SSC में कितने एग्जाम देने होते हैं?

1 minute read
SSC में कितने एग्जाम देने होते हैं

स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन (SSC) भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सबोर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।

पहले SSC की परीक्षा मुख्य रूप से 4 चरणों क्रमशः टीयर 1, टीयर 2, टीयर 3 और टीयर 4 में आयोजित की जाती थी। इन्हीं चरणों के आधार पर पेपर निर्धारित किए जाते थे। हालाँकि अब SSC की परीक्षा टीयर 1 और टीयर 2 में आयोजित की जाती है।

SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में इंटरव्यू खत्म कर दिए हैं। अब केवल टियर-1 और टियर-2 एग्जाम से भर्ती की जाती है।

SSC परीक्षा में टीयर 1 में मात्र 1 पेपर होता है जबकि टीयर 2 में 3 पेपर होते हैं। टीयर 1 क्वालीफाइंग नेचर का चरण है तो वही टीयर 2 के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है।

परीक्षाओं से संबंधित आर्टिकल्स

आशा है कि आपको यह जवाब संतुष्टित लगा होगा, SSC से जुड़े सवालों के जबाव पाने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*