जानें ‘तंद्रा भंग होना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
तंद्रा भंग होना मुहावरे का हिंदी अर्थ

तंद्रा भंग मुहावरे का अर्थ (Tandra Bhang Hona Muhavare Ka Arth) ध्यान हट जाना होता है। जब कोई व्यक्ति कोई काम कर रहा है और अगर कुछ दिनों बाद उसका ध्यान उस काम से हट जा रहा है तो वहां पर तंद्रा भंग हो जाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में हम तंद्रा भंग होना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

तंद्रा भंग होना मुहावरे का अर्थ क्या है?

तंद्रा भंग होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tandra Bhang Hona Muhavare Ka Arth) ध्यान हटना या हट जाना होता है।

तंद्रा भंग होना पर व्याख्या

तंद्रा भंग होना मुहावरे का अर्थ ध्यान हटना होता है। इस मुहावरे के माध्यम से हम परिभाषित करते हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी काम को बहुत मन से कर रहा है लेकिन कुछ दिनों बाद ही उस काम से उसका ध्यान हटने लगता है तो वहां पर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए देखा जाए तो कि रोहन ने 10वीं कक्षा की शुरुआत में पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया और मन से पढ़ाई की लेकिन बीते कुछ दिनों से पढ़ाई से उसका ध्यान हट गया है।

तंद्रा भंग होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

तंद्रा भंग होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः

  • पिता जी ने रोहन को तंद्रा भंग होना मुहावरे का अर्थ बताया।
  • क्लाॅस में बच्चों को तंद्रा भंग देखकर टीचर ने उन्हें पढा़ई पर ध्यान लगाने के लिए कहा।
  • राखी की दोस्त ने उसे तंद्रा भंग देखकर सभी के सामने टोक दिया।
  • नौकरी का इंटरव्यू देते समय पैनल ने रोहित को तंद्रा भंग स्थिति में पाया।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ चाँदी का जूता मुहावरे का अर्थ
घुटने टेकना मुहावरे का अर्थ नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ 
मुंह ताकना मुहावरे का अर्थ गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ 
गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थगुरू घंटाल मुहावरे का अर्थ 
खेह खाना मुहावरे का अर्थढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ
ख्याली पुलाव पकाना मुहावरे का अर्थखून जलाना मुहावरे का अर्थ
अपनी पगड़ी अपने हाथ मुहावरे का अर्थ जीते जी मर जाना मुहावरे का अर्थ
हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ खून के आँसू रुलाना मुहावरे का अर्थ 
भाग्य का मारा होना मुहावरे का अर्थआँख भर आना’ मुहावरे का अर्थ 
अंधेरे घर का उजाला मुहावरे का अर्थ नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ
अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थमुंह मोड़ना मुहावरे का अर्थ 
मजा चखाना मुहावरे का अर्थ कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ 
अन्न-जल उठना मुहावरे का अर्थआसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको तंद्रा भंग होना मुहावरे का अर्थ (Tandra Bhang Hona Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*