Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, 55 लाख ईवीएम का होगा प्रयोग

1 minute read
लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024 Date :  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च 2024 को प्रेस कांफ्रेंस करके लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन के अनुसार ये चुनाव 19 अप्रैल से चुनाव आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल 2024 शुरू होंगे और अंतिम और सातवें चरण के चुनाव 1 जून 2024 से आयोजित किया जाएगा। इस चुनाव में लगभग 55 लाख ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गणना 4 जून 2024 को की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Model Code of Conduct in Hindi : लोकसभा चुनाव में आचार संहिता कितने दिन पहले लगती है? 

लोकसभा चुनाव 2024 के सातों फेज की तारीख

फेज 1-  19 अप्रैल
फेज 2 –  26 अप्रैल
फेज 3-  7 मई
फेज 4 – 13 मई
फेज 5 – 20 मई
फेज 6 – 25 मई
फेज 7-  1 जून

यह भी पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा क्या है, साथ ही जानें कितना होता है इनके सदस्यों का कार्यकाल?

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Date 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सभा चुनाव 2024 की तारीख

फेज तारीख शहर 
पहला चरण 19 अप्रैल (8 सीट)सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत 
दूसरा चरण26 अप्रैल (8 सीट)अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा 
तीसरा चरण7 मई (10 सीट)संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली 
चौथा चरण13 मई (13 सीट)शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच 
पांचवां चरण20 मई (14 सीट)मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा 
छठा चरण25 मई (14 सीट)सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही 
सातवां चरण1 जून (13 सीट)महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*