NORCET Exam Date 2024: अप्रैल में इस दिन है प्री और मेन्स एग्जाम

1 minute read
NORCET Exam Date 2024

NORCET Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। AIIMS NORCET प्री एग्जाम कल यानि 14 अप्रैल को है। वहीं AIIMS NORCET मेन्स 5 मई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। NORCET एग्जाम AIIMS में नर्स ऑफिसर्स को रिक्रूट करने के लिए आयोजित किया जाता है। NORCET की फुल फॉर्म नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होती है।

NORCET Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट से छात्र अधिक विवरण प्राप्त कर सकते हैं, नीचे सम्पूर्ण ब्यौरा दिया गया है-

इवेंटमहत्वपूर्ण
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की डेट26 फरवरी 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की डेट17 मार्च 2024 (5 PM तक)
रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन विंडो18 से 20 मार्च (5 PM तक)
NORCET 6 की सिटी इंटिमेशनएग्जाम के एक सप्ताह पहले
NORCET 6 के लिए एडमिट कार्ड (प्री)10 अप्रैल 2024
NORCET 6 प्री एग्जाम14 अप्रैल 2024
NORCET 6 मेन्स एडमिट कार्ड रिलीज़3 मई 2024
NORCET 6 मेन्स एग्जाम5 मई 2024
NORCET 2024 रिजल्टजल्द सूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April) : स्कूल असेंबली के लिए 13 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

NORCET के लिए एग्जाम पैटर्न

NORCET के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम मोडऑनलाइन
टोटल क्वेश्चन100 (प्री और मेंस दोनों)
टोटल मार्क्स100
क्वेश्चन पेपर में सेट5 सेक्शन (हर सेक्शन में 20 क्वेश्चन)
हर सेक्शन के लिए टाइम18 मिनट
परीक्षा अवधि90 मिनट
प्रश्नों के प्रकारMCQs
लैंग्वेजइंग्लिश
हर सही उत्तर के लिए मार्क1 मार्क
नेगेटिव मार्किंग1 तिहाई

NORCET एग्जाम के लिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

NORCET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in विजिट करें।
  • स्टेप 2: AIIMS NORCET 6 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: कैंडिडेट्स आईडी और पासवर्ड भरें और उसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद डाउनलोड AIIMS NORCET 2024 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: नाम, परीक्षा नाम, NORCET 2024 परीक्षा तिथि और समय जैसे सभी विवरण ध्यान से जांचें।
  • स्टेप 6: आखिर में, डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और भविष्य के उपयोग के लिए एम्स NORCET 6 एडमिट कार्ड 2024 का प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें: NORCET Exam Date 2024: अप्रैल में इस दिन है प्री और मेन्स एग्जाम

उम्मीद है कि NORCET Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*