Today School Assembly News Headlines in Hindi 1 April 2025: स्कूल असेंबली के लिए 1 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 1 April 2025

Today School Assembly News Headlines in Hindi 1 April 2025: सुबह की असेंबली सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि दिन की नई शुरुआत होती है। यह वो समय होता है जब हम दुनिया की ताज़ा खबरों से जुड़ते हैं, नए विचारों से प्रेरित होते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिलता है। ख़ासकर छात्रों के लिए, रोज़मर्रा की हलचल को समझना और देश-दुनिया में हो रही घटनाओं से अपडेट रहना बेहद ज़रूरी है।

आज 1 अप्रैल 2025 के लिए हम लेकर आए हैं कुछ अहम समाचार सुर्खियाँ, जो राजनीति, खेल, विज्ञान, पर्यावरण और शिक्षा से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स देती हैं। तो चलिए, जानते हैं आज की बड़ी खबरें, जो आपके ज्ञान और जागरूकता को और बढ़ाएंगी!

1 अप्रैल 2025 से प्रभावी नए आयकर नियम

  1. आज से बदल गए बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और UPI के नियम, वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की कीमतों में भी संशोधन
  2. वाणिज्यिक LPG सिलेंडर सस्ता, आज से 41 रुपये की कटौती; दिल्ली में नई कीमत ₹1762
  3. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर टीडीएस छूट सीमा ₹1 लाख तक बढ़ी
  4. सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज आय पर टीडीएस छूट सीमा ₹50,000 की गई
  5. एफडी और आरडी पर ₹50,000 तक ब्याज आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा
  6. विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये भेजने पर टीसीएस की छूट, कोई कर नहीं लगेगा
  7. एटीएम से पैसे निकालना महंगा, हर अतिरिक्त निकासी पर लगेगा 23 रुपये शुल्क
  8. अब खाते में जमा राशि के आधार पर निर्धारित होगी ब्याज दरें
  9. बैंक ग्राहकों के लिए शहरी इलाकों में 5,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना हुआ अनिवार्य
  10. सुरक्षा कारणों से निष्क्रिय नंबरों से UPI भुगतान पर प्रतिबंध
  11. SBI, HDFC, PhonePe और Google Pay को निष्क्रिय नंबरों को हटाने का निर्देश
  12. निष्क्रिय नंबरों से UPI भुगतान अब नहीं होंगे, सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम

आज की समाचार सुर्खियां (Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. आज 1 अप्रैल को PM मोदी ने डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
  2. हरियाणा में अमित शाह ने किया महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण, ICU का लोकार्पण और PG छात्रावास का शिलान्यास
  3. माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आज 1 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली में “नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच” पोर्टल की शुरूआत करेंगी।
  4. मुंबई में 1-4 मई 2025 को होगा वेव्स बाज़ार का पहला संस्करण, M&E उद्योग के लिए बड़ा मंच!
  5. सोमवार को, प्रधानमंत्री मोदी ने देवी दुर्गा की कृपा का किया उल्लेख, राष्ट्र को दी शुभकामनाएं, साझा की भक्त की प्रार्थना

टॉप 10 स्कूल असेंबली समाचार (Top 10 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 1 अप्रैल यानि आज भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें स्थापना वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगी।
  2. प्रधानमंत्री ने की घोषणा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम होगी ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’
  3. 1 अप्रैल यानि आज देश भर में मनाया जाएगा ओडिसा दिवस और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना का दिन।
  4. आज 1 अप्रैल से शुरू होगा दृष्टिहीनता निवारण सप्ताह (Prevention of Blindness week) .
  5. SBI Clerk Result 2025: प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को आयोजित होगी
  6. शनिवार को बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना।
  7. महाकुंभ मेला 2025: अखिल भारतीय ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के नतीजे सोमवार को घोषित, 68,000 से अधिक छात्रों ने लिया था भाग।
  8. MAH MBA CET 2025: आज से शुरू होगी परीक्षा, 1 से 3 अप्रैल तक दो शिफ्ट में होगा आयोजन
  9. JEE Mains 2025: अप्रैल सेशन की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक आयोजित होगी, देखें पूरी शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर
  10. GPAT 2025: GPAT परीक्षा के आज 1 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, अंतिम तिथि 21 अप्रैल, ऑनलाइन मोड में भर सकेंगे फॉर्म।

टॉप 5 स्कूल असेंबली समाचार (Top 5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को बधाई दी।
  2. विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन 1 से 3 अप्रैल, 2025 तक नई दिल्ली में होगा।
  3. WAVES 2025: भारत की सबसे बड़ी कॉस्प्ले चैंपियनशिप का होगा आयोजन, पॉप संस्कृति और रचनात्मकता को मिलेगा बढ़ावा
  4. AFSPA 2025: नागालैंड के 8 जिलों और 21 पुलिस स्टेशनों में छह महीने के लिए बढ़ाया गया AFSPA | 1 अप्रैल से लागू
  5. छत्तीसगढ़ में विकास की नई उड़ान: पीएम मोदी ने ₹33,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ, रोजगार, बुनियादी ढांचे, आवास और ग्रामीण विकास को मिलेगा बढ़ावा।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (National News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. वित्त वर्ष 2024-25 में ऋण स्वीकृतियां 27% बढ़कर ₹47,453 करोड़, ऋण बही खाता 28% बढ़कर ₹76,250 करोड़ पहुंचा
  2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
  3. आज 1 अप्रैल से टैक्स, बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, जमा, बचत और जीएसटी से संबंधित कई नए नियम प्रभावी हो गए हैं।

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां (Today’s Education News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. OSSC CGL 2025 प्रीलिम्स स्थगित: 13 अप्रैल को होने वाली परीक्षा टली, नई तिथि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर करें इंतजार
  2. BHEL Admit Card 2025 जारी: इंजीनियर और सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 11-13 अप्रैल को आयोजित होगी
  3. RBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025: रद्द हुई बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन परीक्षा 9 अप्रैल को फिर से आयोजित होगी, बोर्ड ने की आधिकारिक घोषणा
  4. UP BEd JEE 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन बिना विलंब शुल्क, तुरंत करें अप्लाई

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly Sports News Headlines in Hindi)

  1. IPL 2025: आज 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला, इकाना स्टेडियम में होगा रोमांच
  2. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा वनडे: 2 अप्रैल 2025 को सेडन पार्क, हैमिल्टन में मुकाबला
  3. CSA फोर-डे सीरीज डिवीजन 2 फाइनल: 2 अप्रैल 2025 से पीटरमैरिट्ज़बर्ग में शुरू होगा मुकाबला
  4. पुर्तगाल महिला बनाम नॉर्वे महिला पहला T20I: 7 अप्रैल 2025 को अलबर्गारिया में होगा मुकाबला

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

“डूबता सूरज यह नहीं कहता कि सफर खत्म हुआ, बल्कि यह तो हमें बताता है कि कल फिर सूरज निकलेगा।”

School Assembly News Headlines: 1 April 2025 Click to Read in English

संबंधित आर्टिकल

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi 1 April 2025 का यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य स्कूल असेंबली न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*