Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April) : स्कूल असेंबली के लिए 13 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 April) इस प्रकार हैंः

  • सिक्किम में भारतीय सेना सुपर-हाई-एल्टीट्यूड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ट्रायल किया।
  • नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि उन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है।
  • उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जल्द ही, राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
  • लिंडी कैमरून’ भारत में ब्रिटेन की पहली महिला उच्चायुक्त बनी हैं।
  • किर्गिस्तान में ‘20वीं एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन किया जाएगा।
  • फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी ‘सिट्रोएन’ भारत से EV निर्यात करने वाली पहली बहुराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी बनी है।
  • भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ का पांचवां संस्करण 15 अप्रैल से उज्बेकिस्तान में शुरू होगा। 

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी’ (JNU) को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में शीर्ष स्थान मिला है।
  • आईआईटी मद्रास एनपीटीईएल: 200 से अधिक तकनीकी पाठ्यक्रमों का भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद हुआ है।
  • JEE MAIN 2024 : सत्र 1 और 2 के कठिनाई स्तर की तुलना और पूरा एग्जाम एनालिसिस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
  • सीयूईटी पीजी 2024 : एनटीए ने फाइनल आंसर-की जारी की।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग समारोह का आयोजन ‘विशाखापत्तनम’ में किया गया है। 
  • सामाजिक कार्यकर्ता और सर्वोदय आंदोलन के नेता ‘मुरारी लाल’ का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  • उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काई वाक ब्रिज ‘चित्रकूट’ जिले में बनाया गया है। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • प्रिंस विलियम के बेटे जॉर्ज को इलिनोइस फुटबॉल गेम के दौरान मस्ती करते देखा गया।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने अत्याधुनिक एआई सिस्टम का इस्तेमाल कर गाजा में हमले किए।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पूर्ण फ़िलिस्तीनी सदस्यता पर सहमत नहीं हो पा रही है।
  • ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ने पर एक वरिष्ठ अमेरिकी जनरल ने आईडीएफ नेताओं के साथ बातचीत की।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईपीएल 2024: राशिद खान की डेथ ओवरों की क्षमता, विराट कोहली का रन रिकॉर्ड इस बार सुर्खियां बन रहा है।
  • राउंड 7 स्टैंडिंग के बाद शतरंज 2024 के दावेदार: अलीरेज़ा के समय-संबंधी मुद्दे के बाद गुकेश दूसरे स्थान पर खिसक गए।
  • विनेश फोगाट ने WFI के प्रमुख पर उन्हें ओलंपिक क्वालीफाइंग में भाग लेने से रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहाकि शायद मुझे डोपिंग में फंसाने की साजिश की जा रही है।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

13 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1699 में आज के ही दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
  • 1772 में ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल समिति के अध्यक्ष वॉरेन हेस्टिंग्स बनाए गए थे।
  • 1796 में नेपोलियन ने इटली की जंग में ऑस्ट्रिया को हराया था।
  • 1796 में अमेरिका में पहला हाथी भारत से ले जाया गया।
  • 1849 में हंगरी को गणराज्य बनाया गया था।
  • 1870 में न्‍ययॉर्क में मैट्रोपॉलिटन म्‍यूजियम ऑफ आर्ट की स्‍थापना हुई थी।
  • 1919 में आज का दिन जालियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जाना जाता है, इस दिन अंग्रेज और गोरखा सैनिकों की ओर से भीड़ पर की गई गोलीबारी में लगभग 400 लोग मारे गए थे।
  • 1984 में आज के ही दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में पाकिस्तान को 58 रन से हराकर पहली बार एशिया कप जीता था।
  • 1997 में टाइगर वुड्स ने 21 साल की ऐज में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप जीती थी।
  • 2000 में आज ही के दिन लारा दत्ता मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं।
  • 2002 में समाजवादी नेता ह्यूगो शावेज वेनेजुएला के राष्ट्रपति बने थे। 

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly (April 13)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं- माल्कॉम एक्स।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*