खाली हाथ जाना मुहावरे का अर्थ (Khali Hath Jana Muhavare Ka Arth) असफल होना होता है। जब कोई व्यक्ति काफी प्रयासों के बाद किसी काम में असफल हो जाता है तो वहां पर हम खाली हाथ जाना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। इस ब्लाॅग में हम खाली हाथ जाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
खाली हाथ जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
खाली हाथ जाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Khali Hath Jana Muhavare Ka Arth) असफल होना होता है।
खाली हाथ जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
खाली हाथ जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः
- रोहन के दादाजी ने उसे घर से खाली हाथ नहीं जाने दिया।
- रीता की माताजी ने उसे असफल होने का मतलब बताया।
- टीचर ने कक्षा में सभी को खाली हाथ जाना मुहावरे का अर्थ बताया।
- सिखा की दोस्त ने उससे पार्टी के लिए कहा तो उसने कहा वह खाली हाथ ही जाना पसंद करेगी।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको खाली हाथ जाना का अर्थ (Khali Hath Jana Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।