NEET PG Exam Fee 2024: नीट पीजी परीक्षा शुल्क में 750 रूपये की कटौती, अब ये होगा नया फीस स्ट्रक्चर 

1 minute read
NEET PG Exam Fee 2024

NEET PG Exam Fee 2024: इस वर्ष ‘नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज’ (NBEMS) द्वारा NEET PG परीक्षा फीस में कटौती की गई है। बता दें कि इस बार परीक्षा फीस में 750 रूपये की कमी की गई है। वहीं आने वाली परीक्षा के लिए एक जनवरी, 2024 के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने वाले सभी कैंडिडेट्स को कम फीस जमा करनी होगी। इस फीस कटौती से परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों कैंडिडेट्स को लाभ मिलेगा। इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा। आइए जानते हैं NEET PG Exam Fee 2024 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी। 

अब ये होगी NEET PG की फीस

NEET PG Exam Fee 2024: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2013 में जनरल और OBC वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 3,750 रूपये थी, जिसे वर्ष 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपये कर दिया गया था। लेकिन 01 जनवरी 2024 से इसे घटाकर 3,500  कर दिया गया है। वहीं वर्ष 2013 में SC,ST और PwD वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 2,750 रुपये थी, जिसे वर्ष 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया था। किंतु अब इसमें कटौती कर दी गई है और अब कैंडिडेट्स को केवल 2,500 रुपये का ही भुगतान करना होगा।  

जनरल और OBC वर्ग के छात्रों के लिए फीस 

वर्ष वर्ग फीस 
वर्ष 2013 जनरल और OBC3,750 रुपये
वर्ष 2021 जनरल और OBC4,250 रुपये
वर्ष 2024 जनरल और OBC3,500 रुपये

SC,ST और PwD वर्ग के छात्रों के लिए फीस 

वर्ष वर्ग फीस 
वर्ष 2013 SC,ST और PwD वर्ग2,750 रुपये
वर्ष 2021 SC,ST और PwD वर्ग3,250 रुपये
वर्ष 2024 SC,ST और PwD वर्ग2,500 रुपये

7 जुलाई को होगी परीक्षा 

NBEMS द्वारा 7 जुलाई को NEET PG परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा पेन पेपर मोड द्वारा आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा की अवधि 3 घंटे और 20 मिनट की होगी। हालांकि पहले यह परीक्षा 3 मार्च को आयोजित होनी थी, लेकिन किसी वजह से ये तारीख पुनर्निर्धारित कर दी गई। 

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*