SSC CGL 2024 Recruitment : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2024 की अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया है। इस परीक्षा के आवेदन की तिथि आज यानी 25 जुलाई 2024 थी, जिसे अब 27 जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया गया है। SSC CGL 2024 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
हाल ही में जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कुल 17,727 खाली पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में किया जा सकता है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी और इसके लिए देश भर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : SSC CGL Topper- अजय मिश्रा जिनके हौसलों ने दी उड़ान तो सपनों ने छुआ आसमान
SSC CGL 2024 Recruitment : ऐसे करें अप्लाई
SSC CGL 2024 Recruitment परीक्षा के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को पढ़कर अप्लाई कर सकते हैं;
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in को विजिट करें।
- फिर आपके सामने होमपेज खुलेगा, जिसमें आप ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक’ पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर लॉगिन करने के बाद दिए गए निर्देशों का पालन करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म फील करें और अपनी फी सब्मिट करें।
- अंत में फॉर्म को सब्मिट करने से पहले आप एक बार अपनी डिटेल्स को क्रॉस चेक जरूर कर लें।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (25 July) : स्कूल असेंबली के लिए 25 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।