स्टूडेंट लोन कैसे लें? – Student loan kaise le

1 minute read
Student loan kaise le

हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ाई करके अच्छी नौकरी करें और बेहतर तरीके से परिवार की देखभाल करें। लेकिन कई बार पर्याप्त धन ना होने के कारण बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ही अधूरी छोड़ देते हैं। लेकिन अब भारत सरकार ऐसे होनहार छात्रों की मदद कर रही है और कई ऐसे प्रोजेक्ट्स को एग्जिक्यूट कर रही है जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलें। इस ब्लॉग में आप विस्तार से जानेंगे student loan क्या होता है और यह कैसे मिलता है।

स्टूडेंट लोन क्या है?

जब पेरेंट्स अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या प्राइवेट आर्गेनाइजेशन से लोन लेते हैं, तो उसे student loan कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकता है। यदि आप विदेश मे पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं तो भी आप किसी भी बैंक के नियम और शर्तों का पालन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

स्टूडेंट लोन कितने प्रकार के होते हैं?

आमतौर पर भारत में Student loan in Hindi 4 प्रकार के होते हैं-

  1. करियर एजुकेशन लोन– जब कोई छात्र किसी सरकारी कॉलेज, इंस्टिट्यूट जैसे – IIT, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आदि से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे लोन को करियर एजुकेशन लोन कहा जाता है।
  2. प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन– जब कोई भी छात्र अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी पढ़ाई ज़ारी रखना चाहता है तो वह प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन के अंतर्गत आता है। 
  3. पेरेंट्स लोन– जब कोई गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक या संस्थान से लोन प्राप्त करते हैं तो उसे पेरेंट्स लोन कहते हैं। 
  4. अंडरग्रेजुएट लोन– जब कोई छात्र अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश-विदेश में करना चाहता है तो वह जिस लोन के लिए अप्लाई करेगा वह अंडरग्रेजुएट लोन के अंतर्गत आएगा।

कौन ले सकते हैं स्टूडेंट लोन?

जैसा कि आपको अभी तक पता चल ही गया होगा कि कोई भी स्टूडेंट जो पढ़ने कि इच्छा रखता वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है। यह लोन छात्र को उनके देश या विदेश में पढ़ने के लिए मिलता है। गार्जियन भी अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए इस लोन की मांग कर सकते हैं। 

स्टूडेंट लोन लेने की प्रक्रिया – Study loan process in hindi

Student loan in Hindi प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई बातों का पालन करना होगा-

  1. सबसे पहले बैंक या संस्थान का चयन करें।
  2. इसके बाद जाकर स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारी ले लें।
  3. बैंक द्वारा दी जा रही इंटरेस्ट दरों की अच्छे से एनालिसिस करें।
  4. बैंक द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन करें।
  5. सभी चीज़ सही ढंग से होते ही आप इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

स्टूडेंट लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

नीचे दिए गए ज़रूरी दस्तावेज की लिस्ट इस प्रकार है:

  1. ऐज प्रूफ
  2. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  3. मार्कशीट
  4. बैंक पासबुक
  5. ID प्रूफ
  6. एड्रेस प्रूफ
  7. कोर्स डिटेल्स
  8. पेरेंट्स और छात्रों PAN कार्ड और आधार कार्ड  
  9. पेरेंट्स की इनकम का प्रूफ

हर बैंक के नियम और शर्तें अलग होने की वजह आपको अन्य दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ सकती है। 

स्टूडेंट लोन की गारंटी

यदि हम किसी भी बैंक या संस्थान से लोन की मांग करते हैं तो हमें उस राशि के लिए बैंक को गारंटी या सिक्योरिटी देनी पड़ती है। बल्कि स्टूडेंट लोन में ऐसा तब होता है जब राशि INR 4 लाख से अधिक हो। INR 4 लाख के लोन तक के लिए गारंटी की मांग नहीं की जाती है। यदि आपको इस धनराशि से ज्यादा की आवश्यकता है तो बैंक के नियमों के अनुसार आपको एक गारंटर या सिक्योरिटी की ज़रूरत पड़ सकती है।

साथ ही साथ यदि कोई बैंक या संस्थान आपसे प्रोसेसिंग फीस की मांग करता है, तो आप उसके खिलाफ कंप्लेंट भी कर सकते हैं क्योंकि इस लोन के लिए कोई भी संस्थान किसी प्रकार के फीस की मांग नहीं करता है।

इन बातों का ध्यान रखें

किसी भी बैंक या संस्थान से Student loan in Hindi लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-

  1. उस बैंक या इंस्टीट्यूशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। 
  2. सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। 
  3. अपनी ज़रूरत के हिसाब से लोन राशि लें।
  4. इस बात का भी ध्यान रखें कि हर बैंक या इंस्टीट्यूशन के इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं ताकि आपका नुकसान न हो। 

स्टूडेंट लोन के फायदे

Student loan in Hindi के फायदे क्या हैं, यह नीचे जानते हैं-

  1. किसी अन्य लोन के मुताबिक स्टूडेंट लोन आप किसी भी बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  2. इस लोन की मदद से कोई भी छात्र अपने सपने को साकार कर सकता है।
  3. समय पर लोन का रीपेमेंट करने पर क्रेडिट अंक अच्छा होता है जिससे भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है। 
  4. आपको लोन राशि लौटाने का काफी समय भी मिलता है। 
  5. अन्य लोन के मुकाबले इस लोन पर इंटरेस्ट दरों कम होते हैं।

स्टूडेंट लोन देने वाले भारतीय बैंक

भारतीय बैंक जो स्टूडेंट को लोन प्रदान करते हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • State Bank of India
  • Axis Bank
  • Punjab National Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Purvanchal Gramin Bank
  • Allahabad Bank
  • Bank of Baroda
  • Union Bank
  • IDBI Bank
  • Canara Bank 
  • Indian Bank

कौन-कौन से कोर्सेज हैं कवर्ड?

Student loan in Hindi के अंदर कवर होने वाले कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

2023 में भारतीय बैंक्स के स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट रेट्स

Student loan लेने के लिए नीचे इंटरेस्ट रेट्स और बैंक्स के नाम दिए गए हैं-

बैंक का नामइंटरेस्ट रेट
Punjab National Bank8.90% (प्रति वर्ष)
Canara Bank8.80% (प्रति वर्ष)
State Bank of India7.95% (प्रति वर्ष)
Bank of India8.50% (प्रति वर्ष)
IDBI Bank-8.50% (प्रति वर्ष)-दिव्यांगों के लिए 5% (प्रति वर्ष)
Bank of India10.80-11.60% (प्रति वर्ष)
Tamilnad Mercantile Bank11.65-11.90% (प्रति वर्ष)
HDFC-9.55-13.25% (फुल टाइम कोर्स) (प्रति वर्ष)-12.75% (पार्ट टाइम कोर्स) (प्रति वर्ष)
UCO Bank10.60% तक (प्रति वर्ष)
Karnataka Bank9.95% (प्रति वर्ष)
Federal Bank12.30% (प्रति वर्ष)
Karur Vysya Bank10.85-13.35% (प्रति वर्ष)
Axis Bank13.70-15.20& (प्रति वर्ष)
Kotak Mahindra Bank16% तक (प्रति वर्ष)

FAQs

क्या स्टूडेंट लोन आसानी से मिल जाता है?

स्टूडेंट लोन आसानी मिल जाता है। वास्तव में, वे RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी बैंक्स में प्रायोरिटी प्रोडक्ट हैं। बैंक्स स्टूडेंट लोन के लिए 2 लाख या उससे अधिक का लोन देते हैं।

एजुकेशन लोन कहाँ से लें?

यदि आप किसी बैंक या संस्थान से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन तभी दिया जाएगा जब आपका एडमिशन किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में हो चुका हो।

एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है?

नीचे दिए गए कुछ बैंक आसानी से लोन प्रदान करती है और सभी बैंकों के ब्याज दर अलग हैं-
1. Bank of Baroda
2. Union Bank
3. IDBI Bank
4. Canara Bank 
5. Indian Bank

पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलेगा?

देश के कई बड़े बैंक्स बच्चों की नर्सरी से 12 तक की स्कूल की पढ़ाई के लिए लोन प्रदान करा रहे हैं। आप उन बैंकों से संपर्क करें जो स्कूल की पढ़ाई के लिए लोन मुहैया करा रहे हैं। साथ ही कई बैंक अलग-अलग स्कीम भी चला रहे हैं, जिसके जरिए अभिवावक को बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन आसानी से मिल रहा है।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको student loan संबंधित जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

24 comments
    1. सलोनी जी, MBA की पढ़ाई करने के लिए कई बैंक्स लोन देते हैं। आप इन बैंक्स के लोन इंटरेस्ट रेट्स संबंधित बैंक की वेबसाइट विजिट करके पता कर सकते हैं।

    1. कृति जी, एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, आरबीआई लोन ग्रांट करते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था से संपर्क करें।

    1. कृति जी, एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, आरबीआई लोन ग्रांट करते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था से संपर्क करें।