यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 01 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 01 अप्रैल को ‘उत्कल दिवस’ व ‘ओडिशा दिवस‘ मनाया जाता है।
- मियामी ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब ‘रोहन बोपन्ना’ और ‘मैथ्यू एबडेन’ ने जीता है।
- हाल ही में आयकर विभाग ने ‘बैंक ऑफ इंडिया’ पर 564.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
- हाल ही में ‘सोमालिया’ के संविधान में ऐतिहासिक बदलाव हुए है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व उपप्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ‘लालकृष्ण आडवाणी’ को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” प्रदान किया है।
- मिज़ोरम में आकाशवाणी की एकमात्र मिजो टॉप ग्रेड कलाकार ‘वन्हलुपुई’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- भारत का Government e Marketplace (GeM) Portal सार्वजनिक खरीद के लिए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बना है।
- माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई के द्वारा AI सुपरकंप्यूटर ‘स्टारगेट’ विकसित किया जाएगा।
- ‘सुनील छेत्री’ 150 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 8वें और पहले भारतीय फुटबॉलर खिलाड़ी बने हैं।
- ‘जयश्री दास वर्मा’ ने FICCI महिला संगठन के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है।
- मथुरा के प्रसिद्ध ‘सांझी क्राफ्ट’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
- कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. मीना चरांदा को ‘अंतरराष्ट्रीय संस्कृति अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – 1976 में आज ही के दिन स्टीव जॉब्स और उनके साथियों ने की थी ‘एप्पल’ की स्थापना
01 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. भारत के किस राज्य में दुनिया के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- राजस्थान
2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया है?
(A) मीनाक्षी सुन्दरियाल
(B) कौशल किशोर
(C) मौसमी बसु
(D) प्रदीप के. शिंदे
उत्तर- मौसमी बसु
3. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का चीफ किसे नियुक्त किया गया है?
(A) पवन दावुलुरी
(B) प्रशांत शर्मा
(C) विनय कुमार
(D) प्रवीण शिंदे
उत्तर- पवन दावुलुरी
4. ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए चेयरमैन कौन बने हैं?
(A) विकास रावल
(B) कौशल किशोर
(C) सैयद अख्तर हुसैन
(D) अर्नब बनर्जी
उत्तर- अर्नब बनर्जी
5. WTT फीडर बेरूत II 2024 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(A) सारा डी नुट्टे
(B) पोयमंती बैस्या
(C) श्रीजा अकुला
(D) सुह ह्यो वोन
उत्तर- श्रीजा अकुला
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।