NEET UG Counselling 2024: जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया, इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1 minute read
NEET UG Counselling 2024

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी रिजल्ट के आधार पर अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग जुलाई के तीसरे सप्ताह से छह राउंड में आयोजित की जा सकती है। हालांकि ‘मेडिकल काउंसलिंग कमेटी’ (MCC) की ओर से अभी तक ऑफिशियल डेट्स की घोषणा नहीं की गई है। वहीं अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए, एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग ‘मेडिकल काउंसलिंग कमेटी’ द्वारा आयोजित की जाएगी और राज्य कोटा सीटों के लिए, यह संबंधित राज्य प्राधिकरणों द्वारा कंडक्ट की जाएगी। 

MCC द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग की डेट्स अनाउंस होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in से सूचना बुलेटिन के साथ NEET UG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। इसीलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। आइए अब जानते हैं NEET UG Counselling 2024 से संबंधित सभी अहम जानकारियां। 

NEET UG Counseling 2024 प्रक्रिया की पूरी जानकारी

NEET UG परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स MBBS, BDS , BUMS, BAMS, BSMS, BNYS और BVSc कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। बता दें कि नीट यूजी काउंसलिंग 2 स्तर पर की जाएगी। एक काउंसलिंग ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़’ (DGHS) की ओर से कराई जाएगी। जिसके माध्यम से ऑल इंडिया कोटा की 15 फ़ीसदी सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) की सीटों में एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स कॉउंसलिंग डेट्स आने के बाद MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 

वहीं दूसरी मेडिकल काउंसिलिंग ‘स्टेट कोटा’ की होती है। जो कि राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग अथवा निदेशालय की ओर से आयोजित की जाती है। इसमें राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले इंस्टिट्यूट के साथ-साथ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीटें भी शामिल होती हैं। स्टेट कोटा काउंसलिंग भी जुलाई माह से शुरू की जा सकती है। जिसकी जानकारी कैंडिडेट्स को संबंधित राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त होगी। 

स्टेट कोटा काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट 

यहाँ सभी स्टेट कोटा काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी दी जा रही है, जो कि इस प्रकार हैं:- 

  • आंध्र प्रदेश – ntruhs.ap.nic.in 
  • असम – dme.assam.gov.in
  • झारखंड – jceceb.jharkhand.gov.in 
  • केरल – cee.kerala.gov.in
  • कर्नाटक – kea.kar.nic.in 
  • अरुणाचल प्रदेश – apdhte.nic.in 
  • बिहार – bceceboard.bihar.gov.in 
  • चंडीगढ़ – gmch.gov.in 
  • गोवा – dte.goa.gov.in 
  • छत्तीसगढ़ – cgdme.in 
  • मिजोरम – mc.mizoram.gov.in 
  • नागालैंड – dtenagaland.org.in
  • ओडिशा – ojee.nic.in 
  • पंजाब – bfuhs.ac.in 
  • तमिलनाडु – tnmedicalselection.net 
  • त्रिपुरा – dme.tripura.gov.in
  • गुजरात – medadmgujarat.org 
  • हरियाणा – dmer.haryana.gov.in   
  • जम्मू और कश्मीर – jkbopee.gov.in
  • मध्य प्रदेश – dme.mponline.gov.in 
  • महाराष्ट्र – cetcell.mahacet.org 
  • मेघालय – meghealth.gov.in 
  • मणिपुर – manipurhealthdirectorate.mn.gov.in 

कॉउंसलिंग के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट 

कैंडिडेट्स को Counseling NEET UG 2024 की जानकारी के साथ ही कॉउंसलिंग के समय जरुरी डाक्यूमेंट्स की सूची की जानकारी दी जा रही है। जिसकी कैंडिडेट्स को NEET UG कॉउंसलिंग के समय आवश्यकता होगी:-

  • NEET UG एडमिट कार्ड
  • NEET UG रिजल्ट स्कोर कार्ड 
  • 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • फोटो आइडेंटिटी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय पता 
  • हस्ताक्षर 
  • चरित्र प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • प्रोविज़नल सीट अलॉटमेंट लेटर / कॉल लेटर 
  • मेडिकल फिटेनस प्रमाण पत्र

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*