Phase 12 Exam Date: SSC की 20 जून से शुरू हुए थे एग्जाम, 26 जून तक चलेंगे

1 minute read
Phase 12 Exam Date

SSC Phase 12 Exam Date जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 20, 21, 24, 25 और 26 जून तक चलेंगे। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। SSC फेज 12 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 26 फ़रवरी को शुरू हुए थे जो 27 मार्च तक चले थे। एग्जाम रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। SSC की फुलफॉर्म स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन होती है।

Phase 12 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज XII नोटिफिकेशन26 फ़रवरी 2024
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज XII के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू26 फ़रवरी 2024
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज XII के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट26 मार्च 2024 (रात 11 बजे तक)
एप्लिकेशन फीस भरने की लास्ट डेट27 मार्च 2024 (रात 11 बजे तक)
करेक्शन विंडो30 मार्च से 1 अप्रैल 2024
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज XII एप्लिकेशन स्टेटसजून 2024
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज XII एडमिट कार्डजारी
SSC Phase 12 Exam Date20, 21, 24, 25, 26 जून 2024

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

SSC फेज 12 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

SSC फेज 12 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “Admit Card” सेक्शन खोजें।
  • रीजनल वेबसाइट्स की लस्ट में से अपनी रीजन का चयन करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • इनपुट्स को वेरीफाई करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SSC सिलेक्शन पोस्ट 12 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • अब इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

SSC फेज 12 का एग्जाम पैटर्न

SSC फेज 12 का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

  • एग्जाम में 4 सेक्शन हैं।
  • हर सेक्शन में 25 क्वेश्चन होंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
  • हर क्वेश्चन 2 मार्क्स का है।
  • नेगेटिव मार्किंग इस एग्जाम के लिए उपलब्ध है, जिसमें हर गलत उत्तर के 0.50 मार्क्स काटे जाएंगे।
सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
जनरल इंटेलिजेंस2550
जनरल अवेयरनेस2550
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2550
इंग्लिश2550
टोटल100200

उम्मीद है कि Phase 12 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*