Rajasthan Police SI Syllabus in Hindi: आइए जानते हैं इस एग्जाम का सम्पूर्ण सिलेबस और तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

1 minute read
Rajasthan Police SI Syllabus in Hindi

राजस्थान में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट Rpsc.rajasthan.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा समेत जरूरी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें। क्या आपको पता है कि राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर का क्या सिलेबस होता है? चलिए, इस ब्लॉग में Rajasthan Police SI Syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नेम ऑफ ऑर्गेनाइजेशनराजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी)
पोस्ट नेम सब इंस्पेक्टर (एसआई)
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
एज लिमिट 18-40 साल
जॉब लोकेशनराजस्थान
ऑफिशियल वेबसाइट Rpsc.rajasthan.gov.in

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर कौन होते हैं?

राजस्थान में राजस्थान पुलिस एक लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में राजस्थान पुलिस का हेडक्वार्टर है। इस पुलिस बल का मोटो – “सेवा के लिए प्रतिबद्ध” है। राजस्थान पुलिस में कई पद होते हैं, इन्हीं पदों में से एक सब इंस्पेक्टर पोस्ट होती है। सब इंस्पेक्टर के कार्य अपने ड्यूटी एरिया में कानून का विधिवत पालन और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। वहीं अपराधों पर त्वरित एक्शन, अपराधियों की गिरफ्तारी आदि कार्य होते हैं।

राजस्थान पुलिस एसआई का संपूर्ण सिलेबस

पेपर l जनरल हिंदी

  • शब्द रचनाः संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय
  • शब्द प्रकारः (क) तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी (ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय
  • वाक्य शुद्धि
  • शब्द ज्ञानः पर्यायवाची, विलोम शब्द, एकार्थक शब्द।
  • युग्मो का अर्थ भेद, समसुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी
  • शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन
  • शुद्ध शब्द
  • व्याकरण कोटियाँ: परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, वाच्य
  • मुहावरे/लोकोक्तियाँ
  • वाक्य रचना

पेपर ll जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस

  • मेजर लैंडमार्क इन द हिस्ट्री ऑफ़ राजस्थान, मेजर डायनास्टीज, देयर एडमिंस्ट्रेटिव एंड रेवेन्यू सिस्टम सोशियो कल्चरल इश्यूज
  • हिस्ट्री, आर्ट, कल्चर, लिटरेचर, ट्रेडिशन एंड हेरिटेज ऑफ राजस्थान
  • फ्रीडम मूवमेंट, पॉलिटिकल आवेकनिंग एंड इंटीग्रेशन
  • सेलियंट फीचर्स ऑफ आर्किटेक्चर फोर्ट्स एंड मोन्यूमेंट
  • आर्ट, पेंटिंग एंड हैंडीक्राफ्ट
  • इंपोर्टेंट वर्क्स ऑफ राजस्थानी लिटरेचर, लोकल डायलेक्ट्स फेयर्स, फेस्टिवल फोक म्यूजिक एंड फोक डांसेज
  • राजस्थानी कल्चर, ट्रेडिशन एंड हेरिटेज
  • रिलीजियस मूवमेंट, सेंट्स एंड लोक देवता ऑफ राजस्थान
  • इंपोर्टेंट टूरिस्ट प्लेसेज
  • लीडिंग पर्सनेलिटीज ऑफ राजस्थान

इंडियन हिस्ट्री

एंसिएंट एंड मेडियेवल पीरियड

  • सेलियंट फीचर्स एंड मेजर लैंडमार्क ऑफ एंसियंट एंड मेडियेवल इंडिया
  • आर्ट, कल्चर, लिटरेचर एंड आर्किटेक्चर
  • मेजर डायनास्टीज, देयर एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम सोशियो इकोनॉमी कंडीशंस प्रॉमिनेंट मूवमेंट 

मॉडर्न पीरियड

  • मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री (फ्रॉम अबाउट द मिडिल ऑफ़ द एटीन्थ सेंचुरी अंटील द प्रेजेंट) सिग्निफिकेंट इवेंट्स, पर्सनेलिटी एंड इश्यूज
  • द फ्रीडम स्ट्रगल एंड इंडियन नेशनल मूवमेंट इट्स वेरियस स्टेजेज एंड इंपोर्टेंट कंट्रीब्यूटर्स एंड कंट्रीब्यूशन फ्रॉम डिफरेंट पार्ट्स ऑफ द कंट्री
  • सोशल एंड रिलीजियस रिफॉर्म मूवमेंट इन द 19th एंड 20th सेंचुरी
  • पोस्ट इंडिपेंडेंस कंसोलिड्रेशन एंड रिऑर्गेनाइजेशन विदिन द कंट्री

जियोग्राफी ऑफ़ वर्ल्ड एंड इंडिया

वर्ल्ड जियोग्राफी

  • ब्रॉड फिजिकल फीचर्स
  • एनवायरनमेंटल एंड इकोलॉजिकल इश्यूज
  • वाइल्डलाइफ एंड बायोडायवर्सिटी
  • इंटरनेशनल वाटरवेस
  • मेजर इंडस्ट्रीज रीजंस

जियोग्राफी ऑफ़ इंडिया

  • ब्रॉड फिजिकल फीचर्स एंड मेजर फिजियोग्राफिक डिवीजन
  • एग्रीकल्चर एंड एग्रो बेस्ड एक्टिविटीज
  • मिनरल्स आयरन मैंगनीज, कोल, ऑयल एंड गैस एटॉमिक मिनरल्स
  • मेजर इंडस्ट्रीज एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट
  • ट्रांसपोर्टेशन मेजर ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर
  • नेचुरल रिसोर्सेस
  • एनवायरनमेंटल प्रॉब्लम्स एंड इकोलॉजिकल इश्यूज 

जियोग्राफी ऑफ राजस्थान

  • ब्रॉड फिजिकल फीचर्स एंड मेजर फिजियोग्राफिक डिवीजन
  • नेचुरल रिसोर्सेस ऑफ राजस्थान
  • क्लाइमेट, नेचुरल वेजीटेशन, फॉरेस्ट, वाइल्डलाइफ एंड बायोडायवर्सिटी
  • मेजर इरिगेशन प्रोजेक्ट्स
  • माइंस एंड मिनरल्स
  • पॉपुलेशन
  • मेजर इंडस्ट्रीज एंड पोटेंशियल फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट 

इंडियन कांस्टीट्यूशन, पॉलिटिकल सिस्टम

कांस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट एंड इंडियन कांस्टीट्यूशन :

  • गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट :1919 एंड 1935, कांस्टीट्यूएंट असेंबली, नेचुरल ऑफ इंडियन
  • कांस्टीट्यूशन, प्रींबल, फंडामेंटल राइट्स डायरेक्टिव प्रिंसिपल्स ऑफ स्टेट फंडामेंटल ड्यूटी, फेडरल स्ट्रक्चर, कांस्टीट्यूशन अमेंडमेंट, इमरजेंसी प्रोविजन, पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन एंड ज्यूडिशियल रिव्यू।
  • इंडियन पॉलिटिकल सिस्टम एंड गवर्नेंस
  • नेचर ऑफ इंडियन स्टेट, डेमोक्रेसी इन इंडिया, रिऑर्गेनाइजेशन ऑफ स्टेट्स, कोलिशन गवर्नमेंट, पॉलिटिकल पार्टी, नेशनल इंटीग्रेशन।
  • यूनियन एंड स्टेट एक्जीक्यूटिव, यूनियन एंड स्टेट लेजिस्लेटिव, ज्यूडिशियरी
  • प्रेसिडेंट, पार्लिमेंट, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल, प्लानिंग कमीशन, नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल सेंट्रल विजिलेंस कमीशन(सीवीसी), सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन, लोकपाल, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (एनएचआरसी)
  • लोकल सेल्फ गवर्नमेंट एंड पंचायती राज पब्लिक पॉलिसी एंड राइट्स
  • नेशनल पब्लिक पॉलिसी एस ए वेलफेयर स्टेट
  • वैरियस लीगल राइट्स एंड सिटीजंस चार्टर।

पॉलिटिकल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम ऑफ राजस्थान

  • गवर्नर, चीफ मिनिस्टर, स्टेट असेंबली हाई कोर्ट, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन लोकायुक्त, स्टेट इलेक्शन कमीशन,स्टेट इन्फॉर्मेशन कमीशन।
  • पब्लिक पॉलिसी, लीगल राइट्स एंड सिटीजंस चार्टर।

इकोनॉमिक कांसेप्ट एंड इंडियन इकोनॉमी

  • बेसिक कांसेप्ट आफ इकोनॉमी
  • बेसिक नॉलेज ऑफ बजटिंग, बैंकिंग, पब्लिक फाइनेंस, नेशनल इनकम, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट
  • अकाउंटिंग, कांसेप्ट, टूल्स एंड यूजेस इन एडमिनिस्ट्रेशन
  • स्टॉक एक्सचेंज एंड शेयर मार्केट
  • फिस्कल एंड मॉनेटरी पॉलिसी
  • सब्सिडी, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
  • ई कॉमर्स
  • इनफ्लेटेशन कांसेप्ट, इंपैक्ट एंड कंट्रोल मैकेनिज्म इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड प्लानिंग
  • 5 इयर्स प्लांस: ऑब्जेक्टिव स्ट्रेटजीज एंड अचीवमेंट
  • मेजर सेक्टर्स ऑफ इकोनॉमी एग्रीकल्चर इंडस्ट्री सर्विस एंड ट्रेड करेंट स्टेट्स, इश्यूज एंड इनिटेटिव
  • मेजर इकोनॉमी प्रॉब्लम्स एंड गवर्नमेंट इनिशिएटिव्स, इकोनॉमी रिफॉर्म्स 
  • ह्यूमन रिसोर्स एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट
  • ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स
  • पॉवर्टी एंड अनएम्प्लॉयमेंट: कांसेप्ट, टाइप्स रेमेडीज एंड करेंट फ्लैगशिप स्कीम
  • सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट: प्रोविजन फॉर वीकर सेक्शन

इकोनॉमी ऑफ राजस्थान

  • मैक्रो ओवरव्यू ऑफ द इकोनॉमी
  • मेजर एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल एंड सर्विस सेक्टर इश्यूज
  • ग्रोथ, डेवलपमेंट एंड प्लानिंग
  • इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रिसोर्स
  • मेजर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स
  • प्रोग्राम्स एंड स्कीम्स गवर्मेंट वेलफेयर स्कीम फॉर एससी/एसटी बैकवर्ड क्लास/ माइनोरिटीज़/ डिसेबल्ड पर्सन्स, डेस्टीट्यूट, वूमेन, चिल्ड्रेन, ओल्ड एज पीपल, फार्मर्स एंड लैबरर्स।

साइंस एंड टेक्नोलॉजी

  • बेसिक ऑफ एवरीडे साइंस
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर्स इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 
  • स्पेस टेक्नोलॉजी इंक्लूडिंग सैटेलाइट
  • डिफेंस टेक्नोलॉजी
  • नैनोटेक्नोलॉजी
  • द ह्यूमन बॉडी,फूड एंड न्यूट्रीशन, हेल्थ केयर
  • एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल चेंज 
  • बायोडायवर्सिटी, बायोटेक्नोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग
  • एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री एंड एनिमल हसबेंड्री विथ स्पेशल रेफरेंस टू राजस्थान
  • डेवलपमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन राजस्थान

रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी

लॉजिकल रीजनिंग

  • स्टेटमेंट एंड असंप्शंस, स्टेटमेंट एंड आर्गुमेट्स, स्टेटमेंट एंड कंक्लूजन, कोर्स ऑफ एक्शन
  • एनालिटिकल रीजनिंग 

मेंटल एबिलिटी

  • नंबर सीरीज,लेटर सीरीज, कोडिंग डिकोडिंग, प्रॉब्लम्स रिलेटिंग टू रिलेशन, शेप्स

बेसिक न्यूमेरेसी

  • एलीमेंट्री नॉलेज ऑफ मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल एनालिसिस
  • नंबर सिस्टम, ऑर्डर ऑफ मैग्नीट्यूड, रेश्यो एंड प्रोपोर्शन, पर्सेंटेज, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, डाटा एनालिसिस।

करेंट अफेयर्स

  • मेजर करेंट इवेंट्स एंड इश्यूज ऑफ स्टेट्स (राजस्थान), नेशनल एंड इंटरनेशनल इंपोर्टेंट, पर्सन्स एंड प्लेस इन रीसेंट न्यूज
  • गेम्स एंड स्पोर्ट्स रिलेटेड एक्टिविटीज

राजस्थान पुलिस एसआई के लिए योग्यता

आयु सीमा 

कैटेगरीआयु सीमा 
राजस्थान राज्य के एससी/ एसटी/बीसी/एमबीसी पुरुष5 साल
सामान्य श्रेणी के महिला और राजस्थान राज्य की ईडब्ल्यूएस महिला3 साल
राजस्थान राज्य के एससी/ एसटी/बीसी/एमबीसी महिला10 साल

शैक्षणिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताएं भी पूरी करनी चाहिए-

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से अंडरग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को राजस्थानी संस्कृति और देवनागरी में लिखी हिंदी का भी ज्ञान होना चाहिए।

राष्ट्रीयता 

  • भारत का नागरिक 
  • नेपाल का नागरिक 
  • भूटान के नागरिक।

राजस्थान पुलिस एसआई के लिए बेस्ट बुक्स

Rajasthan Police SI Syllabus in Hindi के बारे में जानने के बाद अब एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में भी जानना चाहिए, जो इस प्रकार हैं:

बुक नेमऑथर्स/पब्लिशरलिंक्स 
सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण और रचनाल्यूसेंट यहां से खरीदें 
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर सिखवालयहां से खरीदें 
राजस्थान सार संग्रहनाथयहां से खरीदें 
अरिहंत जनरल नॉलेजअरिहंतयहां से खरीदें 

राजस्थान पुलिस एसआई की तैयारी के लिए टिप्स

Rajasthan Police SI Syllabus in Hindi जानने के बाद नीचे इस एग्जाम की प्रिपरेशन टिप्स दी गई हैं-

  • रोजाना पढ़ने की आदत डालें।
  • समाचार पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ें और खुद को समसामयिक घटनाओं से अपडेट रखें।
  • विषयों को समझें और उन विषयों के अध्ययन के लिए अपनी प्राथमिकताएँ निर्धारित करें।
  • सिलेबस को अच्छे से पढ़ें और अपने मजबूत और कमजोर विषयों की पहचान करें।
  • अपने कमजोर क्षेत्रों को मजबूत करें- अभ्यास करते रहें।
  • यह समझने के लिए कि आप कहां खड़े हैं, अक्सर मॉक टेस्ट देते रहें।
  • अपने तार्किक विश्लेषण कौशल को तेज़ करें।
  • अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें।
  • प्रत्येक चरण के लिए अपने दिन का कुछ समय आवंटित करें और समर्पण के साथ अभ्यास करें।
  • विषय के बारे में आप जो महसूस करते हैं उसे व्यक्त करने के लिए शब्दों का सही उपयोग करें।

FAQs

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए पात्रता मानदंड में एक आयु सीमा शामिल है जो कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण (PET और PMT) और इंटरव्यू शामिल हैं।

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है?

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम श्रेणी के अनुसार है।

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में कोई सेक्शनल कट ऑफ है?

नहीं, राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा के लिए कोई सेक्शनल कट ऑफ नहीं है।

क्या मुझे राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अनुभव की आवश्यकता है?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई पूर्व अनुभव की आवश्यकता नहीं है।

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में Rajasthan Police SI Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*