CUET UG 2024 Exam City Slip जारी, इन स्टेप में करे डाउनलोड

1 minute read
CUET UG 2024

CUET UG 2024 Exam City Slip: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में आवेदन करने वाले लाखों छात्र उत्सुकता से अपनी परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में खबर सामने आयी है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा CUET UG 2024 Exam City Slip 6 मई 2024 को जारी कर दिए गये। कैंडिडेट्स संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ICSE, ISC Results 2024 : 10वीं में 99.47 % और 12वीं में 98.19 % रहा रिजल्ट

CUET UG 2024 Exam City Slip: ऐसे करें डाउनलोड

बता दें कि सिटी स्लिप में छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण किया है, वे अपनी एग्जाम सिटी स्लिप को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट, exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। सिटी स्लिप जारी होने के बाद एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा। निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से आप सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘साइन इन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वहां एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद CUET UG 2024 Exam City Slip आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines (7 May) : स्कूल असेंबली के लिए 7 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

कब होगी परीक्षा ?

NTA ने CUET UG 2024 परीक्षा कार्यक्रम 20 अप्रैल को ही जारी कर दिया था। जारी शेड्यूल के मुताबिक, CUET UG 2024 की परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 15 मई से लेकर 24 मई 2024 तक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के लिए 13.48 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं बता दें कि परीक्षा भारत और विदेशों में 300 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*