Today’s Current Affairs in Hindi | 05 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 05 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. 05 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस (International Day for Disarmament and Non-Proliferation Awareness) मनाया जाएगा।
  2. ‘तामस सुल्योक’ हंगरी देश के नए राष्ट्रपति बने हैं।
  3. पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के नेता ‘शाहबाज शरीफ’ ने पाकिस्‍तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली हैं।
  4. हाल ही में ‘भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ ने अपना 174वां स्थापना दिवस मनाया है।
  5. ‘पुनेरी पलटन’ ने ‘प्रो कबड्डी लीग 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।
  6. भारत के पहले स्वदेशी ‘प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर’ का शुभारंभ तमिलनाडु के कलपक्कम में किया गया है। 
  7. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘संचार साथी पोर्टल’ पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु पोर्टल की शुरुआत की है।
  8. ‘डॉ. प्रदीप महाजन’ को प्रतिष्ठित ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है।
  9. चुनाव आयोग (EC) ने ‘एस. चोकलिंगम’ को महाराष्ट्र राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
  10. ‘फ्रांस’ गर्भपात को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा।
  11. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू की जाएगी।
  12. ‘उप निरीक्षक सुमन कुमारी’ (Suman KUmari) BSF की पहली महिला स्नाइपर बनीं हैं।
  13. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में ‘डेफकनेक्ट 2024′ का उद्घाटन किया है।
  14. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में हज तीर्थयात्रियों के लिए ‘हज सुविधा ऐप’ (Haj Suvidha App) लॉन्च की हैं।
  15. फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान सेवा ‘फ्लिपकार्ट यूपीआई’ लॉन्च की है।

यह भी पढ़ें – 1982 में आज ही के दिन बुध की कक्षा में पहुंचा था रूसी उपग्रह वेनेरा 14

05 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. ‘फेलेटी टेओ’ को किस देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है?

(A) मोनाको
(B) जांजीबार
(C) तुवालु
(D) बुल्गारिया
उत्तर- तुवालु

2. भारत के फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौन बना है?

(A) सिंगापुर
(B) निकारागुआ
(C) मलेशिया
(D) सिंगापुर
उत्तर- निकारागुआ

3. ‘संशोधित जियो पारसी कार्यक्रम’ और ‘अवेस्ता-पहलवी भाषा केंद्र’ का शुभारंभ किसने किया है?

(A) डॉ. जितेंद्र सिंह
(B) स्मृति जुबीन ईरानी
(C) मनोज सिन्हा
(D) धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर- स्मृति जुबीन ईरानी

4. किस राज्य की प्रसिद्ध ‘चांदी तारकशी’ को GI टैग का दर्जा मिला है?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) सिक्किम
उत्तर- ओडिशा

5. हाल ही में ‘कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी’ किसने लॉन्च की है?

(A) प्रहलाद जोशी
(B) राजनाथ सिंह
(C) अनुराग ठाकुर
(D) योगी आदित्यनाथ
उत्तर- प्रहलाद जोशी

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*