TNUSRB SI Exam Date 2024: 26 से 27 अगस्त में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
TNUSRB SI Exam Date 2024

TNUSRB SI की फुलफॉर्म TamilNadu Uniformed Service Recruitment Board – Sub Inspector होती है। TNUSRB SI Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 26 से 27 अगस्त में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। TNUSRB SI एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जून से शुरू होकर जुलाई तक जारी रहेगी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

TNUSRB SI Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
TNUSRB SI रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाजून से जुलाई 2024
TNUSRB SI एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
TNUSRB SI Exam Date 202426 से 27 अगस्त 2024
TNUSRB SI एग्जाम रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: SCCL Management Trainee Exam Date: जुलाई में आयोजित कराया जा सकता है एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

TNUSRB SI एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

TNUSRB SI एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-

  • स्टेप 1: TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tnusrb.tn.gov.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट टैब खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब “Existing user, click here to login” पर जाएं और लॉगिन करें।
  • स्टेप 4: लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड भरें।
  • स्टेप 5: अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 6: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

TNUSRB SI के लिए एग्जाम पैटर्न

TNUSRB SI के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पार्ट्सक्वेश्चन नंबरमैक्सिमम मार्क्सड्यूरेशन
Open Quota Candidates
Part A80402:30 hours
Part B6030
Total14070
Departmental Quota Candidates
Part A30153 hours
Part B14070
Total17085

यह भी पढ़ें: OTET Exam Date 2024: 6 जुलाई है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, 9 अगस्त को होगा एग्जाम

उम्मीद है कि TNUSRB SI Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*