NEET 2024: नीट पीजी परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब इस दिन आयोजित की जाएगी परीक्षा 

1 minute read
neet pg ki pariksha mein badlaw (1)

लोकसभा चुनावों को देखते हुए नीट पीजी की परीक्षा में परिवर्तन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। नीट पीजी का एग्जाम पहले 7 जुलाई 2024 को होने वाला था। लेकिन अब यह परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी। 

23 जून को आयोजित की जाएगी परीक्षा 

चुनाव आयोग की ओर लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी गई है। आम चुनाव का असर इस बीच होने वाली परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। इसी बीच नीट पीजी की परीक्षा भी होनी थी। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। बता दें कि पहले यह परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जानी थी। किन्तु अब नीट पीजी 2024 की परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।  

एक बार पूर्व में भी बदली जा चुकी है परीक्षा की तारीख 

बता दें कि पूर्व भी एक बार नीट परीक्षा का शेड्यूल बदला जा चुका है। इससे पहले यह परीक्षा 3 मार्च 2024 को होनी वाली थी लेकिन इसे बाद में सात जुलाई कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है।  

यह भी पढ़ें : UPSC 2024 : लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित हुई सिविल सर्विसेस परीक्षा, अब जून में होगी 

15 जुलाई के दिन जारी किया जाएगा रिज़ल्ट 

नीट पीजी का रिज़ल्ट नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से दिनांक 15 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा। वहीं काउंसलिंग प्रक्रिया दिनांक 5 अगस्त 2024 से शुरू होकर दिनांक 15 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। 

16 सितम्बर से शुरू होगा नया सत्र 

नीट पीजी 2024 के सत्र की शुरुआत दिनांक 16 सितंबर 2024 से होगी और नीट पीजी 2024 के बैच में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 रखी गई है। कैंडिडेट्स को इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in पर जाने की सलाह दी जाती है। 

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*