स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन (SSC) भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सबोर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।
पहले SSC की परीक्षा मुख्य रूप से 4 चरणों क्रमशः टीयर 1, टीयर 2, टीयर 3 और टीयर 4 में आयोजित की जाती थी। इन्हीं चरणों के आधार पर पेपर निर्धारित किए जाते थे। हालाँकि अब SSC की परीक्षा टीयर 1 और टीयर 2 में आयोजित की जाती है।
SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में इंटरव्यू खत्म कर दिए हैं। अब केवल टियर-1 और टियर-2 एग्जाम से भर्ती की जाती है।
SSC परीक्षा में टीयर 1 में मात्र 1 पेपर होता है जबकि टीयर 2 में 3 पेपर होते हैं। टीयर 1 क्वालीफाइंग नेचर का चरण है तो वही टीयर 2 के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है।
परीक्षाओं से संबंधित आर्टिकल्स
- UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?
- UPSC में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
- क्या यूपीएससी के लिए 3 साल काफी है?
- 1 साल में कितने आईएएस बनते हैं?
- आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितनी परसेंटेज चाहिए?
आशा है कि आपको यह जवाब संतुष्टित लगा होगा, SSC से जुड़े सवालों के जबाव पाने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।