Rajasthan Board 10th 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस संबंध में राजस्थान बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस नहीं जारी किया गया है। इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 लाख छात्र बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 मई 2024 के दिन को राजस्थान की बोर्ड की ओर से 10वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा के रिज़ल्ट की घोषणा किए जाने का अनुमान है।
कल जारी किया जा सकता है राजस्थान बोर्ड के रिज़ल्ट का नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजस्थान बोर्ड की ओर से कॉपी चेकिंग और बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिज़ल्ट को जारी किए जाने को लेकर समय और तारीख की घोषणा कर सकता है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
तीन बार जारी किया जाएगा बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 तीन बार में जारी किया जाएगा। इसका कारण यह है कि पहली बार में राजस्थान बोर्ड के द्वारा 10वीं का रिज़ल्ट जारी किया जाएगा। उसके बाद दूसरी बार में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होगा। अंत में आर्ट्स स्ट्रीम का रिज़ल्ट जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिज़ल्ट
यहाँ राजस्थान बोर्ड रिज़ल्ट 2024 का 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिज़ल्ट चेक करने के लिए स्टेप्स बताए गए हैं :
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं
- अब 10वीं एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना राजस्थान बोर्ड के 10वीं के बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
- अब राजस्थान बोर्ड का रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगा।
- छात्र चाहे तो बोर्ड रिज़ल्ट का प्रिंटआउट निकलवाकर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
आशा है कि आपको, RBSE Rajasthan 10th, 12th Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के अन्य बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।