वर्तमान समय में बहुते से लोग बेहतर नौकरी और एजुकेशन के लिए विदेश चले जाते हैं। जहां उन्हें अच्छी लाइफस्टाइल के साथ-साथ अपने करियर को सवारने का मौका मिलता है। सिंगापुर भी एक ऐसा ही लोकप्रिय देश है जहां लोग नौकरी, शिक्षा और बिजनेस के लिए वहां जाते हैं। अगर आप सिंगापुर में अपनी एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद यहां जॉब करना चाहते हैं, तो आपको सिंगापुर वर्क वीजा की आवशयकता होगी। इसके साथ ही अगर आपके पास सही प्रकार का वर्क वीज़ा है तो सिंगापुर इंटरनेशनल सिटीजन्स को देश में नौकरी और बिजनेस करने की अनुमति देता है। इस ब्लॉग में हम singapore ka visa kaisa hota hai? के बारे में विस्तार से जानेंगे।
This Blog Includes:
- वीजा क्या होता है?
- वीजा कितने प्रकार के होते हैं?
- भारतीयों के लिए सिंगापुर वर्क वीजा
- सिंगापुर में कार्यो के लिए वीजा
- एम्प्लॉयमेंट पास सिंगापुर में जॉब वीजा
- भारतीय छात्रों के लिए सिंगापुर वीजा
- भारतीय स्टूडेंट्स के लिए वर्क प्रोसेसिंग वीजा का समय कितना होता है?
- सिंगापुर का वीजा बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
- सिंगापुर वर्क वीजा बनवाने के लिए कॉस्ट कितनी होती है?
- सिंगापुर वीजा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
- FAQs
वीजा क्या होता है?
वीजा की फुल फॉर्म “Visitors International Stay Admission” होती है। वीजा एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है जो किसी व्यक्ति को क़ानूनी रूप से विदेश में आने जाने की परमिशन देता है। आप किस देश में जाना चाहते हैं यह आपको वीजा कार्ड में सुनिश्चित कराना होगा जिससे आप नियमित समय के लिए वहां रह सकते हैं। वीजा बनवाने के लिए हमें यह भी बताना पड़ता है कि हमें वीजा किस काम के लिए चाहिए और कितना समय उस देश में बिताएंगे।
वीजा कितने प्रकार के होते हैं?
वीजा के भी कई प्रकार होते है जिनमें से हर एक वीजा व्यक्ति को मेजबान देश में अलग-अलग तरह के अधिकार देता है। आइए जानते हैं, आमतौर पर किस-किस तरह के वीजा इस्तेमाल किए जाते हैं और उनसे जुड़ी जरूरी बातें:-
- नॉन-इमिग्रेंट वीजा– यदि आप लंबे समय के लिए विदेश जाना चाहते हैं, तो आपको नॉन-इमिग्रेंट वीजा लेना पड़ता है। इसे गैर प्रवासी वीजा भी कहते हैं।
- इमिग्रेंट वीजा– यदि आप विदेश जाकर वहीं जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आपको इमिग्रेंट वीजा बनवाना पड़ेगा। इसे प्रवासी वीजा (ओवरसीज) भी कहते हैं।
- ट्रांजिट वीजा– जब किसी को तीसरे देश से होकर जाना पड़ता है, तो ट्रांजिट वीजा के लिए आवेदन किया जाता है। इसकी अवधि पाँच दिन की होती है।
- टूरिस्ट वीजा– यदि आप विदेश घूमने जाना चाहते हैं, तो टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई करें।
- बिज़नेस वीजा– यदि आप व्यापार या व्यवसाय के हेतु विदेश जाना चाहते हैं, तो बिज़नेस वीजा के लिए अप्लाई करें।
- ऑन अराइवल वीजा– यदि आप दूसरे देश जाते हैं, तो प्रवेश से पहले जो वीजा जारी किया जाता है उसे ऑन अराइवल वीजा कहते हैं।
- स्टूडेंट वीजा– यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, या फिर अपनी उच्च शिक्षा विदेश से करना चाहते हैं तो छात्र वीजा के लिए अप्लाई करें।
- मैरिज वीजा– यदि कोई भारतीय व्यक्ति किसी विदेशी लड़की से शादी करना चाहता है तो वह उसे अपने देश बुलाएगा जिसके लिए लड़की को भारतीय दूतावास जाकर शादी वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
- इमिग्रेंट वीजा– यदि आप दूसरे देश ही जाकर आगे का जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आपको इमिग्रेंट वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
- मेडिकल वीजा– यदि आप स्वास्थ्य सम्बन्धी चीज़ों के लिए विदेश जाना चाहते हैं, तो आप मेडिकल वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
भारतीयों के लिए सिंगापुर वर्क वीजा
सिंगापुर के नए कानून के अनुसार वह 1 जनवरी, 2023 से द ओवरसीज नेटवर्क और एक्सपेर्टीज़ पास जारी करेगा। यह पास किसी भी क्षेत्र के उन प्रतिभाशाली लोगों को दिया जाता है जो SD 30,000 या उससे ज्यादा की मासिक इनकम अर्जित करता हो। यह एम्प्लॉयमेंट पास (EP) होल्डर्स के टॉप 5% के बराबर है साथ ही जिन लोगों के पास साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कला और संस्कृति, रिसर्च, एजुकेशन और खेल जैसे क्षेत्रों में “उत्कृष्ट उपलब्धियाँ” प्राप्त की हो।
सिंगापुर में कार्यो के लिए वीजा
सिंगापुर में जैसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट वीजा कम्पलसरी है वैसे ही सिंगापुर में कार्य करने के लिए वर्क वीजा की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप सिंगापुर में अपनी एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद नौकरी या फिर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपके एम्प्लॉयमेंट के प्रकार के अनुरूप भारतीयों के लिए 3 प्रकार की वीजा श्रेणी बनाई गई है जो इस प्रकार हैं:-
वीजा के प्रकार | वीजा श्रेणी |
एम्प्लॉयमेंट पास | फॉरेन प्रोफेशनल्स |
एंट्री पास | फॉरेन एंटरप्रेन्योर |
पर्सनलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट पास | मौजूदा एम्प्लॉयमेंट पास धारक या फॉरेन प्रोफेशनल्स |
अब जब आप सिंगापुर में काम करने के लिए भारतीय नागरिकों के लिए वीजा के प्रकारों के बारे में जानते हैं, तो आइए अब हम उपर्युक्त श्रेणियों में से प्रत्येक पर गहराई से नज़र डालें।
एम्प्लॉयमेंट पास सिंगापुर में जॉब वीजा
यदि आप एक भारतीय नागरिक हैं जिसने हाल ही में सिंगापुर में एक प्रोफेशनल, मैनेजर या एग्जीक्यूटिव के रूप में नौकरी प्राप्त की है या अपेक्षित योग्यता रखते हैं तो आपको एम्प्लॉयमेंट पास के प्रकार के वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना कम्पलसरी होगा। एक नए कैंडिडेट रूप में आपके पास की ड्यूरेशन 2 साल की होगी।
भारतीय छात्रों के लिए सिंगापुर वीजा
यहां भारतीय छात्रों के लिए कुछ प्रमुख वीजा की श्रेणियों की सूची दी जा रही है, जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:-
वीजा के प्रकार | योग्यता |
ट्रेनिंग एम्प्लॉयमेंट पास | प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले विदेशी प्रोफेशनल्स के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम SD 3,000 प्रति माह अर्जित करना चाहिए। |
वर्क हॉलिडे पास | 18 से 25 वर्ष की आयु के छात्रों और बैचलर्स के लिए जो 6 महीने के लिए सिंगापुर में काम करना और छुट्टियां बिताना चाहते हैं। |
ट्रेनिंग वर्क परमिट | सेमी-स्किल्ड विदेशी ट्रेनी या सिंगापुर में 6 महीने तक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए। |
भारतीय स्टूडेंट्स के लिए वर्क प्रोसेसिंग वीजा का समय कितना होता है?
भारतीय नागरिकों के लिए वीकेंड्स और पब्लिक हॉलिडेज को छोड़कर वीजा प्रोसेसिंग का समय 4 से 5 दिन का है। सिंगापुर वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए ऍप्लिकैंट्स को फॉर्म फिल करना होगा और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को जमा करना होगा जो इस प्रकार हैं:-
- विधिवत भरा हुआ फॉर्म 14A (242.89KB) कंप्लीट सिग्नेचर साथ।
- सिंगापुर जाने की डेट पर कम से कम छह महीने की वैलिडिटी के साथ वैलिड पासपोर्ट होना जरुरी है।
- पिछले तीन महीनों के भीतर 2 पासपोर्ट साइज के कलर फोटोग्राफ देने जरुरी होंगे।
सिंगापुर का वीजा बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
यहां सिंगापुर का वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ इम्पोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की सूची दी जा रही है, जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
- वेलिड पासपोर्ट
- एप्लिकेंट की न्यूनतम आयु 18 से कम नहीं होनी चाहिए।
- अपॉइंटमेंट लेटर
- जॉब डिस्क्रिप्शन डिटेल्स का लेटर में लिखा होना आवश्यक है।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- सिंगापुर में आपके कार्य के प्रकार का एप्लीकेशन फॉर्म आपके पास होना चाहिए।
- बॉयोमेट्रिक्स कंप्लीट होना चाहिए।
- जमा करने के समय 3 महीने से कम पुराना मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरुरी है।
सिंगापुर वर्क वीजा बनवाने के लिए कॉस्ट कितनी होती है?
भारतीयों के लिए सिंगापुर वर्क वीजा की कॉस्ट SD 30 (INR 1,669) है। इस वीजा की कॉस्ट नॉन-रिफंडेबल है और यदि ऍप्लिकैंट्स ने अपना एप्लीकेशन फॉर्म ठीक से फिल नहीं किया या अधूरा छोड़ दिया है तो उन्हें फिर से वर्क वीजा के अप्लाई करना होगा।
सिंगापुर वीजा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
Singapore ka visa kaisa hota hai जानने के बाद अब यहां सिंगापुर वीजा का एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट स्टेप्स के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
- इमीग्रेशन एंड चेकपॉइंट्स ऑथोरिटी (ICA) की ऑफिशियल वेबसाइट www.ica.gov.sg पर जाएं।
- ICA होमपेज पर, सेक्शन <फ्रीक्वेंटली एक्सेस्ड ई-सर्विसेज> तक नीचे स्क्रॉल करें और <Visa(SAVE)> पर क्लिक करें।
- वेब पेज को नीचे स्क्रॉल करें और <Status Enquiry> पर क्लिक करें।
- अब अपना <एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर (DELXXXXXXSAXXXXXXX) > और <ट्रेवल डॉक्यूमेंट नंबर (XXXXXXXX)> फिल करें।
- यदि आपकी एप्लीकेशन एप्रूव्ड हो जाती है, तो ई-वीजा की एक प्रति प्राप्त करने के लिए <आगे बढ़ें> पर क्लिक करें।
FAQs
विज़िट पास के लिए (ica.gov.sg) पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदनों को प्रोसेस्ड होने में 4 से 6 सप्ताह लगते हैं। सिंगापुर के नागरिकों या सिंगापुर द्वारा जारी री-एंट्री परमिट रखने वाले सिंगापुर के निवासियों के लिए विज़िट पास की आवश्यकता नहीं है।
सिंगापुर में काम करने की इच्छा रखने वाला कोई भी योग्य और कुशल भारतीय नागरिक वर्क परमिट प्राप्त कर सकता है, बशर्ते उसे नियुक्त रोजगार एजेंट (EA) या नियोक्ता के माध्यम से रोजगार मिले। पात्रता आवश्यकताओं में शामिल हैं: एप्लीकेंट के पास एक वेलिड पासपोर्ट होना चाहिए साथ ही उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
हालांकि सिंगापुर साल भर चलने वाला गंतव्य है, सिंगापुर घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से जून तक है। फरवरी से अप्रैल के महीने सिंगापुर के शुष्क मौसम के अंतर्गत आते हैं और आमतौर पर तब होता है जब देश में कम से कम बारिश, सबसे कम आर्द्रता और सबसे अधिक धूप होती है।
आशा है आपको singapore ka visa kaisa hota hai? पर आधारित सिंगापुर वीज़ा कैसे प्राप्त करें? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।