Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March): स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)

Latest News in Hindi 5 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (5 March)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 March) इस प्रकार हैंः-

  • प्रतिवर्ष 5 मार्च को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस’ (International Day for Disarmament and Non-Proliferation Awareness 2025) मनाया जाता है। 
  • दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बांस वृक्षारोपण का उद्घाटन किया।
  • भारतीय राजस्व सेवा (78वें बैच) के अधिकारी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
  • भारत की बिजली खपत फरवरी में बढ़कर 131.54 अरब यूनिट्स हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 127.34 अरब यूनिट्स थी।
  • नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेस चलाने के लिए लोन लेने वाली महिलाओं की संख्या में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

5 News Headlines for School Assembly in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुछ चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट्स संभालने का अवसर मिलेगा।
  • श्रीलंका की जेलों से रिहा किए गए 14 मछुआरे मंगलवार 4 मार्च को चेन्नई पहुँच गए हैं। 
  • बॉम्बे उच्‍च न्‍यायालय ने SEBI और BSE के अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के विशेष अदालत के फैसले पर रोक लगाई। 
  • युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण और योगासन भारत के सहयोग से दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की। 
  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नई दिल्ली में भूकंप जोखिम न्यूनीकरण के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार पर बजट-पश्चात वेबिनार में भाग लेंगे। 
  • भारत के उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ 5 मार्च को झुंझुनू, राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।
  • पंचायती राज मंत्रालय 5 मार्च को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में महिलाओं के अनुकूल ग्राम पंचायत मॉडल की शुरूआत करेगा। 
  • NHRC, भारत ने अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया। 
  • मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों के दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चलने की संभावना व्यक्त की। 
  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से प्रभावी होने वाले टैरिफ के कार्यान्वयन की घोषणा की। 
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने केंद्र से चावल की आपूर्ति के लिए बकाया राशि तुरंत जारी करने का आग्रह किया। 
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में IIMC के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में वंतारा (Vantara) का उद्घाटन किया। 
  • पंचायती राज मंत्रालय ने “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” का शुभारंभ किया। 

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 5 मार्च को सिरसा, हरियाणा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे पर उपराष्ट्रपति माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं जेसीडी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
  • नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार’ के 39वें संस्करण की शुरूआत हुई। 
  • वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 4 मार्च को वायुसेना सभागार में सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज द्वारा आयोजित 16वें ‘जम्बो’ मजूमदार अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया।
  • महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंपा।
  • उत्तराखंड सरकार ने ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ को मंजूरी दी। 
  • मध्य प्रदेश में धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड अपशिष्ट को जलाने का प्रथम चरण पूरा हुआ। 
  • 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगिढया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल 4 मार्च को महत्वपूर्ण बैठकों के लिए भोपाल पहुंचा। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल में 4 मार्च को जनजातीय देवलोक महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर किया गया। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • अमरीका के टेक्सास में खसरे के लगभग 160 मामले सामने आए हैं।
  • क्रिश्चियन स्टॉकर (Christian Stocker) ने ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ ली।
  • अरब देशों ने गजा के लिए 53 बिलियन डॉलर की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी। 
  • नेपाल की संसद ने देश के ऑनलाइन व्यापार को कानून सम्मत और विनियमित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स विधेयक पारित किया। 
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
  • अमरीका द्वारा भारी टैक्स लगाए जाने के जवाब में मैक्सिको, कनाडा और चीन ने भी अमरीका पर नए टैरिफ लागू किए। 
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की।
  • इजराइल ने हमास के साथ गजा संघर्ष विराम समझौते के अगले चरण के लिए शर्तें तय की।  

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः- 

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा। 
  • भोपाल के बोट क्लब स्थित राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में चल रही नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में 5 मार्च को मुख्य मुकाबले शुरु होंगे।
  • भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। 
  • रांची के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन का चयन शेष भारत अंडर-23 टीम में किया गया। 
  • इंडियन सुपर लीग-ISL फुटबॉल में एफसी गोवा ने मोहम्मडन एससी को 2-0 से हराया। 
  • युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की। यह आयोजन 29 से 31 मार्च तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में होगा।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-

संबंधित ब्लाॅग्स

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*