Today’s Current Affairs in Hindi | 03 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 03 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 03 सितंबर कोगगनचुम्बी इमारत दिवस (Skyscraper Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘नितेश कुमार’ ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्‍स के एसएल-3 श्रेणी का स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया है। 
  3. पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ‘योगेश कथुनिया’ (Yogesh Kathuniya) ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। 
  4. प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 3 सितंबर को ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।  
  5. वस्‍त्र मंत्रालय के सहयोग से राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान (NIFT) द्वारा आयोजित 14 दिवसीय प्रदर्शनी ‘छाप’ 2 सितंबर से दिल्ली हाट में शुरू हुई है।
  6. श्रीलंका के जाफना में ऐतिहासिक ‘नल्‍लूर कंडासामी मंदिर’ में वार्षिक रथ महोत्‍सव का आरंभ हुआ है। 
  7. भारतीय निशानेबाज ‘अनुया प्रसाद’ ने जर्मनी के हनोवर में दूसरी विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
  8. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ‘शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान’ ने 3 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली-अबू धाबी परिसर का उद्घाटन किया है।  
  9. केंद्रीय मंत्रीमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने भारतीय वायु सेना के ‘एसयू-30 एमकेआई’ विमानों के लिए 240 एयरो इंजन की खरीद के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है।  
  10. ‘निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण’ (IEPFA) ने दावेदारों के लिए एक नया पांच अंकों का टोल-फ्री नंबर  14453 लॉन्च किया है। 

यह भी पढ़ें – 1992 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध महिला पहलवान साक्षी मलिक का हुआ था जन्म

03 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. स्क्वैश की तुआंकु मुहरिज़ ट्रॉफी में किस भारतीय खिलाड़ी ने अपना दसवां पीएसए टूर खिताब जीता है?

(A) एसयू कार्तिक
(B) करूण नायर
(C) अभय सिंह 
(D) सुनील नागपाल
उत्तर- अभय सिंह 

2. महाराजा ट्रॉफी 2024 का ख़िताब किसने जीता है?

(A) बैंगलुरू ब्‍लास्‍टर्स
(B) मैसूर वारियर्स
(C) हुबली टाइगर्स
(D) गुलबर्गा मिस्टिक्स
उत्तर- मैसूर वारियर्स

3. सर्वोच्‍च न्‍यायालय के नए ध्‍वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण किसने किया है?

(A) द्रौपदी मुर्मु
(B) डी.वाई. चंद्रचूड़
(C) नरेंद्र मोदी 
(D) जगदीप धनखड़
उत्तर- द्रौपदी मुर्मु

4. प्रतिष्ठित संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) आशा भोसले
(B) अभिजीत भट्टाचार्य
(C) सुरेश वाडकर
(D) शेषमपट्टी शिवालिंगम
उत्तर- शेषमपट्टी शिवालिंगम

5. आगामी विश्व कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) फ्रांस 
(B) जर्मनी 
(C) चीन 
(D) भारत
उत्तर- फ्रांस 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*