प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया ‘परीक्षा पर चर्चा’ प्रोग्राम में भाग, रजिस्टर्ड छात्र ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

1 minute read
pm narendra modi ne karai pariksha par charcha

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम भारत भरके 10 और 12वीं क्लास के छात्रों के बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने से पहले लिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के पढ़ाई को लेकर चल रहे तनाव को कम करने के लक्ष्य से किया गया है। इसमें स्टूडेंट्स के अलावा उनके टीचर्स और पेरेंट्स दोनों उपस्थित रहे। यह प्रोग्राम दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित हुआ था।

परीक्षा पर चर्चा 2024 सर्टिफिकेट

परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर 2023 को शुरू हुए थे। 12 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट थी। परीक्षा पर चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र डिजिटल परीक्षा पर चर्चा 2024 सर्टिफिकेट कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा पर चर्चा 2024 सर्टिफिकेट

बता दें कि परीक्षा पे चर्चा 2024 में भाग लेने वाले छात्रों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट छात्रों की मेहनत को देखते हुए दिया जाता है। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा, जो इस प्रकार है:

  • ऑफिशियल वेबसाइट mygov.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने के बाद आपको Participate Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इसमें अब OTP लॉगिन विकल्प पर क्लिक करने की आवश्यकता है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर Log In to your Innovate account ऑप्शन दिखेगा, अब छात्रों को अपना मोबाईल नंबर भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन ओर एक डैश्बोर्ड खुलेगा जिसमें आपको “Certificate” का ऑप्शन मिलेगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर सर्टिफिकेट ओपन होगा, अब “Download Certificate” ऑप्शन क्लिक करने की आवश्यकता है।
  • डाउनलोड करने के बाद इस सर्टिफिकेट का प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते हैं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*