MP Board Result 2023: जानिए MP बोर्ड मार्कशीट की करेक्शन प्रोसेस क्या होती है?

1 minute read
mp board marksheet ki correction process kya hoti hai

छात्रों को जिस घड़ी का इंतज़ार था वह अब बस आ ही गयी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि MP Board Result 2023 मई के दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है। MP बोर्ड से पढ़ने वाले छात्र रिजल्ट को mpbse.nic.in, mpresults.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हालाँकि अभी रिजल्ट के संदर्भ में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस एग्जाम अपडेट के माध्यम से आपको मार्कशीट की करेक्शन प्रोसेस के बारे में जानने को मिलेगा। यदि आपकी मार्कशीट में आपको कोई करेक्शन करवाना होगा तो आप इस अपडेट से मदद ले पायेंगे।

मार्कशीट में करेक्शन के लिए किन परिस्थितयों में अप्लाई किया जाता है?

रिजल्ट के बाद यदि आपकी मार्कशीट में आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम, आपकी जन्मतिथि, आपके स्कूल या बोर्ड का नाम अथवा अंकतालिका में मिले कुल अंकों आदि में से कुछ भी मिसप्रिंट होने जैसे परिस्थिति में मार्कशीट में करेक्शन के लिए अप्लाई किया जाता है।

क्या है MP बोर्ड मार्कशीट की करेक्शन प्रोसेस?

निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से मार्कशीट की करेक्शन प्रोसेस को फॉलो किया जाता है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • होम पेज खुलने पर वहां दिखाई देने वाले तीन विकल्पों में से एक काउंटर बेस्ड फॉर्म पर क्लिक करें।
  • फिर नए पेज पर 5 वे नंबर के विकल्प Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें।
  • आपसे पूछी गई सारी जानकारी और डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद प्रोसेस को आगे प्रोसीड करें।
  • मांगे गए शुल्क यानि कि फीस का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करें। आपकी करेक्शन रिक्वेस्ट आटोमेटिक जनरेट हो जाएगी।

मार्कशीट करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मार्कशीट करेक्शन के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-

  • आपका ऑरिजनल आधार कार्ड
  • आपके स्कूल की टीसी यानि कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • जिस मार्कशीट में करेक्शन करवाना है उसकी मार्कशीट साथ ही कुछ अन्य मार्कशीट
  • जिस स्कूल से पढ़ाई की हो उसका दाखिल ख़ारिज
  • पैनकार्ड इत्यादि।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*