खटाई में पड़ना मुहावरे का अर्थ (Khatai Mei Padhna Muhavare Ka Arth) होता है झमेले में पड़ना, तो उसके लिए खटाई में पड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप खटाई में पड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
खटाई में पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
Khatai Mei Padhna Muhavare Ka Arth होता है, झमेले में पड़ना।
खटाई में पड़ना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “खटाई में पड़ना मुहावरे का अर्थ” है कि राधिका और राहुल की शादी दहेज़ को लेकर खटाई में पड़ गयी।
खटाई में पड़ना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
खटाई में पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- पैसे की कमी के कारण मोहित का नई दुकान खोलने का सपना खटाई में पड़ा हुआ है।
- जबसे रोहन बीमार हुआ है उसकी पढ़ाई तो खटाई में पड़ गई है।
- सुरेश ने ऋषिकेश जाने का प्रोग्राम बनाया था लेकिन फिर किसी कारण बस उसकी योजना खटाई में पड़ गई।
- जमीन बिकने की बात पक्की हो गई थी लेकिन आखरी में खरीदारों के मुकर जाने से काम खटाई में पड़ गया।
- यहाँ सभी का काम अच्छे से हो जाता है लेकिन एक शुभम है जिनका काम हमेशा खटाई में ही पढ़ा होता है
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि खटाई में पड़ना मुहावरे का अर्थ (Khatai Mei Padhna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।