MP Board 10th Exam 2024 : 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न (English Subject)

1 minute read
MP Board 10th Exam 2024

MP Board 10th Exam 2024 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने वर्ष 2024 के लिए 10वीं के बोर्ड एग्ज़ाम्स का टाइम टेबल जारी कर दिया था। इसके बाद बोर्ड ने एग्जाम कराने की तैयारी शुरू कर दी थी और इसके लिए बोर्ड ने टाइम टेबल के अलावा सब्जेक्ट वाइज एग्जाम पैटर्न भी रीलीज किया था। आपको बता दें कि परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए हर सब्जेक्ट का एग्जाम पैटर्न सही से समझना चाहिए। मध्य प्रदेश 10वीं के बोर्ड एग्जाम की बात की जाए तो 2024 के लिए भी बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न जारी किया। यहां इस ब्लाॅग में हम 10वीं के बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए English Subject का एग्जाम पैटर्न देखेंगे।  

एग्जाम एमपी बोर्ड हाई स्कूल सर्टिफिकेट कोर्स 2024
सब्जेक्ट English 
कंडक्टिंग बॉडी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE)
एग्जाम की अवधि 3 घंटे 
एग्जाम फ्रीकवेंसी साल में एक बार 
एग्जाम मोड ऑफलाइन 
एग्जाम डेट्स 5 फरवरी –  28 फरवरी, 2024
ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in

MP Board 10th Exam 2024 : मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए English का एग्जाम पैटर्न 

यहाँ मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम 2024 का पैटर्न दिया जा रहा है : 

English (Special) 

सेक्शन सेक्शन का नाम मार्क्स 
AReading Skills (Reading Unseen Passages)30
BWriting Skills30
CGrammar15
DPrescribed Text Book25

यह भी पढ़ें : MP Board Result 2024 : पिछले 5 साल में कैसा रहा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट और पास प्रतिशत

English (General) 

सेक्शन टॉपिक्स मार्क्स 
Reading (Reading Unseen Passages)Three Unseen Passages: Factual Passage, Discursive Passage, Literary Passage15
Writing SkillsLetter Writing, Note Making And Summarising, Composition, Essay20
GrammarUse of Non-Finite Sentence Connectives (Just Until, As, Then, Since, Just, Because, While), Clauses with What, Where, How, Past Tense Modals: Can, Could, May, Must, Might, Translation (From Hindi To English)20
Prescribed Text BookExtracts and Questions From Prose and Poetry45

एमपी बोर्ड 10th मार्किंग स्कीम 

यहाँ एमपी बोर्ड 10th की मार्किंग स्कीम दी जा रही है : 

  • नॉन प्रैक्टिकल विषयों वाली हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए : 80 अंक थ्योरी के लिए और 20 अंक प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं।  
  • कक्षा 10 के थ्योरी एग्ज़ाम्स में 40% प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। जबकि बाकी 40% सब्जेक्टिव टाइप के होंगे और 20 प्रतिशत प्रश्न विश्लेषणात्मक टाइप के होंगे।

सभी स्टेट बोर्ड 10th और 12th एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लीक करें।

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के लिए दिशा-निर्देश

यहाँ एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्देश दिए जा रहे हैं : 

  • सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 8.00 बजे तक उपस्थित होना होगा। परीक्षा शुरू हो जाने के 15 मिनट बाद तक किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
  • निर्धारित समय के 15 मिनट पूर्व के बाद आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।  
  • सभी परीक्षार्थियों को 8.00 बजे तक परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 8.45 के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
  • मंडल आवश्यकता होने पर परीक्षा की तिथि या समय में बिना कोई पूर्व सूचना दिए परिवर्तन कर सकता है। लेकिन इस बारे में विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा संचार माध्यमों से सूचित किया जाएगा। 
  • परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका 5 मिनट पूर्व (8.55) पर प्रदान कर दी जाएगी। 

उम्मीद है आप सभी को MP Board 10th Exam 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*