Student Loan Kaise Le: भारत में स्टूडेंट लोन कैसे लें? जानें पूरी प्रक्रिया

1 minute read

Student Loan Kaise Le: आज के समय में शिक्षा की लागत लगातार बढ़ रही है, और ऐसे में स्टूडेंट लोन एक महत्वपूर्ण विकल्प बन चुका है। यह लोन छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए जरूरी वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जैसे कॉलेज या विश्वविद्यालय की फीस, किताबें, और रहने-खाने का खर्च। लेकिन बहुत से छात्र यह नहीं जानते कि स्टूडेंट लोन कैसे (Student Loan Kaise Le) लिया जा सकता है और इसके लिए क्या शर्तें होती हैं। इस ब्लॉग में, हम आपको स्टूडेंट लोन लेने की पूरी प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज़ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, ताकि आप अपनी पढ़ाई के लिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकें।

स्टूडेंट लोन क्या है?

जब पेरेंट्स अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या प्राइवेट आर्गेनाइजेशन से लोन लेते हैं, तो उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकता है। यदि आप विदेश मे पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो भी आप किसी भी बैंक के नियम और शर्तों का पालन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

स्टूडेंट लोन कितने प्रकार के होते हैं?

आमतौर पर भारत में स्टूडेंट लोन (Student loan in Hindi) 4 प्रकार के होते हैं-

  1. करियर एजुकेशन लोन– जब कोई छात्र किसी सरकारी कॉलेज, इंस्टिट्यूट जैसे – IIT, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आदि से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे लोन को करियर एजुकेशन लोन कहा जाता है।
  2. प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन– जब कोई भी छात्र अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी पढ़ाई ज़ारी रखना चाहता है तो वह प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन के अंतर्गत आता है। 
  3. पेरेंट्स लोन– जब कोई गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक या संस्थान से लोन प्राप्त करते हैं तो उसे पेरेंट्स लोन कहते हैं। 
  4. अंडरग्रेजुएट लोन– जब कोई छात्र अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश-विदेश में करना चाहता है तो वह जिस लोन के लिए अप्लाई करेगा वह अंडरग्रेजुएट लोन के अंतर्गत आएगा।

कौन ले सकते हैं स्टूडेंट लोन?

जैसा कि आपको अभी तक पता चल ही गया होगा कि कोई भी स्टूडेंट जो पढ़ने कि इच्छा रखता वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है। यह लोन छात्र को उनके देश या विदेश में पढ़ने के लिए मिलता है। गार्जियन भी अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए इस लोन की मांग कर सकते हैं। 

स्टूडेंट लोन लेने की प्रक्रिया – Study loan process in hindi

Student loan in Hindi प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई बातों का पालन करना होगा-

  1. सबसे पहले बैंक या संस्थान का चयन करें।
  2. इसके बाद जाकर स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारी ले लें।
  3. बैंक द्वारा दी जा रही इंटरेस्ट दरों की अच्छे से एनालिसिस करें।
  4. बैंक द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन करें।
  5. सभी चीज़ सही ढंग से होते ही आप इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

स्टूडेंट लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

Student Loan Kaise Le, ये जानने के बाद आपको ये जानना जरुरी है कि इसके लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या क्या होंगे। आईये इस लेख में हम आपको बताते हैं:

  1. ऐज प्रूफ
  2. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  3. मार्कशीट
  4. बैंक पासबुक
  5. ID प्रूफ
  6. एड्रेस प्रूफ
  7. कोर्स डिटेल्स
  8. पेरेंट्स और छात्रों PAN कार्ड और आधार कार्ड  
  9. पेरेंट्स की इनकम का प्रूफ

हर बैंक के नियम और शर्तें अलग होने की वजह आपको अन्य दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ सकती है। 

स्टूडेंट लोन की गारंटी

यदि हम किसी भी बैंक या संस्थान से लोन की मांग करते हैं तो हमें उस राशि के लिए बैंक को गारंटी या सिक्योरिटी देनी पड़ती है। बल्कि स्टूडेंट लोन में ऐसा तब होता है जब राशि INR 4 लाख से अधिक हो। INR 4 लाख के लोन तक के लिए गारंटी की मांग नहीं की जाती है। यदि आपको इस धनराशि से ज्यादा की आवश्यकता है तो बैंक के नियमों के अनुसार आपको एक गारंटर या सिक्योरिटी की ज़रूरत पड़ सकती है।

साथ ही साथ यदि कोई बैंक या संस्थान आपसे प्रोसेसिंग फीस की मांग करता है, तो आप उसके खिलाफ कंप्लेंट भी कर सकते हैं क्योंकि इस लोन के लिए कोई भी संस्थान किसी प्रकार के फीस की मांग नहीं करता है।

इन बातों का ध्यान रखें

किसी भी बैंक या संस्थान से Student loan in Hindi लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-

  1. उस बैंक या इंस्टीट्यूशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। 
  2. सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। 
  3. अपनी ज़रूरत के हिसाब से लोन राशि लें।
  4. इस बात का भी ध्यान रखें कि हर बैंक या इंस्टीट्यूशन के इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं ताकि आपका नुकसान न हो। 

स्टूडेंट लोन के फायदे

Student loan in Hindi के फायदे क्या हैं, यह नीचे जानते हैं-

  1. किसी अन्य लोन के मुताबिक स्टूडेंट लोन आप किसी भी बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  2. इस लोन की मदद से कोई भी छात्र अपने सपने को साकार कर सकता है।
  3. समय पर लोन का रीपेमेंट करने पर क्रेडिट अंक अच्छा होता है जिससे भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है। 
  4. आपको लोन राशि लौटाने का काफी समय भी मिलता है। 
  5. अन्य लोन के मुकाबले इस लोन पर इंटरेस्ट दरों कम होते हैं।

स्टूडेंट लोन देने वाले भारतीय बैंक

भारतीय बैंक जो स्टूडेंट को लोन प्रदान करते हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • State Bank of India
  • Axis Bank
  • Punjab National Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Purvanchal Gramin Bank
  • Allahabad Bank
  • Bank of Baroda
  • Union Bank
  • IDBI Bank
  • Canara Bank 
  • Indian Bank

कौन-कौन से कोर्सेज हैं कवर्ड?

Student loan in Hindi के अंदर कवर होने वाले कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

FAQs

क्या स्टूडेंट लोन आसानी से मिल जाता है?

स्टूडेंट लोन आसानी मिल जाता है। वास्तव में, वे RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी बैंक्स में प्रायोरिटी प्रोडक्ट हैं। बैंक्स स्टूडेंट लोन के लिए 2 लाख या उससे अधिक का लोन देते हैं।

एजुकेशन लोन कहाँ से लें?

यदि आप किसी बैंक या संस्थान से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन तभी दिया जाएगा जब आपका एडमिशन किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में हो चुका हो।

एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है?

नीचे दिए गए कुछ बैंक आसानी से लोन प्रदान करती है और सभी बैंकों के ब्याज दर अलग हैं-
1. Bank of Baroda
2. Union Bank
3. IDBI Bank
4. Canara Bank 
5. Indian Bank

पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलेगा?

देश के कई बड़े बैंक्स बच्चों की नर्सरी से 12 तक की स्कूल की पढ़ाई के लिए लोन प्रदान करा रहे हैं। आप उन बैंकों से संपर्क करें जो स्कूल की पढ़ाई के लिए लोन मुहैया करा रहे हैं। साथ ही कई बैंक अलग-अलग स्कीम भी चला रहे हैं, जिसके जरिए अभिवावक को बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन आसानी से मिल रहा है।

स्टूडेंट लोन क्या होता है?

स्टूडेंट लोन एक प्रकार का ऋण होता है जिसे छात्र अपनी शिक्षा के खर्चों को पूरा करने के लिए लेते हैं। इसे विशेष रूप से उच्च शिक्षा, जैसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए लिया जाता है।

स्टूडेंट लोन लेने के लिए कौन योग्य होता है?

स्टूडेंट लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा, छात्र को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश होना चाहिए। आयु सीमा और अन्य शर्तें बैंक द्वारा तय की जाती हैं।

स्टूडेंट लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं?

आवश्यक दस्तावेज़ों में पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट), प्रवेश पत्र (कॉलेज या यूनिवर्सिटी का एडमिशन लेटर), शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और बैंक अकाउंट डिटेल्स शामिल होते हैं।

स्टूडेंट लोन की प्रक्रिया क्या होती है?

स्टूडेंट लोन की प्रक्रिया में पहले आपको बैंक या वित्तीय संस्था में आवेदन करना होता है। इसके बाद, बैंक आपकी शैक्षिक योग्यता, कॉलेज या विश्वविद्यालय के विवरण और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच करता है। फिर, लोन स्वीकृत होने पर आपको ऋण की राशि मिलती है।

स्टूडेंट लोन के लिए क्या ब्याज दर होती है?

स्टूडेंट लोन की ब्याज दर बैंक और लोन की राशि के हिसाब से बदलती है। सामान्यत: ब्याज दर 7% से 12% तक होती है, लेकिन यह बैंक की नीतियों और लोन की अवधि पर निर्भर करता है।

स्टूडेंट लोन की चुकौती कब शुरू होती है?

अधिकांश बैंकों में स्टूडेंट लोन की चुकौती पढ़ाई समाप्त होने के बाद शुरू होती है। बैंक कुछ वर्षों के लिए लोन चुकौती में छूट देते हैं, जिससे छात्र को अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद काम शुरू करने के लिए समय मिलता है।

आशा करते हैं कि आपको हमारा Student Loan Kaise Le का यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसी ही अन्य ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

30 comments
  1. can I get loan for my higher studies I am currently pursuing graduation from delhi University in ba geo honours

    1. कमेंट करने के लिए धन्यवाद अश्विन जी, हाँ, आप उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि कई बैंकों में न्यूनतम लोन राशि ₹50,000 होती है। चूंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA Geography (Hons.) की फीस इससे कम हो सकती है, इसलिए हो सकता है कुछ बैंक इस पर लोन न दें। यह पूरी तरह से बैंक की नीति पर निर्भर करता है। बेहतर होगा कि आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करें और उनकी लोन पात्रता शर्तों की जानकारी लें।

    1. धन्यवाद धनंजय जी, हमें खुशी है कि आपको शिक्षा ऋण से जुड़ी जानकारी उपयोगी लगी। अगर आपके कोई सवाल हैं या और जानकारी चाहिए, तो कृपया हमें बताएं।

    1. नीरज जी, आप विभिन्न भारतीय निजी और सार्वजनिक ऋणदाताओं से डी.फार्मा के लिए एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

    1. संकित जी, आपका आभार। ऐसे कोर्स के लिए स्टूडेंट लोन नहीं दिया जाता है।

    1. सृष्टि जी, आपको बीएससी नर्सिंग के लिए कई सरकारी और प्राइवेट से लोन मिल सकता है।

    1. रामप्रसाद जी, ऐसे कई बैंक्स हैं जो आपको अपने कोर्स के लिए स्टूडेंट लोन देते हैं।

  2. 2 लाख स्टूडेंट लोन के लिये पेरेंट्स की सलाना इन्कॉम 1लाख से उपर लागती हे क्या?

    1. देव जी, 2 लाख तक स्टूडेंट लोन के लिए वार्षिक पारिवारिक आय INR 1 लाख से ऊपर होनी अनिवार्य है।

    1. सलोनी जी, MBA की पढ़ाई करने के लिए कई बैंक्स लोन देते हैं। आप इन बैंक्स के लोन इंटरेस्ट रेट्स संबंधित बैंक की वेबसाइट विजिट करके पता कर सकते हैं।

    1. नंदनी जी, आपका आभार। इसके लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक ऑफ़ बड़ोदा ब्रांच से संपर्क करने की आवश्यकता है।

    1. गुड्डी जी, IGNOU से MCA करने के लिए EMI के एलिजिबल हो सकते हैं। लोन की अभी सुविधा IGNOU में नहीं है।

    1. कृति जी, एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, आरबीआई लोन ग्रांट करते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था से संपर्क करें।

        1. अंजली जी, आपको फार्मेसी कोर्स के लिए लोन मिल सकता है।

          1. हनुमान जी, देश में कई बैंक्स हैं जो आपको डी फार्मा के लिए लोन दे सकते हैं।

      1. mei abhi 12th mei hoo mughe neet ki preparation karne ke liye Kota jana hai aachhe institute ki fees bahut hai iske liye mughe loan chahiye .. and meri family financially bahut weak hai mughe mil skta hai loan ..

        1. सोनम जी, आप स्टूडेंट लोन से जुड़ी सभी जानकारी हमारे इस ब्लॉग में https://leverageedu.com/blog/hi/student-loan/ पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको विस्तार से बताया गया है।

      1. प्रियम कुमारी जी, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई के लिए, बैंकों या लोन संस्थानों से लोन लिया जा सकता है।

    1. गुड्डी जी, IGNOU से MCA करने के लिए EMI के एलिजिबल हो सकते हैं। लोन की अभी सुविधा IGNOU में नहीं है।

    1. कृति जी, एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, आरबीआई लोन ग्रांट करते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था से संपर्क करें।

        1. अंजली जी, आपको फार्मेसी कोर्स के लिए लोन मिल सकता है।

          1. हनुमान जी, देश में कई बैंक्स हैं जो आपको डी फार्मा के लिए लोन दे सकते हैं।

      1. mei abhi 12th mei hoo mughe neet ki preparation karne ke liye Kota jana hai aachhe institute ki fees bahut hai iske liye mughe loan chahiye .. and meri family financially bahut weak hai mughe mil skta hai loan ..

        1. सोनम जी, आप स्टूडेंट लोन से जुड़ी सभी जानकारी हमारे इस ब्लॉग में https://leverageedu.com/blog/hi/student-loan/ पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको विस्तार से बताया गया है।

      1. प्रियम कुमारी जी, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई के लिए, बैंकों या लोन संस्थानों से लोन लिया जा सकता है।