Kerala PSC LDC Exam Date: 27 जुलाई 2024 को होगा एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

1 minute read
LDC Exam Date

PSC LDC की फुलफॉर्म Public Service Commission – Lower Division Clerk होती है। Kerala PSC LDC Exam Date मेंस 2024 के जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड 22 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया है। केरल PSC LDC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 नवंबर 2023 से शुरू होकर 3 जनवरी 2024 तक खुली थी।

Kerala PSC LDC Exam Date

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो नीचे दिया गया है-

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
केरल PSC LDC 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन30 नवंबर 2023
केरल PSC LDC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू30 नवंबर 2023
केरल PSC LDC 2024 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट3 जनवरी 2024
केरल PSC LDC 2024 मेंस एडमिट कार्ड22 जुलाई 2024
Kerala PSC LDC Exam Date (मेंस)27 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: APPSC Group 1 Mains Exam Date: 2 से 9 सितंबर में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

केरल PSC LDC एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

केरल PSC LDC एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • Kerala Public Service Commission (KPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.keralapsc.gov.in/ विजिट करें।
  • होमपेज पर “One-Time Registration Login” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन लॉगिन पेज सेक्शन में अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • इसके नए पेज पर आपको लोकेट किया जाएगा वहां “Download Kerala PSC LDC Hall Ticket 2024” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

केरल PSC LDC मेंस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न

केरल PSC LDC मेंस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पेपर्ससेक्शंसमैक्सिमम मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
जनरल स्टडीज़ पेपर-Iभारतीय और केरल इतिहास, विश्व इतिहास और केरल सांस्कृतिक विरासत1002 घंटे
जनरल स्टडीज़ पेपर-IIभारतीय संविधान, राजनीति, लोक प्रशासन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और वर्तमान मुद्दे100120 घंटे
जनरल स्टडीज़ पेपर-IIIभूगोल, अर्थशास्त्र और प्लानिंग, और भूगोल और अर्थशास्त्र और योजना दोनों में वर्तमान मुद्दे100120 घंटे

यह भी पढ़ें: APPSC Group 2 Mains Exam Date: 28 जुलाई को है एग्जाम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि LDC Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*