यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 06 अप्रैल 2023 के today current affairs in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
Current Affairs Today in Hindi- 6 अप्रैल
यहां करंट अफेयर्स इन हिंदी के जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में भारत और ‘नीदरलैंड’ के बीच संयुक्त कार्य समूह की पहली मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित की गई है।
- हाल ही में ‘IIT कानपुर’ युवा-20 परामर्श की मेजबानी करेगा।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘जम्मू कश्मीर’ राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट सफलतापूर्वक आयोजित किया है।
- हाल ही में ‘एक्सिस बैंक’ ने व्यापारियों के लिए ‘डिजिटल दुकान’ व्यवसाय प्रबंधन समाधान पेश किया है।
- हाल ही में ‘भारत’ अमेरिका से हेलफायर मिसाइल और MK 54 टॉरपीडो ख़रीदेगा।
- हाल ही में ‘किरण नादर’ को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में सबसे आगे ‘कर्नाटक’ राज्य रहा है।
- हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के ‘नागरी दुबराज चावल’ की किस्म को भौगोलिक संकेत टैंग मिला है।
- हाल ही में बहरीन देश ने बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए ‘गोल्डन लाइसेंस’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में 7th भारत-जापान के बीच रक्षा नीति ‘नई दिल्ली’ में आयोजित की गई है।
- हाल ही में बिहार राज्य के ‘मिर्ची चावल’ को GI टैंग मिला है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ‘सागर सेतु’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
- हाल ही में ‘इजराइल’ देश ने ऑफेक-13 जासूसी सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किया है।
- हाल ही में ‘स्काईरुट एयरोस्पेस’ स्टार्टअप ने 3D प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया है।
- हाल ही में फ्रांस के ‘पेरिस’ शहर ने अपनी सड़को पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर चलाने पर प्रतिबंध लगाया है।
- हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ‘केनिची उमेदा’ को नया MD नियुक्त किया है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने ‘शिक्षा सेवा चयन आयोग’ स्थापित करने की घोषणा की है।
- हाल ही में पीयूष बाबेल ने अपनी नई पुस्तक ‘गांधी सियासत और साम्प्रदायिकता’ लिखी है।
- हाल ही में भूटान देश के ‘राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक’ भारत की 3 दिवस की यात्रा पर आए हैं।
- हाल ही में चीन ने भारत के ‘अरूणाचल प्रदेश’ राज्य के 11 स्थानों का नाम बदलने की घोषणा की है।
- हाल ही में ‘नागालैंड’ राज्य ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजनेस-20 सम्मेलनों की मेज़बानी की है।
- हाल ही में भारत और ‘रोमानिया’ देश ने पहले रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में ‘डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर’ पर 5th अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ है।
- हाल ही में ‘पेट्रा क्वीतोवा’ (चेक गणराज्य) की टेनिस खिलाड़ी ने अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीता है।
- हाल ही में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) ने ‘यूक्रेन’ देश के लिए 15.6 बिलियन डॉलर के समर्थन पैकेज को मंजूरी दी है।
GK Today Current Affairs in hindi- 6 March 2023
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में कौन अनुमानित TB मामलों के लिए खुद का मॉडल विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) थाईलैंड
(D) चीन
उत्तर- (A) भारत
2. हाल ही में केरल और किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वैकोम सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया है?
(A) तेलगांना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) मुंबई
उत्तर- (C) तमिलनाडु
3. हाल ही में यूरोपीय यूनियन ने किस देश को उच्च जोखिम वाले तृतीय देश क्षेत्राधिकारी की सूची से हटा दिया है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) ईरान
(D) अफ़गानिस्तान
उत्तर- (B) पाकिस्तान
4. हाल ही किस देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बिना मतपत्रों का उपयोग करके आम चुनाव होंगे?
(A) म्यांमार
(B) UAE
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
उत्तर- (D) बांग्लादेश
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गर्मी को मात देने के लिए ‘कूल रूफ पॉलिसी’ शुरू की है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) तेलगांना
(D) राजस्थान
उत्तर- (C) तेलगांना
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।