TNPSC Group 1 Exam Date 2024: 27 अप्रैल तक आवेदन की है लास्ट डेट, जुलाई में इस दिन होगा एग्जाम

1 minute read
TNPSC Group 1 Exam Date

TNPSC Group 1 Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम लेवल वाइज आयोजित किया जाएगा जिसका प्रीलिम्स 13 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए आवेदन 27 अप्रैल तक किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट के बारे में अभी उल्लेख नहीं किया गया है। TNPSC की फुलफॉर्म तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमीशन होती है। स्टेज 1 में अभी 90 पदों पर यह एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

TNPSC Group 1 Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम के लिए ब्यौरा जारी कर दिया गया है। नीचे इसकी जानकारी दी गई है-

नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट28 मार्च 2024
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट27 अप्रैल 2024
एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
TNPSC Group 1 Exam Date 2024 (प्रीलिम्स)13 जुलाई 2024
प्रीलिम्स आंसर कीसूचित किया जाएगा
प्रीलिम्स रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 17 अप्रैल 2024

TNPSC ग्रुप 1 में वैकेंसी

TNPSC ग्रुप 1 में वैकेंसी का सम्पूर्ण ब्यौरा इस प्रकार है:

पद नाम और कोडसर्विस नामपद
Deputy Collector (Post Code: 1001)Tamil Nadu Civil Service16
Deputy Superintendent of Police (Post Code: 1002)Tamil Nadu Police Service23
Assistant Commissioner. (Post Code: 1003)Tamil Nadu Commercial Taxes Service14
Deputy Registrar of Co-operative Societies (Post Code: 1004)Tamil Nadu Co-operative Service21
Assistant Director of rural development (Post Code: 1006)Tamil Nadu Panchayat Development Service14
District Employment Officer (Post Code: 1007)Tamil Nadu General Services01
District Officer (Fire and Rescue Services) (Post Code: 1008)Tamil Nadu Fire Service01

TNPSC ग्रुप 1 के लिए आवेदन कैसे करें?

TNPSC ग्रुप 1 के लिए आवेदन करने के नीचे पॉइंट्स दिए गए हैं-

  • स्टेप 1- TNPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tnpsc.gov.in/ पर जाएं।
  • स्टेप 2- यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, तो पहले TNPSC के साथ अपना एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • स्टेप 3- TNPSC के होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- जिस पद के लिए आप ट्राई कर रहे हैं, उस पद की परीक्षा के लिए ग्रुप 1 और नोटिफिकेशन का चयन करें।
  • स्टेप 5- सभी प्रासंगिक और अनिवार्य फ़ील्ड भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद आप शुल्क भुगतान सेक्शन में पहुंच जाएंगे.
  • स्टेप 6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन नंबर नोट कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April) : स्कूल असेंबली के लिए 17 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

TNPSC ग्रुप 1 का एग्जाम पैटर्न

TNPSC ग्रुप 1 का एग्जाम पैटर्न प्री, मेंस और इंटरव्यू के लिए इस प्रकार है:

  • प्रीलिम्स परीक्षा: परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। पेपर में 200 MCQs प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल अंक 300 हैं। 175 प्रश्न जनरल स्टडीज़ से होंगे, और 25 प्रश्न मानसिक योग्यता और योग्यता से होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1.5 अंक दिए जाते हैं। नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  • मेंस परीक्षा: परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। यह 100 अंकों की डिस्क्रिप्टिव राइटिंग परीक्षा है। मेंस परीक्षा में 3 जनरल स्टडीज़ पेपर होते हैं। प्रत्येक 250 अंक का है। मेंस में भी प्री की तरह नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  • इंटरव्यू: योग्य कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए कॉल प्राप्त होगी। यह 100 अंकों की मौखिक परीक्षा होगी।

उम्मीद है कि TNPSC Group 1 Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*