स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (31 July) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 July)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 July) इस प्रकार हैंः
- उड़ान योजना के अंतर्गत 85 हवाई अड्डों को जोड़ने वाले 579 मार्ग शुरू किए गए: मुरलीधर मोहोल, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री।
- भारतीय भाषाओं में पढ़ाई के लिए सरकार ने बनाई अस्मिता योजना।
- डिजिटल इकोनॉमी 2026 तक जीडीपी का 20 फीसदी होगी : RBI
- केंद्र सरकार ने बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए दी मंजूरी।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- दिल्ली विश्वविद्यालय की रैगिंग के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुए एंटी रैगिंग नियमों को सख्त बनाया।
- सभी स्कूली बच्चों के लिए 10 दिन रहेंगे बैगलेस, शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन।
- डीयू यूजी एडमिशन सीएसएएस फेज-1 के लिए करेक्शन विंडो ओपेन, 4 अगस्त 2024 तक कर सकेंगे बदलाव।
- नीट पीजी के लिए एग्जाम अलॉटमेंट सिटी डेट स्थगित, 31 जुलाई को होगी जारी।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत’ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे ।
- देशभर में 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है: मुरलीधर मोहोल।
- रक्षा मंत्रालय और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एमएसएमई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर।
- देश में अब तक लगभग 11.78 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण परिवारों को नल से जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं: वी. सोमन्ना, जल शक्ति राज्य मंत्री।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि समेत कई मुद्दे एजेंडा में रहे शामिल।
- अमरीका का शासकीय ऋण पहली बार 35 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ।
- डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की जांच के लिए टास्क फोर्स गठित।
- लेबनान में रहने वाले भारतीय सतर्क रहने के लिए, भारतीय दूतावास ने जारी की गाइडलाइन।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- श्रीलंका तीन अगस्त को प्रतिष्ठित मद्रास-कोलंबो रेगाटा के 83वें संस्करण की मेजबानी करेगा। भारत और श्रीलंका के बीच यह सबसे पुरानी खेल प्रतियोगिता है।
- जिया राय अंग्रेजी चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला पैरा तैराक बनीं।
- मनु भाकर एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय, मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता कांस्य पदक।
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
31 जुलाई के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2010 में आज ही के दिन 34वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व धरोहर समिति ने जयपुर के 18वीं सदी के जंतर-मंतर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया था।
- 2010 में 31 जुलाई को ही बिलियर्ड प्रशिक्षक सुभाष अग्रवाल को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया था।
- 2007 में 31 जुलाई को ही भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सुधीर पारिख को पाल हैरिस अवार्ड दिया गया था।
- 2006 में 31 जुलाई के दिन ही फिदेल कास्त्रो ने अपने भाई को सत्ता सौंपी थी।
- 1993 में आज ही के दिन भारत के पहले तैरते हुए समुद्री संग्रहालय का कलकत्ता में उद्घाटन हुआ था।
- 1992 में आज ही के दिन सितार वादक पंडित रविशंकर मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- 1950 में आज ही के दिन भारत और नेपाल ने शांति और मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किए थे।
- 1880 में आज ही के दिन प्रसिद्ध हिंदी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म हुआ था।
- 1907 में 31 जुलाई के दिन ही भारत के प्रसिद्ध विद्वान और गणितज्ञ दामोदर धर्मानंद कोसांबी का जन्म हुआ था।
- 1980 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी का निधन हुआ था।
- 1940 में 31 जुलाई को ही स्वतंत्रता सेनानी ऊधम सिंह को फांसी की सजा दी गई थी।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
आनंद और खुशी का जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर ही संभव है – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (31 July) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।