SSC Selection Post in Hindi: जानिए इस परीक्षा के बारे में विस्तार से

1 minute read
SSC Selection Post in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न विभागों में रिक्त भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, SSC में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, जैसे कि SSC CHSL, SSC CGL, SSC MTS, SSC Selection Post Phase 10 CBE, SSC JE, SSC Stenographer, SSC GD Constable, SSC CPO और SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल। एसएससी कर्मचारी चयन पोस्ट परीक्षा क्या है, इसका परीक्षा पैटर्न और परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को जानने के लिए इस ब्लॉग में दी गई ssc selection post in hindi को पूरा पढ़ें।

ऑर्गनिज़ेशनकर्मचारी चयन आयोग, एसएससी
पदSelection Post
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssc.nic.in.
This Blog Includes:
  1. SSC Selection post क्या है?
  2. SSC Selection Post के लिए शैक्षणिक योग्यता
  3. एसएससी सिलेक्शन पोस्ट के लिए उम्र सीमा
  4. SSC Selection Post एग्जाम के लिए चयन प्रक्रिया
  5. SSC Selection Post परीक्षा प्रक्रिया
  6. एसएससी सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा पैटर्न 2023
  7. SSC Selection Post सैलरी
    1. SSC Selection Post एग्जाम के लिए सिलेबस 
    2. SSC Selection Post 10th, 12th और स्नातक लेवल का सिलेबस
  8. SSC Selection Post जॉब प्रोफाइल्स
    1. वेस्टर्न रीजन के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स
    2. नार्थ -वेस्ट के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स
    3. नार्थ -ईस्ट के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स
    4. ईस्टर्न के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स
    5. साउथर्न के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स
    6. कर्नाटक-केरल के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स
  9. FAQs

SSC Selection post क्या है?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार के अधीन एक संस्था है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सबोर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। एसएससी सिलेक्शन पोस्ट के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा नोटिफिकेशन जारी की जाती है।

SSC Selection Post के लिए शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है। 

  • भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा पास होनी चाहिए। 
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा का पास होना अनिवार्य है ।
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना जरूरी है। 

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट के लिए उम्र सीमा

सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। पदानुसार आयु सीमा आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ में प्रदान की जाती है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

SSC Selection Post एग्जाम के लिए चयन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने जा रहे हैं या तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बता दें की एसएससी ssc selection post in hindi के लिए चयन दो  चरण में किया जाता है। 

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन

SSC Selection Post परीक्षा प्रक्रिया

  • परीक्षा की अवधि 60 मिनट (1 घंटा) और लिपिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • आपको बता दें की एग्जाम में 4 भाग होंगे जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
  • प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 अंक मिलेंगे। 

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा पैटर्न 2023

उम्मीदवारों के लिए एसएससी सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा पैटर्न 2023 निम्न प्रकार है। 

Part विषय प्रश्नअंक
Part A जनरल इंटेलिजेंस2550
Part Bसामान्य जागरूकता 2550
Part Cक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड25 50 
Part Dअंग्रेजी भाषा 25 50 
Total100 200 

SSC Selection Post सैलरी

इस एग्जाम के माध्यम से कई पदों पर भर्तियां की जाती हैं। इसलिए सैलरी पदों के अनुसार अलग- अलग है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन के रूप में रु.5200/- से रु. 34800/- तक दिया जाचा गै। इसके अलावा एसएशसी सिलेक्शन पोस्ट के फेज 11 के लिए ग्रेड पे रु. 1900 से रु. 4800 तक दिया जाता है।

SSC Selection Post एग्जाम के लिए सिलेबस 

जो उम्मीदवार एसएससी सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सभी विषयों की जानकारी होना बेहद जरुरी है। 

SSC Selection Post 10th, 12th और स्नातक लेवल का सिलेबस

  • सामान्य बुद्धि
  • सामान्य जागरूकता
  • मात्रात्मक अभियोग्यता
  • अंग्रेजी भाषा

SSC Selection Post जॉब प्रोफाइल्स

ssc selection post in hindi परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दी गई जॉब प्रोफाइल्स को प्राप्त कर सकते हैं-

नॉर्दर्न रीजन के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • क्लर्क (डिपार्टमेंटल कैंटीन)
  • तकनीकी सहायक
  • सीनीयर ट्रांसलेट  
  • भाषा प्रशिक्षक
  • तकनीकी सहायक (अर्थशास्त्र)

सेन्ट्रल रीजन के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • जूनियर सीड एनालिस्ट
  • प्रयोगशाला सहायक
  • कनिष्ठ अभियंता (गुणवत्ता आश्वासन) {आयुध – हथियार}
  • फोटोग्राफर
  • जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट

मध्यप्रदेश के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट
  • तकनीकी ऑपरेटर (ड्रिलिंग)
  • आहार विशेषज्ञ ग्रेड-III (जूनियर आहार विशेषज्ञ)
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (टॉक्सिकोलॉजी)

वेस्टर्न रीजन के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • इन्वेस्टगैटर ग्रेड II 
  • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड I
    • तकनीकी ऑपरेटर (ड्रिलिंग)
    • सहायक कल्याण प्रशासक
    • प्रयोगशाला सहायक

नार्थ -वेस्ट के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट
  • आहार विशेषज्ञ ग्रेड-III
  • वरिष्ठ तकनीकी सहायक (रासायनिक)
  • कनिष्ठ अभियंता
  • लबोर्टोरी अटेंडेंट 

नार्थ -ईस्ट के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • अकाउंटेंट 
  • प्रयोगशाला सहायक
  • फोटो – आर्टिस्ट 
  • जीआग्रफर
  • डायटीशियन ग्रेड iii

ईस्टर्न के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • सहायक स्टोर कीपर
  • इन्वेस्टगैटर ग्रेड II 
  • मेडिकल अटेंडेंट
  • कनिष्ठ अभियंता (क्वालिटी अशुरन्स)
  • फॉर्मन

साउथर्न के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिकी)
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान)
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (जीव विज्ञान)
  • वरिष्ठ प्रशिक्षक (वीविंग)

कर्नाटक-केरल के अनुसार एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जॉब प्रोफाइल्स

  • प्रयोगशाला सहायक
  • नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड II
  • स्टोर-कीपर सह केयरटेकर
  • प्रयोगशाला अटेन्डन्ट

SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें। 

FAQs

SSC द्वारा आयोजित होने वाली सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा में कितने चरण होते हैं?

SSC Selection Post Exam चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन दो स्टेप्स शामिल हैं।

SSC सिलेक्शन पोस्ट का मतलब क्या होता है?

कर्मचारी चयन आयोग हर वर्ष कई पदों के लिए एग्जाम आयोजित करता है। जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों  को एसएससी सिलेक्शन पोस्ट (SSC selection Post) के तहत विभिन्न विभागों जैसे आयकर, सीबीआई, नारकोटिक्स, परीक्षक आदि में अलग-अलग पदों पर चयनित किया जाता है।

SSC द्वारा आयोजित होने वाली सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा में आवेदन की न्यूनतम आयु कितनी है?

SSC द्वारा आयोजित होने वाली सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

SSC Selection Post Exam 2023 की तरह अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*