कंधा डालना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
कंधा डालना मुहावरे का अर्थ

कंधा डालना मुहावरे का अर्थ (Kandha Daalna Muhavare Ka Arth) होता है निराश हो जाना, उदास होना, हताशा से पीड़ित होना या हार मानना, तो उसके लिए कंधा डालना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप कंधा डालना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

कंधा डालना मुहावरे का अर्थ क्या है?

कंधा डालना मुहावरे का अर्थ (Kandha Daalna Muhavare Ka Arth) होता है, निराश हो जाना, उदास होना, हताशा से पीड़ित होना या हार मानना।

कंधा डालना पर व्याख्या

इस मुहावरे में “कंधा डालना मुहावरे का अर्थ” है की राकेश और सुरेश की दोस्ती टूट जाने पर दोनों ने कंधा डाल दिया। 

कंधा डालना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

कंधा डालना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है : 

  • रात भर पढ़ने के बाद भी साक्षी के परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आए तो उसने कंधा डाल दिया। 
  • किरन ने पूरे साल UPSC की परीक्षा की तैयारी की, लेकिन परीक्षा रद्द होने के कारण उसे कंधा डालना पड़ा। 
  • राकेश और सुरेश की दोस्ती टूट जाने पर दोनों ने कंधा डाल दिया। 
  • रोहन सुमन से बात नहीं कर रहा इसलिए सुमन कंधा डाले हुई है। 

 संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
होंठ काटना मुहावरे का अर्थश्री गणेश करना मुहावरे का अर्थ
जेब ढीली होना मुहावरे का अर्थचेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ
कंठ भर आना मुहावरे का अर्थखुशी से झूम उठना मुहावरे का अर्थ
टेढ़ी खीर होना मुहावरे का अर्थखून सूखना मुहावरे का अर्थ
दृष्टि फेरना मुहावरे का अर्थ दम निकलना मुहावरे का अर्थ
मुट्ठी में करना मुहावरे का अर्थपेट मलना मुहावरे का अर्थ
अग्नि परीक्षा देना मुहावरे का अर्थदाल न गलना मुहावरे का अर्थ
ठाट बाट मुहावरे का अर्थखटाई में पड़ना मुहावरे का अर्थ
विवश होना मुहावरे का अर्थआकाश में उड़ना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि कंधा डालना मुहावरे का अर्थ (Kandha Daalna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*