रायगढ़ा शॉल को ‘GI टैंग’ प्राप्त हुआ है?
(A) ओडिशा
(B) त्रिपुरा
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
उत्तर- (A) ओडिशा
3. हाल ही में कहाँ विश्व की सबसे ऊंची ‘नटराज प्रतिमा’ स्थापित की गई है?
(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) पटना
(D) अहमदाबाद
उत्तर- (B) नई दिल्ली
4. हाल ही में किस IIT संस्थान ने वायु गुणवता के लिए ‘CODE’ उपकरण विकसित किया है?
(A) IIT जोधपुर
(B) IIT मद्रास
(C) IIT बॉम्बे
(D) IIT दिल्ली
उत्तर- (A) IIT जोधपुर
5. हाल ही में ‘हैम्लेज़ प्ले’ ने किस राज्य में अपना पहला स्टोर खोला है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) गुजरात
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।