साइंस में हायर एजुकेशन के लिए फीमेल स्टूडेंट्स को ये फाउंडेशन दे रहा INR 2.50 लाख तक स्काॅलरशिप, जल्दी करें आवेदन

1 minute read
L’Oréal India ne science me higher education ke liye female students se scholarship applications invite kiye hain

लोरियल इंडिया फाउंडेशन साइंस की फील्ड में हायर एजुकेशन के लिए इच्छुक फीमेल स्टूडेंट्स को स्काॅलरशिप देगा। जिन फीमेल स्टूडेंट्स ने 2023 में 12वीं की पढ़ाई पूरी की है और हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेना चाहती हैं तो वह इस स्काॅलरशिप के लिए 7 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।

इस स्काॅलरशिप का उद्देश्य मान्यता प्राप्त भारतीय कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में एप्लाइड साइंसेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि में ग्रेजुएशन की स्टडी के लिए फीमेल स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता देना है। 

इतनी मिलेगी धनराशि

लोरियल सेलेक्टेड फीमेल कैंडिडेट्स को ग्रेजुएशन के दौरान INR 2.50 लाख की स्काॅलरशिप देगा। स्काॅलरशिप अमाउंट पढ़ाई के हर वर्ष के साथ वार्षिक किश्तों में दी जाएगी। 

ये है योग्यता

  • भारत से महिला उम्मीदवार का एकेडमिक ईयर 2022-23 में साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है। 
  • 12वीं कक्षा में PCM/PCB/PCMB में न्यूनतम 85 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय INR 6 लाख से कम होनी चाहिए।
  • एकेडमिक ईयर 2023-24 में विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों में अंडरग्रेजुएट (ग्रेजुएट) प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना होगा।
L’Oréal India ne science me higher education ke liye female students se scholarship applications invite kiye hain
Source- Official Website- foryoungwomeninscience.co.in

स्काॅलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

स्काॅलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट foryoungwomeninscience.co.in पर जाएं।
  • अब ‘अभी आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी रजिस्टर्ड आईडी के साथ लॉग इन करें और ‘एप्लिकेशन फॉर्म पेज’ पर पहुंचें।
  • यदि रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें।
  • आवेदन प्रक्रिया के भाग के रूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • यदि आपने सभी डिटेल्स फिल कर दी है तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

लोरियल इंडिया फाउंडेशन के बारे में

लोरियल इंडिया एक बहुत प्रसिद्ध संगठन है जो आर्थिक रूप से कमजोर फीमेल कैंडिडेट्स को उनकी हायर एजुकेशन जारी रखने में मदद कर रहा है। लोरियल इंडिया फाउंडेशन ने भारत में अब तक लाभार्थियों को 450 से अधिक छात्रवृत्तियां दी हैं। यह संगठन समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले लोगों के लिए अत्यधिक मददगार है और उन्हें बिना किसी समस्या के अपने करियर और शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस संगठन की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*