CUET UG 2023: छात्रों के लिए खुशखबरी आवेदन करने की डेडलाइन हुई 30 मार्च, जानिये पूरी टाइम लाइन

1 minute read

CUET UG 2023: छात्रों में ख़ुशी की लहर है, क्योंकि नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (UG) 2023 में आवेदन की डेडलाइन 30 मार्च हो चुकी है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया, वह 30 मार्च 2023 से पहले अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

CUET UG 2023 में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है जिसके अनुसार CUET UG 2023 के लिए आवेदन की डेडलाइन 30 मार्च 2023 हो चुकी है, जिसकी परीक्षा 12-31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। UGC अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने 10 मार्च 2023 को  इसकी घोषणा की थी।

जानिए क्या है CUET UG 2023?

शिक्षा मंत्रालय, (एमओई) के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24  के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हर प्रकार के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी (यूजी) – परीक्षा) का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा छात्रों के लिए कई प्रकार की यूनिवर्सिटीज़ के दरवाजे खोलती है।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देश भर के उम्मीदवारों, विशेष रूप से ग्रामीण और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवारों को एक साझा मंच और समान अवसर प्रदान करता है और विश्वविद्यालयों के साथ बेहतर जुड़ाव स्थापित करने में सहायक भी साबित होता है।

CUET UG 2023 Important Dates

CUET UG 2023 परीक्षा के लिए आवश्यक तिथियों को जाने बिना आप न ही आवेदन कर सकते हैं और न ही परीक्षा की तैयारियां क्र सकते हैं, इसीलिए निम्नलिखित तिथियों से आप यह जानकारी ले सकते हैं-

Events Dates 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि30 मार्च 2023 
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि30 मार्च 2023 
ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन की तिथि1 अप्रैल से 3 अप्रैल 2023 तक
परीक्षा केंद्रों की घोषणा की तिथि30 अप्रैल 2023 

आशा है कि आपको CUET UG 2023 से जुड़ी यह जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर आज ही आवेदन करें और इसी प्रकार की अन्य अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*