Slogan on Pollution in Hindi: प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए प्रेरणादायक स्लोगन, जो करेंगे समाज को जागरूक

1 minute read

आज के समय में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जो हमारे पर्यावरण, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर बुरा असर डाल रही है। बढ़ते औद्योगिकीकरण, वाहनों की बढ़ती संख्या, और कचरे के बढ़ते ढेर के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। यह हमारे आसपास की हवा, पानी को गंदा कर रहा है, जिससे हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में समाज को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और उसे कम करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।

इस ब्लॉग में हम कुछ प्रेरणादायक स्लोगन (Slogan on Pollution in Hindi) पर चर्चा करेंगे, जो न केवल लोगों को प्रदूषण के बारे में जागरूक करेंगे, बल्कि उन्हें अपनी आदतों को बदलने के लिए प्रेरित करेंगे। इन स्लोगनों के माध्यम से हम प्रदूषण को कम करने के महत्व को समझा सकते हैं और हर एक व्यक्ति को इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Top 10 Slogan on Pollution in Hindi : प्रदुषण पर 10 टॉप स्लोगन्स

टॉप 10 Slogan on Pollution in Hindi निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज को संगठित कर सकते हैं;

धरती को स्वच्छ बनाएं, प्रदूषण के विरुद्ध आवाज़ उठाएं।

पर्यावरण संरक्षण करना है, प्रकृति का भी विशेष ध्यान रखना है।

पर्यावरण बचाओ, धरती को स्वर्ग बनाओ।

स्वच्छता से आगे बढ़ेंगे हम, पर्यावरण की रक्षा करेंगे हम।

प्रदूषण मानवता को निगल जायेगा, इसे यहीं रोक दो वरना सब हाथ से निकल जायेगा।

प्रदूषण विनाशक साबित होगा, प्रदूषण प्रलयकारी साबित होगा।

पर्यावरण को बचाना है, जीवन को सफल बनाना है।

चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक प्रदूषण का अंत तय न हो जाए।

हर समस्या की जड़ प्रदूषण है, जिसका परिणाम भयावह भीषण है।

स्वस्थ रहना है, पर्यावरण को स्वच्छ रखना है।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

विद्यार्थियों के लिए प्रदूषण पर नारे

विद्यार्थियों के लिए प्रदूषण पर नारे, विद्यार्थियों को प्रदूषण के विरूद्ध सशक्त करने का काम करेंगे, जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में समाज को संगठित करेंगे। विद्यार्थियों के लिए Slogan on Pollution in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

प्रदूषण कर रहा है सबका विनाश, इसे रोकने का ही होना चाहिए सबका प्रयास।

प्रदूषण से ही पनपती बिमारी है, प्रदूषण के नाश की अभी बाकी तैयारी है।

प्रदूषण को नज़रअंदाज़ न करें, खुशहाल जीवन में मायूसी के रंग न भरें।

प्रकृति के प्रति सबकी जिम्मेदारी तय हो, इस प्रदूषण का अब केवल क्षय हो।

प्रदूषण के खिलाफ निरंतर लड़ाईयां चलेंगी, अब और ऋतुएं न विरह की आग में जलेंगी।

पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, प्रदूषण करने से हम सभी को बचना है।

सौगंध है कि चैन से नहीं बैठेंगे हम तब तक, प्रदूषण की हार तय नहीं हो जाती जब तक।

हम अपनी जीवनशैली बदल डालेंगे, प्रदूषण से प्रकृति को मुक्त करा के ही मानेंगे।

देखा जाएगा जो होगा अब, प्रदूषण के आगे न सर झुकेगा अब।

हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे, प्रकृति के आँगन में अपना जीवन सफल करेंगे।

यह भी देखें : धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन

प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावशाली स्लोगन

Slogan on Pollution in Hindi आपके लिए प्रदूषण पर नारे पढ़ने को मिलेंगे, जो पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। प्रदूषण पर नारे निम्नलिखित हैं-

जल है, तो कल है।

जल ही जीवन है, इस जीवन की रक्षा हम सब करेंगे।

जल बचाओ, जीवन बचाओ।

युगों-युगों तक पर्यावरण की पवित्र की कहानी है, मानव के पंचतत्व में से एक पानी है।

आज जहाँ पानी को अकाल है, क्यों केवल वही उठता पानी पर सवाल है।

जल को दूषित होने से बचाएं, आज ही उचित कदम उठाएं।

जल प्रदूषण आपके जीवन को संकट में डाल सकता है।

प्रदूषण से बचने के लिए पेड़ लगाएं, समाज को स्वच्छ बनाएं।

प्रदूषण से लड़ने की अपनी सोच है, पर्यावरण की रक्षा करने में कहो कैसा संकोच है।

चलो हाथ मिलाएं आगे आएं, प्रदूषण को जड़ से मिटाएं।

पर्यावरण के लिए प्रदूषण समस्या है विशाल, जिससे मानव सही रूप में बन जाता कंकाल।

हर रोग की है एक ही दवा, स्वस्थ पर्यावरण और स्वच्छ हवा।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

प्रदूषण पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे

Slogan on Pollution in Hindi के इस ब्लॉग में आपको प्रदूषण पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे पढ़ने को मिल जायेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

“प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिसे हम सभी को मिलकर हल करना होगा।” – अल्बर्ट आइंस्टीन

“प्रदूषण एक ऐसा खतरा है, जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर परिणाम ला सकता है।” – नेल्सन मंडेला

“प्रदूषण को रोकने के लिए, हमें अपने जीवनशैली में बदलाव करने होंगे।” – माइकल जैक्सन

“प्रदूषण को रोकने के लिए, हमें सरकार और उद्योग से मदद लेनी होगी।” – रोनाल्ड रीगन

“प्रदूषण को रोकने के लिए, हमें एकजुट होकर काम करना होगा।” – मार्टिन लूथर किंग जूनियर

“प्रदूषण से बचाने के लिए, हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।” – महात्मा गांधी

“प्रदूषण से बचाने के लिए, हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य में रहना होगा।” – जॉन मिल्टन

“प्रदूषण से बचाने के लिए, हमें अपने भविष्य के लिए सोचना होगा।” – अल्बर्ट श्विट्ज़र

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

पर्यावरण पर हिंदी में कोट्स – Quotes on Pollution in Hindi

Slogan on Pollution in Hindi के माध्यम से आपको Quotes on Pollution in Hindi पढ़ने का अवसर मिल जाएगा, जो आपको पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। Quotes on Pollution in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, स्वस्थ जीवन का पालन करना है।

वर्तमान में जो मानव बोता है, उसी का फल मानव आगे पाता है।

सही मायनों में पृथ्वी हमारा इकलौता घर है, इस घर की रक्षा हम ही करेंगे।

प्रकृति से प्यार करना है, निज जीवन को खुशियों से भरना है।

हर बार छोटी-छोटी पहल से ही, बड़े-बड़े बदलाव आते हैं।

हम सभी को मिलकर पर्यावरण बचाना है, अपनी प्यारी धरती को हमें मिलकर सजाना है।

पर्यावरण संरक्षण की आवाज उठाएं, आओ मिलकर धरती को स्वर्ग बनाएं।

सम्बंधित आर्टिकल्स 

विश्व पर्यावरण दिवसकब और क्यों मनाया जाता है पर्यावरण दिवस
प्रदुषण पर छात्र ऐसे लिख सकते हैं निबंधपर्यावरण और हम पर निबंध
पर्यावरण संरक्षण पर्यावरण की पैरवी करने वाले प्रदूषण पर नारे
छात्रों के लिए पर्यावरण पर 10 लाइनविश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण
विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध विश्व पर्यावरण दिवस पर अनमोल विचार 
विश्व पर्यावरण दिवस पर शायरीविश्व पर्यावरण दिवस पर स्लोगन
पर्यावरण के बारे में कितना जानते हैं आप?भारत में पर्यावरण आंदोलन 
पर्यावरण विज्ञान क्या है और यह कोर्स कैसे करें विश्व पर्यावरण दिवस पर कविताएं

आशा है कि Slogan on Pollution in Hindi की सभी जानकारी इस ब्लॉग में मिल गयी होगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment
  1. बहुत सुंदर पर्यावरण संरक्षण के लिये बहुत अच्छे स्लोगनो का एक बड़ा शब्द कोष मिला बहुत बहुत धन्यवाद

  1. बहुत सुंदर पर्यावरण संरक्षण के लिये बहुत अच्छे स्लोगनो का एक बड़ा शब्द कोष मिला बहुत बहुत धन्यवाद