प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग में मौद्रिक नीति समिति के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।
मौद्रिक नीति समिति क्या है?
मौद्रिक नीति समिति (MPC) केंद्र सरकार द्वारा गठित और RBI के गवर्नर के नेतृत्व वाली एक समिति है। मौद्रिक नीति समिति का गठन विशेष लक्ष्य स्तर के भीतर मुद्रास्फीति (inflation) को नियंत्रित करने के लिए बेंचमार्क नीति ब्याज दर (रेपो रेट) तय करने के मिशन के साथ किया गया था। भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति का उद्देश्य बढ़ती मुद्रास्फीति को कम करना है जो काफी समय से केंद्रीय बैंक में काफी ऊपर है।
यह भी पढ़ें- जानिए कितना होता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का कार्यकाल?
मौद्रिक नीति समिति का अध्यक्ष कौन है?
मौद्रिक नीति समिति का अध्यक्ष भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर होता है और इस समय मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। इसके अलावा आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति में 6 सदस्य होते हैं और इनमें से 3 RBI से और 3 केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किए जाते हैं।
मौद्रिक नीति समिति का इतिहास क्या है?
मई 2016 में फ्लैक्सिबिल इन्फ्लैशन टारगेटिंग फ्रेमवर्क के कार्यों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934 में संशोधन किया गया था। संशोधित RBI अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि भारत सरकार रिजर्व बैंक के परामर्श से हर 5 साल में एक बार मुद्रास्फीति लक्ष्य निर्धारित करेगी। MPC की पहली बैठक 3 अक्टूबर 2016 को मुंबई में आयोजित की गई थी।
मौद्रिक नीति समिति के उद्देश्य क्या हैं?
मौद्रिक नीति समिति के उद्देश्य इस प्रकार हैंः
- रेपो रेट, रिवर्स रेपो दर में सुधार करना
- नीतिगत ब्याज दर निर्धारित करना
- उचित मूल्य स्थिरता (reasonable price stability) देना
- बिजनेस साइकिल को स्थिर करना
- एक्सचेंज रेट स्टैबिलिटी पर ध्यान देना
- इकोनाॅमिक डेवलपमेंट को तेजी देना
- इंप्लायमेंट पर फोकस करना।
मौद्रिक नीति समिति के 6 सदस्य कौन हैं?
मौद्रिक नीति समिति के 6 सदस्य इस प्रकार हैंः
- शक्तिकांत दास (आरबीआई के गवर्नर)
- माइकल देबब्रत पात्रा (डिप्टी गवर्नर)
- आशिमा गोयल
- शशांक भिडे
- राजीव रंजन
- जयन्त आर. वर्मा।
FAQs
मौद्रिक नीति समिति का गठन केंद्र सरकार करती है।
मौद्रिक नीति समिति एमपीसी में सदस्यों की संख्या 6 होती है।
MPC का मतलब Monetary Policy Committee होता है।
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको मौद्रिक नीति समिति के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।