PAT Exam Date 2024: 16 जून को होगा एग्जाम, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

1 minute read
PAT Exam Date 2024

PAT Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। CG PAT एग्जाम 16 जून को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड मई से जून के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 13 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल तक खुले थे। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक थी। CG PAT की फुलफॉर्म छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट होती है।

PAT Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का सम्पूर्ण ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
13 मार्च से 14 अप्रैल 2024एप्लिकेशन शुरू – एप्लिकेशन समाप्त
अप्रैल 14 से 17 अप्रैल 2024CG PAT एप्लिकेशन करे
क्शन
मई से जून 2024CG PAT 2024 एडमिट कार्ड
16 जून 2024PAT Exam Date 2024
जुलाई 2024CG PAT 2024 फाइनल आंसर की
अगस्त 2024CG PAT 2024 रिजल्ट

यह भी पढ़ें :  स्कूल असेंबली के लिए 26 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

CG PAT का एग्जाम पैटर्न

CG PAT का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

एग्जाम नामChhattisgarh Pre Agriculture Test – CG PAT
Exam ModeOffline (Pen & Paper)
Exam MediumEnglish and Hindi
Exam Duration3 hours
Number of Seats1,500 (approximately)
Official Websitehttps://vyapam.cgstate.gov.in
Question PaperMainly based on 3 Groups – Agriculture, Physics, Chemistry & Math (PCM) and Physics, Chemistry, & Biology (PCB)

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 26 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

CG PAT स्वीकारने वाले कॉलेजेस की लिस्ट

CG PAT स्वीकारने वाले कॉलेजेस की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • भारती कृषि महाविद्यालय, दुर्ग
  • भोरमदेव कृषि महाविद्यालय, कवर्धा
  • छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय, भिलाई
  • महामाया कृषि महाविद्यालय, धमतरी
  • मार्गदर्शन संस्थान कृषि महाविद्यालय, अंबिकापुर
  • श्रीराम कृषि महाविद्यालय, राजनांदगांव
  • कृषि महाविद्यालय, अम्बागढ़ चौकी
  • कृषि महाविद्यालय, रायगढ़
  • कृषि महाविद्यालय, दंतेवाड़ा

CG PAT एग्जाम रिजल्ट

CG PAT एग्जाम रिजल्ट के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी उल्लेख नहीं किया गया है। इच्छुक छात्र और उनके अभिभावक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उम्मीद है कि PAT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*