यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 06 दिसंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
06 दिसंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में केन्या के राष्ट्रपति ‘विलियम सोमाई रूटो’ तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं।
- हाल ही में ‘11वां बांग्लादेश पुस्तक मेला’ कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर में शुरू हुआ है।
- हाल ही में आर्मेनिया में ‘IBA जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023’ का आयोजन किया गया है।
- हाल ही में 05 दिसंबर को ‘विश्व मुद्रा दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में चीन ने वित्तिय जोखिम प्रबंधन के लिए ‘एक प्रांत, एक नीति’ दृष्टिकोण पेश किया है।
- हाल ही में ‘बिहार’ राज्य सरकार को COP-28 में नवीनीकरण प्रयासों के लिए अंतराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है।
- हाल ही में ‘वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी’ को नौसेना स्टाफ के नए उपप्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में लेखक अक्षय मुकुल को ‘कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2023’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ‘ममता बनर्जी’ ने विधानसभा में प्लेटिनम जुबली मेमोरियल बिल्डिंग के बेसमेंट में संग्रहालय का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में एशियाई पैराओलंपिक समिति पुरस्कार समारोह में भारतीय पैरा तीरंदाज ‘शीतल देवी’ को सर्वक्षेष्ठ युवा एथलीट का खिताब मिला है।
- हाल ही में ‘जितेश जॉन’ को ‘भारतीय दिवाला व शोधन अक्षमता बोर्ड’ (IBBI) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘कैप्टन गीतिका कौल’ सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बनी है।
- हाल ही में भारतीय नौसेना को प्रथम (वृहद) संध्याक सर्वेक्षण पोत प्राप्त हुआ है।
- हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) पहला ‘एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह’ लॉन्च करेगा।
- हाल ही में CID फेम अभिनेता ‘दिनेश फडनीस’ का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
यह भी पढ़ें – 1907 में आज ही के दिन चिंगरीपोटा रेलवे स्टेशन पर हुई थी डकैती की पहली घटना
06 दिसंबर 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में कहाँ ‘इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2023’ (IIGF-23) का आयोजन किया गया है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) कोच्चि
उतर- (B) नई दिल्ली
2. हाल ही में भारत ने किस देश से ‘कच्चे तेल’ का आयात फिर से शुरू किया है?
(A) वेनेजुएला
(B) इराक़
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) कंबोडिया
उतर- (A) वेनेजुएला
3. हाल ही में दुनिया के पहले ‘पोर्टेबल अस्पताल’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) नोएडा
(D) गाजियाबाद
उतर- (A) गुरुग्राम
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘रवि गुप्ता’ को नया DGP नियुक्त किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना
उतर- (D) तेलंगाना
5. हाल ही में कहाँ भारतीय सेना की ’71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप 2023-24′ संपन्न हुई है?
(A) पटना
(B) राँची
(C) भुवनेश्वर
(D) जयपुर
उतर- (D) जयपुर
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।