NTA SWAYAM Result 2024: NTA ने जारी किया SWAYAM जनवरी सेशन का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

1 minute read
NTA SWAYAM Result 2024

NTA SWAYAM Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM 2024) के जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतज़ार था, जो कि अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in. पर जाकर देख याडाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि NTA द्वारा आयोजित SWAYAM एग्जाम 2024 को देश भर के 248 शहरों में स्थित 279 केंद्रों पर 18, 19, 26 और 27 मई 2024 को कुल 8 सत्रों में आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एग्जाम का आयोजन लगभग 451 पेपरों के लिए किया गया था।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 11 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

इतने कैंडिडेट्स ने कराया था परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और हाईब्रिड मोड में आयोजित किया गया था। CBT मोड में 396 पेपरों के लिए कुल 75,354 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 63,100 परीक्षा में शामिल हुए थे। साथ ही 55 पेपरों के लिए इस एग्जाम का आयोजन हाईब्रिड मोड में किया गया था, जिसके लिए कुल 2,113 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

यह भी पढ़ें : 18 जून को जारी होंगे नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

NTA SWAYAM Result 2024: कैसे डाउनलोड करें?

NTA SWAYAM Result 2024 देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें;

  • सबसे पहले NTA SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद इसके होमपेज पर उपलब्ध NTA SWAYAM जनवरी सेमेस्टर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर/ईमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, अब आपको आपकी स्क्रीन पर NTA SWAYAM Result 2024 दिखाई देगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के रिकॉर्ड के लिए अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*