NEET 2023 की तैयारी के लिए टॉपर्स द्वारा सुझाए गए टिप्स

1 minute read
NEET 2023 Preparation tips

NEET का एग्जाम भारत के टॉप एग्ज़ाम्स में से एक है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए NEET के एग्जाम के लिए तैयारी करते हैं। क्योंकि यह एग्जाम इतना बड़ा है इसलिए इसको लेकर स्टूडेंट्स में प्रेशर भी बहुत रहता है। ऐसे में अगर स्टूडेंट्स को NEET टॉपर्स के द्वारा बताए गए टिप्स मिल जाएँ तो उनका काम आसान हो जाता है। यहाँ MBBS टॉपर्स के द्वारा सुझाए गए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं। उम्मीद है ये NEET 2023 एग्जाम की तैयारी करने में आपकी बहुत मदद करेंगे। 

NEET 2023 एग्ज़ाम के लिए टॉपर्स द्वारा सुझाए टिप्स 

NEET 2023  एग्ज़ाम के लिए टॉपर्स द्वारा सुझाए गए टिप्स नीचे दिए जा रहे हैं : 

  •  अपने लक्ष्य को लेकर हमेशा उत्साहित रहें। 
  • हमेशा दिमाग में यह विचार रखें कि आप अच्छी रैंक के साथ NEET एग्जाम क्वालिफ़ाई कर ही लेंगे। 
  • पॉज़िटिव एटीट्यूड रखें 
  • अपनी तैयारी में निरंतर लगें रहें 
  • एक टाइमटेबल बनाएँ और उसी के हिसाब से तैयारी करें
  • NCERT की बुक्स ज़रूर पढ़ें 
  • NEET के किसी टॉपिक को लेकर एक हफ्ते के समय के लिए कोई लक्ष्य बनाएँ और उसे तय सीमा के भीतर हासिल करने का प्रयास करें। 
  • टॉपिक्स को ऊपर ऊपर से रटने की बजाय उसे समझने की कोशिश करें 
  • क्वेश्चन्स को सॉल्व करने के लिए ट्रिक्स का इस्तेमाल करें 
  • बार बार रिविज़न करें 
  • मॉक क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें 
  • पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें 
  • NEET एग्जाम से पहले घबराएँ नहीं। 
  • खुद को हर हाल में पॉज़िटिव बनाए रखें 
  • नकारत्मक बातों को दिमाग में न आने दें

NEET 2023 एग्जाम की पढ़ाई से जुड़ी रणनीति बनाने के लिए टॉपर्स द्वारा सुझाए गए टिप्स 

यहाँ NEET 2023 एग्जाम की पढ़ाई की रणनीति बनाने को लेकर टॉपर्स द्वारा सुझाए गए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं : 

  • NEET 2023 के लिए एक अनुशासनात्मक योजना बनाएँ और उसका सख्ती से पालन करें 
  • जो भी टॉपिक पढ़ें उसे पूरा मन लगाकर पढ़ें 
  • अपनी क्षमताओं और कमजोरियों को पहचानें और कमजोरियों पर काम करें 
  • क्वेश्चन्स के पीछे के लॉजिक को समझने की कोशिश करें 
  • टॉपिक्स को याद रखने के लिए अलग अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल करें 
  • क्वालिटी स्टडी मटीरियल ही पढ़ें 
  • खुद के नोट्स तैयार करें 
  • मुश्किल टॉपिक्स को अपने कमरे की दीवारों पर नोट्स के रूप में चिपकाकर लगा दें ताकि आप आते जाते उसे पढ़ सकें जिससे आपको वह टॉपिक याद हो जाएगा 
सोर्स : न्यूज़ तक (यूट्यूब)

ऐसे ही एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहें Leverage Edu के साथ 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*