नींद खुलना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
नींद खुलना मुहावरे का अर्थ
नींद खुलना मुहावरे का अर्थ

नींद खुलना मुहावरे का अर्थ (Neend Khulna Muhavare Ka Arth) होता है, समझ में आना या होश आना। जब कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति को देखकर होश में आ जाता है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप नींद खुलना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ

नींद खुलना मुहावरे का अर्थ क्या है?

नींद खुलना मुहावरे का अर्थ (Neend Khulna Muhavare Ka Arth) होता है- समझ में आना या होश आना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी चीज को समझ नहीं पाता है लेकिन अचानक वह चीजें समझने लगता है।

नींद खुलना पर व्याख्या

“नींद खुलना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- समझ में आना या होश आना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जहाँ कोई व्यक्ति बेहोशी को छोड़कर होश में आ जाता है।

यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ

नींद खुलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

नींद खुलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • स्तुति की देखभाल से अनजान देवांग की नींद खुली और वह उसे सम्मान की दृष्टि से देखने लगा।
  • वैभव को जैसे ही सच का पता चला, वैसे ही उसकी नींद खुल गई।
  • जीवन भर भ्रम में रहने वाले जिग्नेश की आज नींद खुल गई।
  • पंकज को अब जाकर अपनी गलती का एहसास हुआ, लगता है उसकी नींद खुल गई।
  • विशाखा को ढाई साल बाद चीजे समझ आई, ये उसके लिए नींद खुलने जैसा था।

संबंधित आर्टिकल

खून सफेद हो जाना मुहावरे का अर्थदफा हो जाना मुहावरे का अर्थ
आकाश टूटना मुहावरे का अर्थकाँप उठना मुहावरे का अर्थ
रंग चढ़ना मुहावरे का अर्थकान पकना मुहावरे का अर्थ
सूझबूझ दिखाना मुहावरे का अर्थचेहरा पीला पड़ना मुहावरे का अर्थ
हाथ फैलाना मुहावरे का अर्थमन मारना मुहावरे का अर्थ
बात का धनी मुहावरे का अर्थचल बसना मुहावरे का अर्थ
कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थअंत भला तो सब भला मुहावरे का अर्थ
ढोल पीटना मुहावरे का अर्थईमान बेचना मुहावरे का अर्थ
चटनी हो जाना मुहावरे का अर्थपसीना आना मुहावरे का अर्थ
घर की मुर्गी दाल बराबर मुहावरे का अर्थतलवे चाटना मुहावरे का अर्थ
पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थशैतान की आंत मुहावरे का अर्थ
नजर आना मुहावरे का अर्थहृदय पर हाथ रखना मुहावरे का अर्थ
सिक्का जमाना मुहावरे का अर्थकागज काला करना मुहावरे का अर्थ
नाकों चने चबाना मुहावरे का अर्थउल्टी माला फेरना मुहावरे का अर्थ
गला भर आना मुहावरे का अर्थकान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ
एक आंख से देखना मुहावरे का अर्थशंका भापना मुहावरे का अर्थ
आसमान से गिरना मुहावरे का अर्थकातर ढंग से देखना मुहावरे का अर्थ
व्यस्त होना मुहावरे का अर्थकाठ होना मुहावरे का अर्थ
घात लगाए बैठना मुहावरे का अर्थहवा लगना मुहावरे का अर्थ
टन बोल जाना मुहावरे का अर्थसिर झुकाना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको नींद खुलना मुहावरे का अर्थ (Neend Khulna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*