कफन की कौड़ी न होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kafan ki kaudee na hona muhavare ka arth) ‘बहुत गरीब होना’ या ‘दरिद्र होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति बहुत निर्धन होने के कारण दयनीय अवस्था में जीवनयापन कर रहा होता है तब कफ़न की कौड़ी न होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘कफन की कौड़ी न होना मुहावरे का अर्थ’ (Kafan ki kaudee na hona muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कफन की कौड़ी न होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कफन की कौड़ी न होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kafan ki kaudee na hona muhavare ka arth) ‘बहुत गरीब होना’ या ‘दरिद्र होना’ होता है।
कफन की कौड़ी न होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कफन की कौड़ी न होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन के पास कफन की कौड़ी नहीं है लेकिन वह बात लाखों की करता है।
- जब सुनील शहर आया था तब उसके पास कफन की कौड़ी नहीं थी लेकिन उसने अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की।
- दुनिया में लाखों ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास कफन की कौड़ी नहीं है।
- राजेश के पास कफन की कौड़ी नहीं थी इसलिए जीवन में उसे बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, कफन की कौड़ी न होना मुहावरे का अर्थ (Kafan ki kaudee na hona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।