REET परीक्षा की पूरी जानकारी लें यहां

3 minute read
REET परीक्षा की पूरी जानकारी लें यहां

शिक्षक हमारे देश के भविष्य का निर्माण करने में अहम योगदान देते हैं। शिक्षक एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसकी अहमियत कभी कम नहीं होगी। शिक्षक बनने के लिए आपकी योग्यता और एजुकेशन के हिसाब से एग्ज़ाम होते हैं, जिन्हें पास करके शिक्षक बना जा सकता है। ऐसा ही टीचर रिक्रूटमेंट के लिए रीट परीक्षा होता है।

आपको बता दें की, इस परीक्षा में 2 पेपर शामिल हैं, पेपर 1 (1 to 5) और पेपर 2 (6 to 8) शिक्षकों के लिए। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए यह जानना बेहद जरुरी है की पेपर में पूछा क्या जाता है। इसका पैटर्न, सिलेबस आयु और योग्यता क्या होती है। हम इस ब्लॉग में आपको इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दें गए। REET in Hindi के इस ब्लॉग में आप इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

परीक्षा का नामRajasthan Teacher Eligibility Test (RTET) या Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET)
कंडक्टिंग बॉडीमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER)
परीक्षा स्तरराज्य
परीक्षा आवृत्तिवर्ष में एक बार या रिक्ति के अनुसार
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा अवधि150 मिनट
भाषाअंग्रेजी और हिंदी
परीक्षा का उद्देश्यप्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तरों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जाँच करना
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

REET परीक्षा क्या होता है?

REET की फुल फॉर्म राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स होती है। यह एग्ज़ाम शिक्षकों के लिए राजस्थान एलिजिबिलिटी टेस्ट है। राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स की रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित कराई जाती है। रीट परीक्षा राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (BRSE) द्वारा आयोजित की जाती है। REET एग्ज़ाम पास करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसकी मान्यता 3 साल तक रहती है। REET की परीक्षा को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और टीचिंग लेवल के आधार पर दो लेवल में बाँटा गया है।

REET एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

रीट परीक्षा देने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन इस प्रकार है:

कक्षा 1 से 5 (लेवल 1) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा में पास या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और एलीमेंट्री एजुकेशन के 4 वर्षीय ग्रेजुएशन (B.El.Ed.) पास या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में पढ़ रहा होना चाहिए।

कक्षा 6 से 8 (लेवल 2) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट एवं शिक्षा शास्त्र (pedagogy) में 1 वर्षीय ग्रेजुएट (B.Ed.) में NCTE (नेशनल कॉउन्सिल फॉर टीचर एजुकेशन) के अनुसार पास होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं में पास होना चाहिए एवं 4 वर्षीय B.A./B.Sc.Ed. या B.A.Ed./B.Sc.Ed. में या तो पास हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा  होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं किया हुआ हो एवं 4 वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट (B.El.Ed.) में या तो पास हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा  हो।

आयु सीमा

REET एग्ज़ाम के लिए आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है-

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु -18 साल
  • अधिकतम आयु- 40 साल

आयु सीमा रिलैक्सेशन

  • SC, ST और बैकवॉर्ड क्लास के मेल्स– 5 साल।
  • SC, STऔर बैकवॉर्ड क्लासेज के फीमेल्स– 10 साल।
  • जनरल क्लास की फीमेल्स– 5 साल।

REET परीक्षा लेवल

REET एग्ज़ाम के दो लेवल हैं लेवल 1 और लेवल 2, जिनके बारे में नीचे बताया गया है-

  • लेवल 1 – अगर आपने राजस्थान से BSTC या हरियाणा से JBT का डिप्लोमा किया है, तो आप REET परीक्षा के लेवल 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेवल के अन्दर आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें प्राइमरी टीचर कहा जाता है।
  • लेवल 2 –  REET परीक्षा का लेवल 2 B.Ed. कर चुके उम्मीदवारों के लिए होता है। लेवल 2 में आने वाले शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं, जिन्हें अपर प्राइमरी टीचर कहा जाता है।

REET में चाहिए कितने प्रतिशत

रीट परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन नीचे दी गई है:

REET एग्ज़ाम केटेगरी मिनिमम मार्क्स
जनरल 60%
ST/SC/OBC/MBS/EWS55%
विधवा, सेप्रेटेड और एक्स सर्विसमैन 50%
डिसेबिलिटी केटेगरी 40%
सहरिया TSP ट्राइबल एरिया 36%

रीट परीक्षा पैटर्न

रीट परीक्षा का पैटर्न उसके एग्ज़ाम लेवल के अनुसार नीचे दिया गया है-

मापदंडोंRTET पेपर- I (लेवल I)RTET पेपर- I (लेवल II)
कुल समय2.5 घंटे (150 मिनट)2.5 घंटे (150 मिनट)
कुल सवाल150150
कुल मार्क150150
परीक्षा मोडऑफलाइनऑफलाइन
विषयों की संख्या54
प्रश्न प्रकारMCQsMCQs
अंकन योजना+1 सही उत्तर के लिए +1 सही उत्तर के लिए 

REET सिलेबस

रीट परीक्षा के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है-

कक्षा 1 से 5 (लेवल 1) के लिए सिलेबस

विषयटॉपिक 
बाल विकास और शिक्षण विधियांशिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें (Teaching-learning process)
अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना एवं प्रक्रियाये (Meaning & Concept of learning and its processes)अधिगम को प्रभावित करने वाले तथ्य (Factors Affecting Learning)
पर्सनैलिटी (Personality)
आकलन का अर्थ एवं उद्देश्य (Meaning and purposes of Assessment)
विविध अधिगमकर्त्ताओं की समझ (Understanding diverse learners)
अधिगम के सिद्धांत एवं इसके अभिप्रेत
(Theories of learning and its implication)
बाल विकास (Child Development)
अधिगम कठिनाइयां (Learning Difficulties)
वंशनुक्रम एवं वातावरण की भूमिका (The Role of Heredity and environment)
व्यक्तिगत विभिन्नताओं का अर्थ (Individual Differences)
बालक में चिन्तन एवं अधिगम (How Children learn and think)
अभिप्रेरणा एवं अधिगम (Motivation and Implications for Learning)
क्रियात्मक अनुसंधान (Action Research)
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (The right to Education Act 2009)
भाषा- 1 (हिंदी)एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्नपर्यायवाचीविलोमवाक्याशों के लिए एक शब्द, शब्दार्थ शब्द शुद्धिउपसर्ग प्रत्ययसंधि और समास
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
अव्यय
रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना
वचन काल लिंग ज्ञात करना दिए गए शब्दों का वचन
काल और लिंग बदलना
वाक्य रचनावाक्य के अंग
वाक्य के प्रकार
मुहावरे और लोकशक्तियाँ
विराम चिह्न
भाषा की शिक्षण विधि
भाषा शिक्षण के उपागम
भाषा दक्षता का विकास
भाषायी कौशलों का विकास (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ
शिक्षण अधिगम सामग्री
पाठय पुस्तक आदि। 
भाषा- 1 (इंग्लिश)Unseen Prose Passage
Synonyms
Antonyms
Spellings
Word-formation
One Word Substitution
Unseen Prose Passage
Parts of SpeechTenses
Determiners
Degrees of comparison
Framing Questions Including Wh-questions
Active and Passive Voice
Narration Knowledge of English
Sounds and Phonetic Symbols
Principles of Teaching English
Methods and Approaches to English LanguageTeaching
Development of Language SkillsTeaching Learning Materials: (Text books, Multi Media Materials and other Resources)
Comprehensive & Continuous Evaluation Evaluation in English Language.
भाषा- 2 (हिंदी)युग्म शब्द
वाक्याशा के लिए एक शब्द
उपसर्ग
प्रत्यय
संधि
समास
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
लिंग
वचन
काल
शब्द शुद्धि
एक अपठित पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न :-
भाव सौंदर्य
विचार सौंदर्य
नाद सौंदर्य
शिल्प सौंदर्य
जीवन दृष्टि
वाक्य रचना, वाक्य के अंग, वाक्य के भेद, पदबंध।
मुहावरे, लोकोक्तियाँ
कारक चिह्न
अव्यय
विराम चिह्न
भाषा शिक्षण विधि
भाषा शिक्षण के उपागम
भाषायी दक्षता का विकास।
भाषायी का शैली का विकास (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) शिक्षण अधिगम
सामग्री-पाठय पुस्तक, बहु-माध्यम एवं शिक्षण के अन्य संसाधन।
भाषा शिक्षण में मूल्यांकन, (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) उपलब्धि परीक्षण का
निर्माण समग्र एवं सतत् मूल्यांकन। उपचारात्मक शिक्षण।
भाषा- 2 (इंग्लिश)Unseen Prose Passage Linking Devices
Subject-Verb Concord
Inferences Unseen Poem Identification of Alliteration
Simile
Metaphor Personification
Assonance
Rhyme Modal Auxiliaries
Common Idioms and Phrases Literary Terms Elegy
Sonnet
Short Story
Drama 
Basic knowledge of English Sounds and symbols
Principles of Teaching English
Communicative Approach to English Language Teaching
Challenges of Teaching English: Difficulties in learning English (role of home language, multilingualism).
गणितऐकिक नियम
औसत
लाभ-हानि
सरल ब्याज।
समतल व वक्रतल
समतल व ठोस ज्यामितिय आकृतियाँ समतल ज्यामितीय आकृतियों की विशेषताएं बिन्दु
रेखा, किरण, रेखा खण्ड, कोण एवं उनके प्रकार।
लम्बाई, भार, धारिता, समय, क्षेत्रमापन एवं इनकी मानक इकाइयां एवं उनमें संबंध वर्गा कार तथा आयतकार वस्तुओं के पृष्ठ तल का क्षेत्रफल एवं परिमाप।
एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएँ
स्थानीय मान
तुलना
गणितीय मूल संक्रियाएँ -जोड़, बाकी, गुणा, भागय भारतीय मुद्रा।
भिन्न की अवधारणा
उचित भिन्न
समान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना
मिश्र भिन्नों
असमान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना
भिन्नों की जोड़ बाकी
अभाज्य एवं संयुक्त संख्याएँ
अभाज्य गुणनखण्ड
लघुत्तम समापवर्त्य
महत्तम समापवर्तक।
गणित की प्रकृति एवं तर्क शक्ति
पाठ्यक्रम में गणित की महत्ता
गणित की भाषा
सामुदायिक गणित
आंकड़ों का प्रबंधन।
पर्यावरण अध्यनपरिवार
वस्त्र एवं आवास
व्यवसाय
हमारी सभ्यता, संस्कृति
परिवहन और संचार
अपने शरीर की देख-भाल
सजीव जगत
जल
हमारी पृथ्वी व अंतरिक्ष
पर्वतारोहण
पर्या वरण अध्ययन के क्षेत्र एव संकल्पना
पर्यावरणीय शिक्षा शास्त्र आदि। 

REET Level 1 Syllabus Direct PDF Link

कक्षा 6 से 8 (लेवल 2) के लिए सिलेबस

विषय टॉपिक
बाल विकास और शिक्षण विधियांशिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें (Teaching-learning process)
अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना एवं प्रक्रियाये (Meaning & Concept of learning and its processes)
अधिगम को प्रभावित करने वाले तथ्य (Factors Affecting Learning)
पर्सनैलिटी (Personality)
आकलन का अर्थ एवं उद्देश्य (Meaning and purposes of Assessment)
विविध अधिगमकर्त्ताओं की समझ (Understanding diverse learners)
अधिगम के सिद्धांत एवं इसके अभिप्रेत (Theories of learning and its implication)
बाल विकास (Child Development)
अधिगम कठिनाइयां (Learning Difficulties)
वंशनुक्रम एवं वातावरण की भूमिका (The Role of Heredity and environment)
व्यक्तिगत विभिन्नताओं का अर्थ (Individual Differences)
बालक में चिन्तन एवं अधिगम (How Children learn and think)
अभिप्रेरणा एवं अधिगम (Motivation and Implications for Learning)
क्रियात्मक अनुसंधान (Action Research)
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (The right to Education Act 2009)
भाषा -1 (हिंदी)एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न :-
शब्द ज्ञान- तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी शब्द, पर्यायवाची, विलोम
एकार्थी शब्द
उपसर्ग
प्रत्यय
संधि और समास
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
विशेष्य
अव्यय
वाक्यांश के  लिए एक शब्द
शब्द शुद्धि
एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न :-
रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना
वचन
काल
लिंग ज्ञात करना
दिए गए शब्दों का वचन काल और लिंग बदलना
राजस्थानी शब्दों के हिन्दी रूप
वाक्य रचना
वाक्य के अंग
वाक्य के प्रकार
पदबंध
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
विराम चिन्ह।
भाषा की शिक्षण विधि
भाषा शिक्षण के उपागम
भाषा दक्षता का विकास
भाषायी कौशलों का विकास (सुनना, बोलना, पढना, लिखना) 
हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ, शिक्षण अधिगम
सामग्री
पाठ्य पुस्तक
बहु-माध्यम एवं शिक्षण के अन्य संसाधन
भाषा शिक्षण में मूल्यांकन
उपलब्धि परीक्षण का निर्माण समग्र एवं सतत मूल्यांकन
उपचारात्मक शिक्षण
भाषा -1 (इंग्लिश)Unseen Prose Passage Synonyms, Antonyms, Spellings, Word-formation, One Word Substitution 
Unseen Prose Passage Parts of Speech, Tenses, Determiners, Degrees of comparison.
Framing Questions Including Wh-questions, Active and Passive Voice, Narration Knowledge of English Sounds and Phonetic Symbols 
Principles of Teaching English, Methods and Approaches to English Language Teaching Development of Language Skills, Teaching Learning Materials:( Text books, Multi-media Materials and other resources). 
Continuous and Comprehensive Evaluation, Assessment and Evaluation in Language 
भाषा -2 (हिंदी)युग्म शब्द
वाक्याशा के लिए एक शब्द
उपसर्ग
प्रत्यय
संधि
समास
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
लिंग
वचन
काल
शब्द शुद्धि
एक अपठित पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न :-
भाव सौंदर्य
विचार सौंदर्य
नाद सौंदर्य
शिल्प सौंदर्य
जीवन दृष्टि
वाक्य रचना, वाक्य के अंग, वाक्य के भेद, पदबंध।
मुहावरे, लोकोक्तियाँ
कारक चिह्न
अव्यय
विराम चिह्न
भाषा शिक्षण विधि
भाषा शिक्षण के उपागम
भाषायी दक्षता का विकास।
भाषायी का शैली का विकास (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) शिक्षण अधिगम
सामग्री-पाठय पुस्तक, बहु-माध्यम एवं शिक्षण के अन्य संसाधन।
भाषा शिक्षण में मूल्यांकन, (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) उपलब्धि परीक्षण का
निर्माण समग्र एवं सतत् मूल्यांकन। उपचारात्मक शिक्षण।
भाषा -2 (इंग्लिश)Unseen Prose Passage Linking Devices, Subject-Verb Concord
Inferences Unseen Poem
Identification of Alliteration, Simile, Metaphor Personification
Assonance
Rhyme Modal Auxiliaries
Common Idioms and Phrases
Literary Terms : Elegy, Sonnet, Short Story, Drama 
 Basic knowledge of English sounds and their Phonetic Symbols. 
Principles of Teaching English,
Communicative Approach to English Language Teaching, Challenges of
Teaching English: Difficulties in learning English( role of home language multilingualism) 
Methods of Evaluation, Remedial Teaching
गणितघातांक
बीजीय व्यंजक
गुणनखंड
समीकरण
वर्ग और वर्गमूल
घन और घनमूल
ब्याज
अनुपात एवं समानुपात
प्रतिशतता, जन्म व् मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, ह्रास
रेखा तथा कोण, रेखा खण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं, कोणों के प्रकार
समतलीय आकृतियां
समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप
पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन: घन घनाभ एवं लंबवृत्तीय बेलन
सांख्यिकी
एवं आयत लेखाचित्र, वृत्तीय ग्राफ (पाई चित्र)
लेखाचित्र
प्रायिकता
गणित की प्रकृति एवं तर्क शक्ति
पाठयक्रम में गणित की महत्ता
गणित की भाषा
सामुदायिक गणित
मूल्यांकन
उपचारात्मक शिक्षण
शिक्षण की समस्याय
विज्ञानसजीव एवं निर्जीव
सूक्ष्म जीव
सजीव
मानव शरीर एवं स्वास्थ्य
जंतु प्रजनन एवं किशोरावस्था
यांत्रिकी
ताप एवं ऊष्मा
प्रकाश एवं ध्वनि
विद्युत एवं चुंबकत्व
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
सौर मण्डल
पदार्थ की संरचना
रासायनिक पदार्थ
कृषि प्रबंधन
विज्ञान की संरचना एवं प्रकृति
नवाचार
सामाजिक विज्ञानभारतीय सभ्यता, संस्कृति. एवं समाज
मौर्य तथा गुप्त साम्राज्य एवं गुप्तोत्तर काल
मध्यकाल एवं आधुनिक काल
भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र
सरकार : गठन एवं कार्य
पृथ्वी एवं हमारा पर्यावरण
भारत का भूगोल एवं संसाधन
राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन
राजस्थान का इतिहास
राजस्थान की कला व संस्कृति
शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे-I
शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे-II

REET Level 2 Syllabus Direct PDF Link

REET एग्ज़ाम के लिए लैंग्वेज सिलेक्शन

REET एग्ज़ाम के लिए लैंग्वेज सिलेक्शन कितना महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • REET एग्ज़ाम के दूसरे और तीसरे सेक्शन में लैंग्वेज सिलेक्शन करना होता है। यहां पर आपको अलग अलग भाषाओं का विकल्प मिलता है। इनमें से आपको एक-एक भाषा का चयन करना अनिवार्य है।
  • सेक्शन 2 में उस भाषा का चयन करें जो आपके टीचिंग का माध्यम हो।
  • सेक्शन 3 में उस भाषा का चयन करें जिस के प्रश्नों को आप हल करना चाहते हैं। यह कोई भी हो सकती है। जिसमें आपकी रुचि हो और आप सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सकते हो।
  • लेकिन दोनों सेक्शन में एक ही भाषा नहीं होनी चाहिए। यदि आपने सेक्शन 2 में हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनी है तो सेक्शन 3 में दूसरी भाषा चुनें।
  • मान लीजिए आपने सेक्शन 2 में हिंदी भाषा चुनी है तो खंड 3 में हिंदी के अतिरिक्त कोई भी भाषा चुन सकते हैं। सेक्शन 2 में यदि इंग्लिश लैंग्वेज का चयन किया है तो खंड 3 में इंग्लिश के अतिरिक्त कोई भी भाषा चुन सकते हैं।

फॉर्म भरने की लास्ट डेट

रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने के बाद कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की तिथि भी REET एग्ज़ाम नोटिफिकेशन के साथ ही घोषित की जाएगी।

नोटिफिकेशनअगस्त 2024 (संभावित)
एप्लीकेशन शुरूअगस्त 2024 (संभावित)
एप्लीकेशन लास्ट डेटअगस्त 2024 (संभावित)
एडमिट कार्डसितंबर 2024 (संभावित)
एग्ज़ामअक्टूबर 2024 (संभावित)

रीट के लिए बेस्ट बुक्स

रीट के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

बेस्ट बुक्स डाइरेक्ट लिंक 
REET Bal Vikas Evam Shikshan Vidhiyan Class 1-5 and 6-8 (TBHM-2022) पेपरबैक – 25 फरवरी 2024यहां से खरीदें 
Examcart REET English Language Class 1 to 5 & 6 to 8 TextBook with Previous Year Solved Papers in English and Hindi पेपरबैकयहां से खरीदें 
Lakshay sanskrit Reet For Level 1&2 Based On New Syllabus (Paperback, sanskrit lakshay) परफेक्ट पेपैरबैक – 1 जनवरी 2022यहां से खरीदें 
Lakshay sanskrit Reet For Level 1&2 Based On New Syllabus (Paperback, sanskrit lakshay) परफेक्ट पेपैरबैक – 1 जनवरी 2022यहां से खरीदें 
Examcart REET Hindi Language Class 1 to 5 & Class 6 to 8 TextBook with Previous Year Solved Papers पेपरबैकयहां से खरीदें 

FAQs


रीट में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन टॉपिक शामिल हैं। 


रीट एग्जाम कौन करवाता है?

अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) है।

REET के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?

एप्लीकेशन फीस लेवल-1 या लेवल-2 के लिए 550 रूपये और दोनों लेवल के लिए 750 रूपये है।


रीट कितने साल की होती है?

रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल कर दी।

REET रिक्रूटमेंट 20223 राजस्थान में कुल कितने पद खाली हैं?

33,000 (लगभग) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में REET in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

5 comments