Today School Assembly News Headlines (7 September) : स्कूल असेंबली के लिए 7 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 7 September (1)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 September) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 September)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 September) इस प्रकार हैंः

  • स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत देश के 12.75 करोड़ से अधिक परिवारों और 44% आबादी को लाभ पहुंचा रहा है।
  • पंचायती राज मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सेवा वितरण को मजबूत करने और सामाजिक परिवर्तन के लिए समुदायों को जोड़ने के लिए सहयोग किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जल संचय जन भागीदारी पहल की शुरुआत की।
  • एनडीआरएफ की टीमों ने आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 350 लोगों को बचाया और 15,000 लोगों को निकाला।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापान के डिजिटल परिवर्तन मंत्री तारो कोनो के साथ बैठक की।
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा को भारत की एक्ट ईस्ट नीति में महत्वपूर्ण क्षण बताया।
  • केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की है कि आयुष के लिए राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) 2021-2022 बैच से प्रभावी होगा। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए जाधव ने कहा कि इस मामले में छात्रों की चिंताओं की समीक्षा के लिए गठित समिति की सिफारिश पर यह निर्णय लिया गया है।
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 4-5 दिनों तक पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
  • अध्ययन के अनुसार, भारत में स्वच्छ भारत मिशन ने 2011 से 2020 के बीच सालाना 60 से 70 हजार शिशुओं की मृत्यु को रोका है।
  • राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाई गई।
  • रक्षा मंत्री ने मौजूदा वैश्विक स्थिति के बीच सेना से तैयार रहने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • BHU UG Admission 2024 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने स्पॉट राउंड के लिए स्नातक प्रवेश 2024-25 का कार्यक्रम जारी किया।
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने दुबई में पहला विदेशी कार्यालय और एक्सिलेंस सेंटर ओपन किया है।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव दिया है कि छात्रों में आध्यात्मिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल असेंबली में भगवद गीता या रामचरितमानस के श्लोकों का पाठ किया जाना चाहिए। 
  • नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने राष्ट्रीय महत्व के संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईएनआई सीईटी) 2025 जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे दौर का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 9 सितंबर से 13 सितंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट- upneet.gov.in पर यूपी नीट काउंसलिंग राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10 और 12 के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम प्रकाशित की है। 
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 की आंसर-की जारी करेगा। 
  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी है।
  • भारतीय बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल 1 (PO) के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा के पास बुडामेरु नहर में दरार को भरने के लिए 40 भारतीय सेना के इंजीनियर तैनात किए गए।
  • केरल: अथम के साथ 10 दिवसीय ओणम उत्सव की शुरुआत हुई।
  • तेलंगाना: मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 6 सितंबर से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं।
  • सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना को एआई के पावरहाउस के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • असम कैबिनेट ने असम समझौते के खंड 6 पर न्यायमूर्ति बिप्लब सरमा समिति की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • माल्टा यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में शामिल हो गया है, ताकि अफ्रीका को एमपॉक्स के प्रसार को कम करने में मदद मिल सके।
  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत, ब्राजील और चीन यूक्रेन संकट पर संभावित शांति वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं।
  • बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त ने अंतरिम सरकार के सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान से मुलाकात की।
  • दुबई में सीबीएसई के पहले क्षेत्रीय कार्यालय ने शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्यों के लिए अभिविन्यास सत्र आयोजित किया।
  • मिशेल बार्नियर फ्रांस के नए प्रधानमंत्री बने।
  • श्रीलंका: प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने नया राजनीतिक गठबंधन, पोदुजना एकसाथ निदाहास पेरामुना शुरू किया।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • कपिल परमार ने जूडो में भारत का पहला पैरालंपिक पदक जीता।
  • पैरालिंपिक 2024: जूडो पुरुषों की 60 किग्रा जे1 श्रेणी में भारत की ऐतिहासिक पदक जीत।
  • अर्जेंटीना, बोलीविया दक्षिण अमेरिका के 2026 विश्व कप क्वालीफायर में आगे बढ़े।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो 900 करियर गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने।
  • यूएस ओपन 2024: इरानी-वावस्सोरी की जोड़ी ने रिटायर होने से पहले डोनाल्ड यंग के अंतिम मैच में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता।
  • यूएस ओपन 2024: जेसिका पेगुला पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचीं; खिताब के लिए सबालेंका से भिड़ेंगी।
  • यूएस ओपन 2024: आर्यना सबालेंका ने एम्मा नवारो को हराकर लगातार दूसरे फाइनल में जगह बनाई।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

7 सितंबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2009 में आज ही के दिन 55वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2007 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब कोजीवरम को मिला।
  • 2009 में 7 सितंबर को ही भारत के पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स का खिताब जीता था।
  • 2009 में आज ही के दिन सूखे को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने गैर योजना खर्च में 10 प्रतिशत की कटौती के आदेश दिए थे।
  • 2008 में 7 सितंबर के दिन ही खगोलविदों ने हमारी आकाश गंगा के बीचों-बीच मौजूद विशालकाय ब्लैकहोल ने अंदर साफ-साफ देखने में सफलता पाई थी।
  • 2008 में आज ही के दिन कनाडा ने जोसेफ केरोन को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया था।
  • 2005 में 7 सितंबर को ही मिस्र में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव हुआ था।
  • 1963 में 7 सितंबर के दिन ही अशोक चक्र विजेता विमान परिचारिका नीरजा भनोट का जन्म हुआ था।
  • 1950 में आज ही के दिन प्रसिद्ध लेखक, नाट्य निर्माता तथा निर्देशक अनिल चौधरी का जन्म हुआ था।
  • 2013 में आज ही के दिन त्रिपुरा, गोवा और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रोमेश भंडारी का निधन हुआ था।
  • 1998 में 7 सितंबर को ही स्वतंत्रता सेनानी और गुजरात और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. एम. चांडी का निधन हुआ था।

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines Highlights: 7 September 2024

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है– हेलेन केलर।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 September) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*