Quotes on Doctors : डॉक्टर्स को समर्पित कुछ अनमोल विचार

1 minute read
Quotes on Doctors in Hindi

संसार के किसी भी कोने में जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उस व्यक्ति के लिए डॉक्टर एक आशा की किरण के समान होता है जो रोगी को पीड़ामुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। डॉक्टर्स का सम्मान करने और उनकी महत्वता को जानने के उद्देश्य से हर वर्ष देशभर में 1 जुलाई के दिन डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन डॉक्टर्स की अनमोल सेवाओं को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इसके इतिहास पर प्रकाश डालें तो आप जानेंगे कि डॉक्टर्स डे सबसे पहले वर्ष 1991 में मनाया गया था। यह दिन बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मनाया गया था। बीसी रॉय प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ एक सम्मानित डॉक्टर भी थे। उनके योगदान के लिए उन्हें 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। डॉक्टर्स डे के अवसर पर आप quotes on doctors in hindi को पढ़ पाएंगे, जिन्हें पढ़ने के लिए आपको ब्लॉग को अंत तक पढ़ना होगा।

डॉक्टर्स पर सुविचार – Quotes on Doctors in Hindi

डॉक्टर्स डे के अवसर पर आप डॉक्टर्स पर सुविचार भी पढ़ पाएंगे, जिन्हें आप अपने आसपास के डॉक्टर्स के साथ साझा कर पाएंगे। इस ब्लॉग में लिखित quotes on doctors in hindi कुछ इस प्रकार हैं;

धर्म कैसे निभाते हैं, अगर यह सीखना चाहते हो तो एक डॉक्टर से सीखो वो धर्म में किसी की जान लेते नहीं है बल्कि जान बचाते हैं।

इस धरती पर सिर्फ दो भगवान् हैं, एक माँ और दूसरा डॉक्टर।

“डॉक्टर बिमारी का ईलाज करने से पूर्व मन का इलाज करते हैं।।”

“दवा से रोग ठीक हो जाते हैं, लेकिन रोगी को चिकित्सक ही ठीक कर सकते हैं।।”

वो सोते नहीं ताकि मरीज़ की आँखे बंद न हों वो कोई और नहीं वो डॉक्टर ही हैं।

हर वैध में हनुमान का वास है और वैध के लिए हर मरीज़ की जान भगवान लक्ष्मण के सामान है।

मरीज़ के लिए दवा का इंतज़ाम भी करते है और दुआ का काम भी करते हैं, समझ नहीं आता एक डॉक्टर इतने से वक़्त में इतने सारे काम कैसे करते हैं।

“माता पिता के बाद हमारे जीवन की देखभाल डॉक्टर ही करते है।।”

अभिभावकों के बाद जीवन की सुरक्षा का बीड़ा चिकित्सक ही उठाते हैं।

कोई दुआ काम नहीं करती, अगर अस्पतालों में डॉक्टर और उनकी लिखीं दवाएं काम नहीं करती।

यह भी पढ़ें : 50+Doctor Motivational Quotes In Hindi: जो करेंगी आपको डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित

डॉक्टर डे कोट्स – Doctor Day Quotes in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Doctor Day Quotes in Hindi पढ़ने का मौका मिलेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं;

“जब हम ज़िंदगी और मौत की लड़ाई हारने लगते है, तो हमे जिताने की कोशिश मे सिर्फ डॉक्टर लग जाते है।।”

“ईश्वर सबके जीवन की रक्षा खुद से नही कर पाते इसलिए उन्होंने इस धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।।”

एक भगवान् राम ने इंसान के वेश में जन्म लिया था और एक डॉक्टर है जो भगवान के रूर्प में धरती पर जन्मे हैं।

 मरीज़ों का ख्याल रखते-रखते एक डॉक्टर को न अपनी ज़िन्दगी का ख्याल रहता है और ना ही वक़्त का ख़याल रहता है।

डॉक्टर की लिखी दवा आँखों को भले समझ न आए, पर शरीर को ज़रूर समझ आती है।

ज़िन्दगी जीना सिखाती होगी इंसान को, पर एक डॉक्टर ज़िंदा रखता है इंसान को।

यदि आप अपने शरीर व सेहत को लेकर फिक्रमंद है तो आप स्वयं एक अच्छे डॉक्टर हैं।

हर मरीज़ से दर्द पूछने वाले डॉक्टर से कभी मिलो तो उसका हाल और दर्द तुम भी ज़रूर पूछ लेना।

“बीमारी से लड़ने की ताकत एक डॉक्टर ही हमे देता है।।”

एक डॉक्टर जिसकी खुद की जान जोखिम में है, पर वह जोखिम में फंसे मरीज़ को जोखिम से निकालना ज्यादा ज़रूरी समझता है।

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

डॉक्टर के बारे में 5 लाइन – Doctor Lines in Hindi

डॉक्टर के बारे में 5 लाइन पढ़कर आपको डॉक्टर्स की मौजूदगी के महत्व के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। डॉक्टर के बारे में 5 लाइन पढ़कर आप एक डॉक्टर की जिम्मेदारी और उसके संघर्ष के बारे में जान सकते हैं। Doctor Lines in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

“डॉक्टर की एक स्माइल ही मरीज के लिए दवा से कई असरदार होती है।।”

“सम्मान करिए हर चिकित्सक का क्यूंकि वह किरदार निभाता है एक रक्षक का।

“डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो होते है, जो जीवन की रक्षा करते है।”

“एक अच्छा चिकित्सक दवाई कम और स्वास्थ्य सलाह अधिक देता है।”

“हर मरीज अपने अंदर अपना डॉक्टर लेकर चलता है।”

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

डॉक्टर्स डे विशेज़ – Doctors Day Wishes in Hindi

इस ब्लॉग में लिखित Doctors Day Wishes in Hindi को पढ़कर आप अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर्स को बधाईयां दे सकते हैं। Doctors Day Wishes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

“उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और अपने मरीजों को स्वास्थ्य उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं। “

हमारे प्यारे डॉक्टर को हैप्पी डॉक्टर्स डे, जो हमेशा स्टाफ के सभी सदस्यों के लिए एक प्रेरणा है… हमें प्रेरित करते रहें और बेहतर स्वास्थ्य में हमारी मदद करते रहें!

हमेशा हमारे साथ रहने के लिए, खुशी के साथ हमारी सेवा करने और हमारी समस्याओं का इलाज करने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपको डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं !

आपके कर्म ही हमें गौरवान्वित महसूस कराते हैं। परिवार में डॉक्टर का होना बहुत अच्छी बात है। हैप्पी डॉक्टर्स डे!

आप एक डॉक्टर से ज्यादा बहुत कुछ हैं। एक दोस्त और मार्गदर्शक भी हैं ! राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं!

हमें स्वस्थ और जोखिम मुक्त जीवन जीने का अवसर देने के लिए डॉक्टरों का धन्यवाद! हमारा समाज उनका बहुत ऋणी है! हैप्पी डॉक्टर डे!

आशा है कि आपकी सभी परेशानियां वैसे ही दूर होंगी जैसे आपने मेरी परेशानियां दूर की। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी डॉक्टर्स डे! आप हमारे ब्रह्मांड के सच्चे हीरो हैं!

उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं जो एक जीवन बचाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं।

रातों- रात जागकर लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

किसी जान बचाने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता! डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएँ !

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में डॉक्टर्स डे पर लिखित quotes on doctors in hindi पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिनका उद्देश्य समाज की समृद्धि और खुशहाली में डॉक्टर्स के योगदान की सरहाना करना है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*